NEET SS 2025 Postponed: नीट एसएस परीक्षा हुई स्थगित; नवंबर नहीं, अब दिसंबर में होगा आयोजन, नोट करें नई तिथियां
NEET SS Postponed: राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान परीक्षा बोर्ड (NBEMS) ने नवंबर में होने वाली नीट-एसएस परीक्षा को स्थगित कर दिया है। इसके साथ ही बोर्ड ने परीक्षा की नई तिथियां भी बताई है। नोटिस के मुताबिक, परीक्षा अब दिसंबर महीने में आयोजित की जाएगी।

विस्तार
NEET SS 2025 Exam Postponed: राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान परीक्षा बोर्ड (NBEMS) ने राष्ट्रीय पात्रता-सह-प्रवेश परीक्षा सुपर स्पेशियलिटी (NEET SS 2025) परीक्षा को स्थगित कर दिया है। संशोधित कार्यक्रम के अनुसार, नीट-एसएस परीक्षा अब दिसंबर महीने में आयोजित की जाएगी। परीक्षा अब 27 और 28 दिसंबर को आयोजित की जाएगी।

आधिकारिक नोटिस के मुताबिक, "नीट-एसएस 2025, जो पहले 7 और 8 नवंबर 2025 को आयोजित होने वाली थी, अब 27 और 28 दिसंबर 2025 को आयोजित की जाएगी। इसे एनएमसी और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय से मंजूरी मिल गई है।"
दो पालियों में होगी परीक्षा
अगस्त में प्रकाशित अस्थायी एनबीईएमएस परीक्षा कैलेंडर के अनुसार, नीट एसएस 2025 परीक्षा 7 और 8 नवंबर को आयोजित होने वाली थी। लेकिन अब संशोधन के बाद इस परीक्षा का आयोजन 27 और 28 दिसंबर 2025 को किया जाएगा। परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी, पहली पाली सुबह 9 बजे से 11.30 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 2 बजे से शाम 4.30 बजे तक।
इसके अतिरिक्त, राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (एनएमसी) ने मेडिकल कॉलेजों के लिए NEET SS 2024 के प्रवेश विवरण प्रस्तुत करने की समय सीमा बढ़ा दी थी। डॉक्टरेट ऑफ मेडिसिन (डीएम) और मास्टर ऑफ सर्जरी (एमसीएच) सुपर स्पेशियलिटी पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए नीट एसएस परीक्षा आयोजित की जाती है।