सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Education ›   JEE Mains 2026: Correction Window Opens Tomorrow, Here's What You Can Edit in Your Application

JEE Mains Exam 2026: कल से करें जेईई मेन के आवेदन पत्र में संशोधन, इन विवरणों में कर सकते हैं बदलाव

एजुकेशन डेस्क, अमर उजाला Published by: शाहीन परवीन Updated Sun, 30 Nov 2025 12:39 PM IST
सार

JEE Mains Exam 2026: एनटीए कल जेईई मेन के आवेदन पत्र में सुधार के लिए आवेदन विंडो खोलेगा। यह सुविधा 1 से 2 दिसंबर तक पर उपलब्ध रहेगी।
 

विज्ञापन
JEE Mains 2026: Correction Window Opens Tomorrow, Here's What You Can Edit in Your Application
JEE Main 2026 Exam - फोटो : अमर उजाला ग्राफिक
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

JEE Mains Exam 2026 Registration: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) जेईई मेन्स 2026 के लिए करेक्शन विंडो खोलने जा रही है। उम्मीदवार अब अपने आवेदन पत्र में चयनित फील्ड्स को संशोधित कर सकेंगे। यह सुविधा 1 दिसंबर से 2 दिसंबर 2025 रात 11:50 बजे तक आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in

Trending Videos

 पर उपलब्ध रहेगी। 

सत्र 1 की परीक्षा 21 से 30 जनवरी 2026 के बीच आयोजित की जाएगी। हालांकि, आवेदन में अंक और पात्रता राज्य कोड से संबंधित विवरणों में कोई बदलाव नहीं किया जा सकेगा।
विज्ञापन
विज्ञापन

 

परीक्षा केंद्र और शहर बदलने का नियम

एनटीए उम्मीदवारों को जेईई मेन परीक्षा का शहर बदलने की अनुमति देता है। लेकिन ध्यान रहे कि आपका परीक्षा केंद्र आपके स्थायी या वर्तमान पते और सीट की उपलब्धता के आधार पर तय किया जाएगा। इसका मतलब है कि आप अपना पसंदीदा शहर चुन सकते हैं, लेकिन अंतिम केंद्र एनटीए तय करेगा।

अतिरिक्त पेपर और फीस

अगर आप एक से ज्यादा पेपर देना चाहते हैं, तो इसके लिए अतिरिक्त फीस देनी होगी। सामान्य श्रेणी के पुरुष उम्मीदवार जो सिर्फ एक पेपर (बीई/बीटेक या बीआर्क/बीप्लानिंग) के लिए आवेदन करते हैं, उन्हें 1,000 रुपये और महिला उम्मीदवारों को 800 रुपये देने होंगे। 

अगर आप विदेश में परीक्षा देना चाहते हैं तो यह फीस बढ़कर 5,000 रुपये (पुरुष) और 4,000 रुपये (महिला) हो जाती है। यदि आप दो पेपर (जैसे पेपर 1 और पेपर 2A/2B) देते हैं, तो सामान्य और ओबीसी श्रेणी के पुरुष उम्मीदवारों को 2,000 रुपये और महिलाओं को 1,600 रुपये जमा करने होंगे।

किन विवरणों में कर सकते हैं संशोधन?

 

श्रेणी विवरण
मोबाइल नंबर बदलने की अनुमति है
ईमेल पता (Email ID) बदलने की अनुमति है
स्थायी व वर्तमान पता परिवर्तन की अनुमति
आपातकालीन संपर्क विवरण बदल सकते हैं
उम्मीदवार की तस्वीर (Photo) अपलोड/बदल सकते हैं
हस्ताक्षर (Signature) बदलने की अनुमति
उम्मीदवार का नाम बदलने की अनुमति (केवल सही डॉक्यूमेंट होने पर)
पिता/माता का नाम संपादित कर सकते हैं
कक्षा 10वीं विवरण संशोधित कर सकते हैं
कक्षा 12वीं/समकक्ष विवरण बदलने की अनुमति
राज्य पात्रता कोड संपादन योग्य
परीक्षा शहर का चयन स्थायी/वर्तमान पते के आधार पर बदलने की अनुमति (NTA अंतिम निर्णय लेने के लिए बाध्य नहीं)
परीक्षा का माध्यम (Language) बदल सकते हैं
जन्म तिथि (DOB) सही दस्तावेज के आधार पर संशोधन संभव
लिंग (Gender) बदलाव की अनुमति
वर्ग (Category) बदलने की अनुमति
उप-श्रेणी (PwD/दिव्यांगजन) यदि UDID पोर्टल द्वारा सत्यापित नहीं है, तो परिवर्तन की अनुमति

ऐसे कर सकते हैं संशोधन

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर jeemain.nta.nic.in जाएं।
  • अब “JEE Main 2026 Correction” लिंक चुनें
  • होम पेज पर यह लिंक दिखाई देगा। उस पर क्लिक करें।
  • अपने रजिस्ट्रेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ और पासवर्ड/कैप्चा डालकर लॉगिन करें।
  • लॉगिन करने के बाद आपका आवेदन फॉर्म खुलेगा।
  • केवल उन फील्ड्स में बदलाव करें जो एनटीए ने अनुमति दी हैं।
  • अतिरिक्त पेपर या अन्य बदलाव (अगर आवश्यक हो)
  • अगर आप नया पेपर जोड़ रहे हैं, तो निर्धारित फीस का भुगतान करें।
  • सभी बदलाव सही हैं, यह चेक करें और फिर “Submit” बटन दबाएं।
विज्ञापन
विज्ञापन

सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें शिक्षा समाचार आदि से संबंधित ब्रेकिंग अपडेट।

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed