IIM Lucknow: आईआईएम लखनऊ ने हाइब्रिड एमबीए के लिए बढ़ाई आवेदन की समय सीमा, अब इस तारीख तक भर सकते हैं फॉर्म
MBA Admission: आईआईएम लखनऊ ने अपने हाइब्रिड एमबीए प्रोग्राम के लिए आवेदन की अंतिम तिथि आगे बढ़ा दी है। इच्छुक उम्मीदवार अब तय नई तारीख तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
विस्तार
IIM Lucknow MBA Admission: भारतीय प्रबंधन संस्थान लखनऊ (IIM Lucknow) ने अपने हाइब्रिड एमबीए प्रोग्राम के लिए आवेदन की अंतिम तिथि को 31 अगस्त तक बढ़ा दिया है। पात्र कार्यरत प्रोफेशनल्स आईआईएम लखनऊ की ऑफिशियल वेबसाइट iiml.ac.in पर जाकर इस मैनेजमेंट कोर्स के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
प्रोफेशनल्स के लिए मौका
आईआईएम लखनऊ के डीन (प्रोग्राम्स) संजय सिंह ने कहा कि यह हाइब्रिड एमबीए प्रोग्राम नौकरी, पढ़ाई और निजी जीवन के बीच सही संतुलन बनाने के लिए तैयार किया गया है। इसमें पढ़ाई की गुणवत्ता पर किसी तरह का असर नहीं पड़ेगा।
उन्होंने बताया कि यह एमबीए सिर्फ डिग्री तक सीमित नहीं है, बल्कि यह प्रोफेशनल्स को सीखने, नए विचार लाने और बेहतर लीडर बनने का अवसर देगा। इसका मकसद प्रतिभागियों को सक्षम बनाना है।
पात्रता मानदंड
आईआईएम लखनऊ के हाइब्रिड एमबीए प्रोग्राम के लिए वही उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जिनके पास स्नातक के बाद न्यूनतम तीन साल का पूर्णकालिक कार्य अनुभव हो। इसके अलावा स्नातक में कम से कम 50% अंक या समकक्ष सीजीपीए होना चाहिए और उम्मीदवार के पास वैध CAT, GMAT या GRE स्कोर होना ज़रूरी है। चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA), कंपनी सेक्रेटरी (CS), कॉस्ट एंड मैनेजमेंट अकाउंटेंट (ICWA) और विदेशी डिग्री समकक्ष रखने वाले भी आवेदन करने के पात्र हैं।
कैसे होगा चयन?
इस कोर्स में प्रवेश के लिए उम्मीदवारों को उनकी शैक्षणिक प्रोफ़ाइल, एंट्रेंस एग्जाम स्कोर और कार्य अनुभव के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। शॉर्टलिस्टेड उम्मीदवारों का अंतिम चयन ऑनलाइन इंटरव्यू के ज़रिए होगा। वहीं, देशभर के आईआईएम और अन्य प्रबंधन संस्थानों में प्रवेश के लिए CAT 2026 परीक्षा का आयोजन 30 नवंबर को आईआईएम कोझिकोड द्वारा किया जाएगा।
25 सितंबर से शुरू होंगी वर्चुअल-लाइव क्लासेस
आईआईएम लखनऊ के मिश्रित एमबीए कार्यक्रम की वर्चुअल-लाइव कक्षाएं 25 सितंबर से शुरू होंगी। इस प्रोग्राम में केस-आधारित पढ़ाई, सॉफ्टवेयर पर प्रैक्टिकल ट्रेनिंग, प्रोजेक्ट वर्क और ग्रुप डिस्कशन जैसी गतिविधियां शामिल होंगी, जिससे प्रतिभागियों को वास्तविक अनुभव मिलेगा।
कैसे करें आवेदन?
- सबसे पहले आईआईएम लखनऊ की आधिकारिक वेबसाइट iiml.ac.in पर जाएं।
- होमपेज पर दिए गए लिंक “Hybrid MBA Application” पर क्लिक करें।
- अब आपको New Registration करना होगा और अपनी बुनियादी जानकारी भरनी होगी।
- रजिस्ट्रेशन के बाद लॉगिन करके आवेदन फॉर्म को पूरा भरें।
- आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
- निर्धारित एप्लीकेशन फीस का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करें।
- अंत में फॉर्म सबमिट करें और उसका एक प्रिंटआउट अपने पास रखे लें।