{"_id":"66f3b299d75ad7d82309e3f9","slug":"icsi-cseet-november-2024-registration-starts-you-can-apply-till-october-15-2024-09-25","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"ICSI CSEET 2024: आईसीएसआई सीएसईईटी नवंबर 2024 के लिए करें आवेदन, जल्द बंद होने वाली है पंजीकरण विंडो","category":{"title":"Education","title_hn":"शिक्षा","slug":"education"}}
ICSI CSEET 2024: आईसीएसआई सीएसईईटी नवंबर 2024 के लिए करें आवेदन, जल्द बंद होने वाली है पंजीकरण विंडो
एजुकेशन डेस्क, अमर उजाला
Published by: मेघा झा
Updated Wed, 25 Sep 2024 12:20 PM IST
सार
ICSI CSEET 2024: आईसीएसआई सीएसईईटी नवंबर 2024 के लिए पंजीकरण शुरू, 15 अक्तूबर तक कर सकेंगे आवेदन
विज्ञापन
ICSI CS Exam
- फोटो : अमर उजाला, ग्राफिक
विज्ञापन
विस्तार
ICSI CSEET 2024: इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया (ICSI) में कंपनी सेक्रेटरी एग्जीक्यूटिव एंट्रेंस टेस्ट (CSEET) नवंबर 2024 सत्र के लिए पंजीकरण प्रक्रिया चल रही है। योग्य उम्मीदवार ICSI CSEET 2024 नवंबर सत्र के लिए आधिकारिक वेबसाइट icsi.edu के माध्यम से आवेदन पत्र भर सकते हैं। बता दें कि आवेदन विंडो 15 अक्तूबर तक खुली रहेगी। पंजीकरण विंडो बंद होने से पहले परीक्षा में शामिल होने के लिए इच्छुक उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।
परीक्षा तिथि और आवेदन शुल्क
आईसीएसआई सीएसईईटी नवंबर 2024 परीक्षा 9 नवंबर को आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा 120 मिनट की अवधि के लिए रिमोट पोर्टर्ड मोड में आयोजित की जाएगी। आईसीएसआई सीएसईईटी नवंबर 2024 परीक्षा के लिए पंजीकरण करने के लिए उम्मीदवारों को 2,000 रुपये का आवेदन शुल्क जमा करना होगा।
परीक्षा तिथि और आवेदन शुल्क
आईसीएसआई सीएसईईटी नवंबर 2024 परीक्षा 9 नवंबर को आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा 120 मिनट की अवधि के लिए रिमोट पोर्टर्ड मोड में आयोजित की जाएगी। आईसीएसआई सीएसईईटी नवंबर 2024 परीक्षा के लिए पंजीकरण करने के लिए उम्मीदवारों को 2,000 रुपये का आवेदन शुल्क जमा करना होगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
आवश्यक दस्तावेज
अभ्यर्थी पंजीकरण प्रक्रिया के दौरान आवश्यक दस्तावेजों की सूची देख सकते हैं।- उम्मीदवार का फोटो
- उम्मीदवार के हस्ताक्षर
- जन्म तिथि प्रमाण पत्र (10वीं पास प्रमाण पत्र)
- पहचान प्रमाण (आधार कार्ड, पासपोर्ट, वोटर आईडी, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, राशन कार्ड)
- 10+2 उत्तीर्ण प्रमाणपत्र, अंकतालिका या प्रवेश पत्र, कक्षा 12वीं की परीक्षा के लिए हॉल टिकट ((यदि उपस्थित हो रहे हों)।
परीक्षा पैटर्न
CSEET परीक्षा में कुल 140 प्रश्नों वाले चार खंड होंगे। आधिकारिक सूचना के अनुसार,उम्मीदवारों को परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए प्रत्येक विषय में कुल 50% अंक और न्यूनतम 40% अंकप्राप्त करने होंगे। उम्मीदवार नीचे दी गई तालिका से विषयवार प्रश्नों की संख्या और अंक देख सकते हैं।| विषय | प्रश्नों की संख्या | अंक |
| व्यावसायिक संपर्क | 35 | 50 |
| कानूनी योग्यता और तार्किक तर्क | 35 | 50 |
| आर्थिक एवं व्यावसायिक वातावरण | 35 | 50 |
| समसामयिक मामले और मात्रात्मक योग्यता | 35 | 50 |
| कुल | 140 | 200 |