{"_id":"5ef4a1b70b2d33091b4cf22e","slug":"kerala-board-plus-two-result-2020-date-dhse-kerala-to-announce-class-12th-results-on-july-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kerala Board Plus Two Result 2020: बारहवीं कक्षा का रिजल्ट इस तारीख को होगा जारी","category":{"title":"Education","title_hn":"शिक्षा","slug":"education"}}
Kerala Board Plus Two Result 2020: बारहवीं कक्षा का रिजल्ट इस तारीख को होगा जारी
एजुकेशन डेस्क, अमर उजाला
Published by: ललित फुलारा
Updated Thu, 25 Jun 2020 07:03 PM IST
विज्ञापन
केरल बारहवीं कक्षा का रिजल्ट
- फोटो : PTI
विज्ञापन
Kerala Board Plus Two Result 2020: केरल में बारहवीं कक्षा का रिजल्ट जुलाई में जारी होगा। बारहवीं कक्षा का रिजल्ट बोर्ड की तरफ से दस जुलाई को जारी किया जाएगा। यह फैसला सूबे के शिक्षा मंत्री सी रविंद्रनाथ की अध्यक्षता में हुई बैठक के बाद लिया गया है। इस बात की जानकारी बोर्ड ने दी है। बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर दस जुलाई को बारहवीं कक्षा का रिजल्ट जारी किया जाएगा। केरल बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट keralaresults.nic.in है।
इसे भी पढ़ें-UP Board Result 2020: साइंस से 12वीं के बाद करें ये कोर्स, पूरी होगी बेहतरीन करियर की ख्वाहिश
विज्ञापन
विज्ञापन
विद्यार्थी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। इस बार करीब 8 लाख विद्यार्थियों ने डायरेक्टरेट ऑफ हायर सकेंडरी एजुकेशन, केरल प्लस टू की परीक्षाएं दी थी।केरल बोर्ड प्लस टू की परीक्षाएं 10 से 19 मार्च, 2020 के बीच आयोजित की गईं थीं। लॉकडाउन की वजह से स्थगित हुई शेष परीक्षाएं 27 से 30 मई के बीच आयोजित की गई थी। गौरतलब है कि इस साल कोरोना वायरस की वजह से बारहवीं कक्षा के रिजल्ट की घोषणा में देरी हो रही है। पिछले साल बारहवीं कक्षा का रिजल्ट 8 मई को जारी कर दिया गया था। वहीं, बोर्ड का कहना है कि दसवीं कक्षा का रिजल्ट 30 मई को जारी किया जाएगा।