{"_id":"654de153f010af72d9067011","slug":"icsi-cseet-november-results-releasing-today-know-how-to-download-at-icsi-edu-2023-11-10","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"ICSI CSEET November Result 2023: आईसीएसआई सीएसईईटी नवंबर का रिजल्ट जारी, ऐसे करें चेक","category":{"title":"Education","title_hn":"शिक्षा","slug":"education"}}
ICSI CSEET November Result 2023: आईसीएसआई सीएसईईटी नवंबर का रिजल्ट जारी, ऐसे करें चेक
एजुकेशन डेस्क, अमर उजाला
Published by: सौरभ पांडेय
Updated Fri, 10 Nov 2023 02:50 PM IST
सार
ICSI CSEET November Result 2023: आईसीएसआई सीएसईईटी नवंबर परीक्षा का रिजल्ट आज यानी 10 नवंबर को जारी हो गया है। परीक्षा में शामिल उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे।
विज्ञापन
आईसीएसआई
- फोटो : Social media
विज्ञापन
विस्तार
ICSI CSEET November Result 2023: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएसआई) ने आज यानी 10 नवंबर, 2023 को कंपनी सचिव कार्यकारी प्रवेश परीक्षा (सीएसईईटी), नवंबर, 2023 सत्र का रिजल्ट जारी कर दिया है। परीक्षा में शामिल उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट icsi.edu पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
बता दें कि सीएस कार्यकारी प्रवेश परीक्षा (सीएसईईटी) 04 और 06 नवंबर, 2023 को देश भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
ICSI CSEET Result ऐसे करें डाउनलोड
-
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट icsi.edu पर जाएं।
-
परिणाम लॉगिन विंडो होम पेज पर प्रदर्शित होगी।
-
अब अपना क्रेडेंशियल दर्ज करें और सबमिट करें।
-
इसके बाद अपना सीएसईईटी परिणाम जांचें और डाउनलोड करें।