SWAYAM: घर बैठे फिजिक्स सीखने का मौका, 12वीं के छात्रों के लिए NCERT ने स्वयं पोर्टल पर शुरू किए मुफ्त कोर्स
NCERT: एनसीईआरटी ने कक्षा 12 के छात्रों के लिए SWAYAM प्लेटफॉर्म पर मुफ्त ऑनलाइन फिजिक्स कोर्स शुरू किए हैं। इनमें वीडियो लेसन, एनिमेशन, असाइनमेंट और टेस्ट शामिल हैं ताकि छात्र अपनी तैयारी को मजबूत कर सकें।
विस्तार
राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (NCERT) ने कक्षा 12 के छात्रों के लिए निःशुल्क ऑनलाइन फिजिक्स कोर्सेस की शुरुआत की है। ये कोर्स सरकार के SWAYAM प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध हैं और Massive Open Online Courses (MOOCs) के रूप में तैयार किए गए हैं। इनका उद्देश्य छात्रों की वैचारिक समझ को मजबूत करना और गुणवत्तापूर्ण अध्ययन सामग्री तक व्यापक पहुंच सुनिश्चित करना है।
भौतिकी के सभी प्रमुख टॉपिक शामिल
इन कोर्सों में कक्षा 12 फिजिक्स के सभी प्रमुख विषय शामिल हैं। पहले चरण में छात्रों को इलेक्ट्रोस्टैटिक्स, करंट इलेक्ट्रिसिटी, मैग्नेटिक इफेक्ट्स ऑफ करंट एंड मैग्नेटिज्म, इलेक्ट्रोमैग्नेटिक इंडक्शन एंड अल्टरनेटिंग करंट, और इलेक्ट्रोमैग्नेटिक वेव्स जैसे अध्यायों पर ध्यान केंद्रित कराया जाएगा। इन मॉड्यूल्स में छात्र इलेक्ट्रिक चार्ज, फील्ड्स और पोटेंशियल, चलती हुई चार्जेज से बनने वाले मैग्नेटिक फील्ड्स, रेजिस्टर्स, कैपेसिटर्स और इंडक्टर्स के व्यवहार को समझेंगे। कोर्स में डायरेक्ट और अल्टरनेटिंग करंट की अवधारणाओं के साथ यह भी बताया गया है कि इलेक्ट्रोमैग्नेटिक वेव्स आधुनिक तकनीक में कैसे भूमिका निभाती हैं।
कोर्स का दूसरा भाग
कोर्स के दूसरे भाग में कुल 43 मॉड्यूल्स और पांच यूनिट्स शामिल हैं -
रे ऑप्टिक्स और वेव ऑप्टिक्स, रेडिएशन और मैटर का द्वैत स्वभाव, एटम्स और न्यूक्लियस, सेमीकंडक्टर्स और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेस तथा कम्युनिकेशन सिस्टम्स। इन यूनिट्स के जरिए छात्र इंटरफेरेंस, डिफ्रैक्शन, क्वांटम बिहेवियर और इलेक्ट्रॉनिक्स व कम्युनिकेशन के मूल सिद्धांतों को समझ सकेंगे।
एनसीईआरटी के अनुसार, इस पहल का उद्देश्य छात्रों में वैज्ञानिक सोच को गहराई से विकसित करना है। इन कोर्सों में लेक्चर वीडियो, ई-टेक्स्ट, प्रॉब्लम सॉल्विंग गाइडेंस, एनिमेशन, प्रैक्टिस प्रश्न, असाइनमेंट और टेस्ट जैसी सुविधाएं दी गई हैं ताकि छात्र अपनी प्रगति को ट्रैक कर सकें।
डिजिटल गैप को कम करना उद्देश्य
एनसीईआरटी स्कूल स्तर पर कक्षा 9 से 12 तक के MOOCs विकसित करने वाला राष्ट्रीय समन्वयक (National Coordinator) है। सभी SWAYAM कोर्स चार घटकों पर आधारित हैं -
- वीडियो लेसन
- डाउनलोड करने योग्य अध्ययन सामग्री
- स्व-मूल्यांकन उपकरण (Self-Assessment Tools)
- ऑनलाइन डिस्कशन फोरम
इस पहल का उद्देश्य डिजिटल गैप को कम करना और उन छात्रों की मदद करना है जिन्हें नियमित कक्षाओं या विशेषज्ञ मार्गदर्शन तक सीमित पहुंच है।
मुफ्त में करा सकते हैं नामांकन
कोर्स में नामांकन पूरी तरह निःशुल्क है। छात्र SWAYAM पोर्टल या मोबाइल ऐप पर रजिस्ट्रेशन करके इन फिजिक्स कोर्सों में शामिल हो सकते हैं। कोर्स पूरा करने और अंतिम मूल्यांकन पास करने पर प्रमाणपत्र (Certificate) भी दिया जाएगा। छात्र एनसीईआरटी के फिजिक्स कोर्स को देखने के लिए SWAYAM पोर्टल पर जा सकते हैं।