{"_id":"5bcef2a2bdec226947534c05","slug":"kerala-plus-one-improvement-results-2018-declare-soon-know-how-to-download","type":"story","status":"publish","title_hn":"केरल डीएचएसई 2018 परीक्षा के परिणाम, यहां देख सकेंगे","category":{"title":"Education","title_hn":"शिक्षा","slug":"education"}}
केरल डीएचएसई 2018 परीक्षा के परिणाम, यहां देख सकेंगे
एजुकेशन डेस्क, अमर उजाला
Updated Tue, 23 Oct 2018 03:36 PM IST
विज्ञापन
result
- फोटो : amar ujala
विज्ञापन
केरल निदेशालय उच्च माध्यमिक शिक्षा या डीएचएसई के एक अधिकारी ने कहा कि केरल प्लस वन या कक्षा 11वीं के सुधार के परिणाम या तो 29 अक्टूबर या 30 अक्टूबर को जारी किए जाएंगे। निदेशालय के आधिकारिक ने पुष्टि की कि परिणाम 30 अक्टूबर से पहले घोषित किए जाएंगे। केरल डीएचएसई सुधार परीक्षा 4 अक्टूबर तक आयोजित की गई थी। प्लस वन सुधार परिणाम निदेशालय की आधिकारिक वेबसाइटों पर जारी किए जाएंगे।
- केरल डीएचएसई परिणाम आधिकारिक वेबसाइटों dhsekerala.gov.in और keralaresults.nic.in पर एक या उच्चतर माध्यमिक कक्षा 11वीं के परिणाम अपेक्षित हैं।
- अधिकारी ने कहा, "पेपर मूल्यांकन इस बुधवार तक पूरा हो जाएगा। फिर अंक बाद में सारणीबद्ध किए जाएंगे और उसके बाद परिणाम अपेक्षित होंगे।"
- केरल प्लस सुधार परीक्षा अगस्त महीने में राज्य प्रभावित गंभीर बाढ़ के कारण अक्टूबर में स्थगित कर दी गई थी।
- केरल डीएचएसई ने मई, 2018 के आखिरी सप्ताह में आधिकारिक वेबसाइटों पर केरल प्लस वन या उच्च माध्यमिक कक्षा 11 के परिणाम प्रकाशित किए थे।
- पिछले साल, प्लस वन सुधार के परिणाम सितंबर में प्रकाशित किए गए थे।
विज्ञापन
विज्ञापन