PPC 2026: पीएम ने परीक्षा पे चर्चा कर्यक्रम में पूरे देश के छात्रों से किया संवाद, भागीदारी 67 करोड़ से ज्यादा
Pariksha Pe Charcha 2026: परीक्षा पे चर्चा 2026 में प्रधानमंत्री मोदी ने देशभर के छात्रों से सीधे संवाद किया। कार्यक्रम दिल्ली, कोयंबटूर, रायपुर, देव मोगरा और गुवाहाटी में आयोजित हुआ। इसमें छात्रों ने परीक्षा और शिक्षा से जुड़े अपने विचार साझा किए और कुल 67 करोड़ से ज्यादा छात्रों ने हिस्सा लिया।
विस्तार
PPC 2026: परीक्षा पे चर्चा 2026 कार्यक्रम के सफर में एक निर्णायक मोड़ साबित हुआ, क्योंकि इस साल की बातचीत सही मायने में अखिल भारतीय स्तर पर फैल गई। वर्ष 2026 इस कार्यक्रम की यात्रा में एक महत्वपूर्ण पड़ाव साबित हुआ, क्योंकि इस बार संवाद वास्तव में पूरे भारत में गूंजता नजर आया।
दिल्ली के साथ-साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोयंबटूर (तमिलनाडु), रायपुर (छत्तीसगढ़), देव मोगरा (गुजरात) और गुवाहाटी (असम) में भी विद्यार्थियों से सीधे संवाद किया। इससे भारत के पूर्व, पश्चिम, उत्तर, दक्षिण और हृदयस्थल - सभी की आवाजे एक ही मंच पर एक साथ जुड़ सकीं।
PPC के इस संस्करण में 4.5 करोड़ से अधिक पंजीकृत प्रतिभागी शामिल हुए, जबकि 2.26 करोड़ से अधिक लोगों ने इससे जुड़ी विभिन्न गतिविधियों में सक्रिय भागीदारी की। इस प्रकार, इस वर्ष कुल सहभागिता 6.76 करोड़ से भी अधिक दर्ज की गई।
शिक्षा और संवाद में नया कीर्तिमान
परीक्षा पे चर्चा का 8वां संस्करण 10 फरवरी 2025 को प्रसारित किया गया। यह संवाद नई दिल्ली के सुंदर नर्सरी में एक अभिनव नए प्रारूप में आयोजित किया गया, जिसमें प्रत्येक राज्य और केंद्र शासित प्रदेश के 36 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया, जो सरकारी स्कूलों, केंद्रीय विद्यालयों, सैनिक स्कूलों, एकलव्य मॉडल आवासीय स्कूलों, सीबीएसई स्कूलों और नवोदय विद्यालयों का प्रतिनिधित्व कर रहे थे।
प्रेरणा के पूर्व छात्र और कला उत्सव एवं वीर गाथा के विजेता भी इसमें शामिल हुए। इस संस्करण में खेल एवं अनुशासन, मानसिक स्वास्थ्य, पोषण, प्रौद्योगिकी एवं वित्त तथा रचनात्मकता एवं सकारात्मकता जैसे विषयों पर सात अलग-अलग एपिसोड प्रस्तुत किए गए, जिनमें प्रसिद्ध हस्तियों के प्रेरणादायक विचार प्रस्तुत किए गए।
2025 में, परीक्षा पे चर्चा ने एक उल्लेखनीय गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया, जिसमें 245 से अधिक देशों के छात्रों, 153 देशों के शिक्षकों और 149 देशों के अभिभावकों ने भाग लिया।
परीक्षा पे चर्चा छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों को परीक्षाओं, तनाव को संभालने और जीवन के कौशल सीखने के लिए एक मंच देता है। शिक्षा मंत्रालय के अनुसार, यह पहल अब एक जन आंदोलन बन चुकी है। इसका मकसद छात्रों को आत्मविश्वास, सकारात्मक सोच और रचनात्मक नजरिए के साथ परीक्षाओं का सामना करने के लिए प्रोत्साहित करना है।
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें शिक्षा समाचार आदि से संबंधित ब्रेकिंग अपडेट।