{"_id":"5ef988a3b47a662f172a5f6e","slug":"kerala-sslc-result-2020-to-be-declared-tomorrow-at-results-kerala-nic-in-here-s-list-of-websites-to-check-scores","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kerala SSLC Result 2020: 30 जून को जारी होगा केरल एसएसएलसी का रिजल्ट, इन वेबसाइट पर देखें परिणाम","category":{"title":"Education","title_hn":"शिक्षा","slug":"education"}}
Kerala SSLC Result 2020: 30 जून को जारी होगा केरल एसएसएलसी का रिजल्ट, इन वेबसाइट पर देखें परिणाम
एजुकेशन डेस्क, अमर उजाला
Published by: ललित फुलारा
Updated Mon, 29 Jun 2020 11:52 AM IST
विज्ञापन
केरल एसएसएलसी रिजल्ट 2020
विज्ञापन
Kerala SSLC Result 2020: केरल शिक्षा विभाग कल दसवीं कक्षा का रिजल्ट जारी करेगा। करीब चार लाख विद्यार्थियों का इंतजार खत्म करते हुए 30 जून को शिक्षा विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर दसवीं कक्षा का रिजल्ट जारी होगा। मीडिया रिपोर्ट्स में इस बात की जानकारी दी गई है। विद्यार्थी अपने रोल नंबर एवं पंजीकरण संख्या और जन्मतिथि का विवरण दर्ज करके बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट के जरिए नतीजे देख सकते हैं।
इसे भी पढ़ें-यूपी बोर्ड के छात्र बोर्ड से डाटा मिलने के बाद ही सीसीएसयू में प्रवेश के लिए कर पाएंगे रजिस्ट्रेशन
विज्ञापन
विज्ञापन
बता दें कि वैश्विक कोरोना महामारी की वजह से इस साल दसवीं कक्षा के परिणाम जारी करने में देरी हुई है। पिछले साल बोर्ड ने छह मई को ही दसवीं कक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया था। इस साल केरल एसएसएलसी परीक्षा 10 से 24 मार्च तक आयोजित होने वाली थी। लेकिन कोरोना वायरस के रोकथाम के लिए लगे लॉकडाउन के कारण कुछ पेपर स्थगित कर दिए गए थे। शेष परीक्षाएं 26 से 30 मई तक आयोजित की गई थीं। वहीं, बारहवीं कक्षा का रिजल्ट 10 जुलाई को जारी किया जाएगा। आठ लाख से ज्यादा विद्यार्थी बारहवीं के रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं। विद्यार्थी नीचे दिए जा रहे वेबसाइटों के जरिए अपना रिजल्ट देख सकते हैं।
इन वेबसाइट के जरिए देखें अपना रिजल्ट
- keralapareeksahabhavan.in
- sslcexam.kerala.gov.in
- results.kite.kerala.gov.in
- results.kerala.nic.in
- prd.kerala.gov.in