सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Education ›   Over 3500 Apply for DU VC Internship, 2280 Clear Group Discussion Stage

DU: डीयू वीसी इंटर्नशिप स्कीम के लिए 2280 छात्र शॉर्टलिस्ट, ग्रुप डिस्कशन समाप्त; 3500 से अधिक आए थे आवेदन

अमर उजाला ब्यूरो Published by: शाहीन परवीन Updated Thu, 16 Oct 2025 10:37 AM IST
विज्ञापन
सार

DU VC Internship: दिल्ली विश्वविद्यालय की वीसी इंटर्नशिप स्कीम में इस साल छात्रों की बढ़ती रुचि देखी गई है। 3500 से अधिक आवेदनों में से 2280 छात्रों को शॉर्टलिस्ट किया गया है और उनका ग्रुप डिस्कशन सफलतापूर्वक पूरा हो गया है।

Over 3500 Apply for DU VC Internship, 2280 Clear Group Discussion Stage
DU Vice Chancellor - फोटो : file photo
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

Delhi University: दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) की वाइस चांसलर (VC) इंटर्नशिप स्कीम पार्ट टाइम 2025-26 के लिए 2280 छात्रों को शॉर्टलिस्ट किया गया है। विश्वविद्यालय के डीन स्टूडेंट्स वेलफेयर (डीएसडब्ल्यू) प्रो. रंजन कुमार त्रिपाठी ने बताया कि इस बार 3500 से अधिक आवेदन प्राप्त हुए थे। इसमें 2280 छात्रों को शॉर्टलिस्ट किया गया है।

Trending Videos

15 अक्तूबर को ग्रुप डिस्कशन हुआ समाप्त

आवेदकों को 13 से 15 अक्तूबर तक ग्रुप डिस्कशन के लिए बुलाया गया था। यह प्रक्रिया अब पूरी हो गई है। आगामी दिनों में चयनित उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी जाएगी। चयन के बाद वीसी इंटर्नशिप के लिए छात्रों को डीयू के 55 से अधिक विभिन्न कार्यालयों में नियुक्त किया जाएगा। डीयू ने वर्ष 2022-23 में इस स्कीम की शुरुआत की थी। इसका उद्देश्य डीएसडब्ल्यू कार्यालय के माध्यम से विश्वविद्यालय में स्नातक और स्नातकोत्तर छात्रों को इंटर्नशिप के अवसर प्रदान करना है।

उन्होंने बताया कि इससे छात्रों को विश्वविद्यालय प्रणाली के विभिन्न क्षेत्रों और सामान्य रूप से सरकारी व्यवस्थाओं में आधिकारिक कामकाज को समझने में मदद मिलती है। डीएसडब्ल्यू कार्यालय दो प्रकार की इंटर्नशिप प्रदान करता है। शैक्षणिक सत्र के दौरान छह महीने के लिए वीसी इंटर्नशिप स्कीम पार्ट टाइम और गर्मी की छुट्टियों के दौरान दो महीने के लिए फुल टाइम ग्रीष्मकालीन इंटर्नशिप उपलब्ध कराता है।

विज्ञापन
विज्ञापन

प्रति सप्ताह 8-10 घंटे करना पड़ता है काम

प्रति सप्ताह पार्ट टाइम इंटर्नशिप के दौरान प्रति सप्ताह 8-10 घंटे काम करना पड़ता है। इसके लिए चयनित छात्र को 5775 रुपये प्रति माह का वजीफा मिलता है। जबकि ग्रीष्मकालीन इंटर्नशिप के लिए प्रति सप्ताह 20 घंटे कार्य करना होता है। इसके लिए 11 हजार रुपये प्रति माह का वजीफा मिलता है।

विज्ञापन
विज्ञापन

सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें शिक्षा समाचार आदि से संबंधित ब्रेकिंग अपडेट।

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed