PhD Admission: डीटीयू में पीएचडी दाखिला प्रक्रिया शुरू, पढ़ें कब और कहां करना होगा आवेदन
PhD Admission: दिल्ली में रहकर उच्च शिक्षा प्राप्त करने की योजना में जुटे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। दिल्ली प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय यानी डीटीयू (DTU) में पीएचडी की दाखिला प्रक्रिया शुक्रवार, पांच मई से शुरू हो चुकी है।
विस्तार
DTU PhD Admissions Begins: दिल्ली में रहकर उच्च शिक्षा प्राप्त करने की योजना में जुटे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। दिल्ली प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय यानी डीटीयू (DTU) में पीएचडी की दाखिला प्रक्रिया शुक्रवार, पांच मई से शुरू हो चुकी है।
इसमें अभ्यर्थी नौ जून तक डीटीयू की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर 16 विभागों के 24 डिसिप्लिन में saarthi.dtu.ac.in/admission2023 लिंक पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदनों की स्क्रीनिंग कर इंटरव्यू के माध्यम से अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा। पंजीकरण के दौरान किसी प्रकार की समस्या होने पर आवेदक phdcoordinator@dtu.ac.in पर ई-मेल कर सकते हैं।
शोर्ध कार्य के लिए शानदार वातावरण : आतिशी
दाखिला प्रक्रिया की घोषणा करते हुए शिक्षा मंत्री आतिशी ने कहा कि दिल्ली सरकार हमेशा अपने उच्च शिक्षा संस्थानों में रिसर्च को बढ़ावा देने को प्राथमिकता देती है। इस दिशा में दिल्ली प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय यानी दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी में 21वीं सदी के पीएचडी कोर्सेज के माध्यम से सरकार रिसर्च और इनोवेशन को बढ़ावा दे रही है।
पीएचडी कोर्सेज में दाखिला लेने वाले अभ्यर्थी किसी भी देश के टॉप अकेडेमिक्स माइंडसेट में शामिल होते है। आतिशी ने कहा कि इनके रिसर्च ही शिक्षा और टेक्नोलॉजी की दशा-दिशा तय करते है। ऐसे में सरकार अपने संस्थानों में इन्हें बेहतरीन रिसर्च सुविधाएं मुहैया करवाकर रिसर्च के लिए शानदार वातावरण प्रदान करेगी।