Kerala SSLC Result 2022: केरल 10वीं और 12वीं के रिजल्ट को लेकर आया यह अपडेट, यहां से कर सकेंगे चेक
Kerala SSLC Result Check at keralaresults.nic.in : एक बार घोषित होने के बाद, छात्र आधिकारिक वेबसाइट- keralaresults.nic.in पर एसएसएलसी, एचएसई परीक्षा परिणाम देख सकते हैं।
विस्तार
Kerala Board Result 2022: उच्च माध्यमिक शिक्षा विभाग (DHSE) केरल की ओर से केरल सेकेंडरी स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट (SSLC) यानी कक्षा 10वीं की परीक्षा, हायर सेकेंडरी परीक्षा (HSE) यानी कक्षा 12वीं और व्यावसायिक उच्च माध्यमिक परीक्षा (VHSE) के परिणाम जल्द घोषित किए जाएंगे। जानकारी के अनुसार, SSLC यानी कक्षा 10वीं परिणाम जल्द जारी होगा। जबकि केरल HSE यानी कक्षा 12वीं का परिणाम 15 से 20 जून तक घोषित कर दिया जाएगा।
हालांकि, मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, एसएसएलसी परीक्षा परिणाम 2022 की घोषणा 10 जून को की जाएगी। लेकिन बोर्ड के अधिकारी ने दावा किया है कि केरल एसएसएलसी कक्षा 10वीं का परीक्षा परिणाम 15 जून को घोषित किया जाएगा। एक बार घोषित होने के बाद, छात्र आधिकारिक वेबसाइट- keralaresults.nic.in पर एसएसएलसी, एचएसई परीक्षा परिणाम देख सकते हैं।
साढ़े आठ लाख छात्रों को है इंतजार
हाल ही में केरल के शिक्षा मंत्री वी शिवनकुट्टी ने पहले घोषणा की थी कि एसएसएलसी परिणाम 15 जून तक और प्लस 2 यानी 12वीं का परिणाम 20 जून तक घोषित किया जाएगा। इस साल 31 मार्च से 29 अप्रैल, 2022 के बीच आयोजित एसएसएलसी परीक्षा के लिए कुल 4.26 लाख छात्र उपस्थित हुए। जबकि डीएचएसई प्लस 2 यानी 12वीं की परीक्षा 30 मार्च से 22 अप्रैल तक आयोजित की गई थी, और कुल चार लाख छात्रों ने उच्च माध्यमिक परीक्षा (एचएसई 2022) दी थी।
इन वेबसाइट पर देख सकेंगे बोर्ड रिजल्ट
- रिजल्ट घोषित होने के बाद, छात्र आधिकारिक वेबसाइट- keralaresults.nic.in, dhsekerala.gov.in पर SSLC, प्लस 2 परीक्षा परिणाम देख सकते हैं।
- रोल नंबर और जन्म तिथि का उपयोग करके लॉगिन करें।
- अब यहां एसएसएलसी, एचएसई परिणाम का चयन करें।
- एसएसएलसी, डीएचएसई प्लस 2 परीक्षा परिणाम स्क्रीन पर दिखाई देंगे।
- रिजल्ट डाउनलोड करें और आगे के संदर्भों के लिए एक प्रिंट आउट लें।
यूपी बोर्ड रिजल्ट संबंधी और अन्य लेटेस्ट खबरें पढ़ने के लिए वेबसाइट Amarujala.Com विजिट करें।