सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Education ›   Republic Day Parade: How Tableaux Are Selected Through a Structured and Expert-Led Evaluation Process

Republic Day Parade: कर्तव्य पथ पर कौन सी झांकी प्रस्तुति देगी यह कौन तय करता है? जानें कैसे होता है चयन

एजुकेशन डेस्क, अमर उजाला Published by: आकाश कुमार Updated Mon, 26 Jan 2026 12:23 PM IST
विज्ञापन
सार

Republic Day 2026: गणतंत्र दिवस परेड की झांकियां एक तय और पारदर्शी प्रक्रिया से चुनी जाती हैं। विशेषज्ञ समिति विषय, डिजाइन और दृश्य प्रभाव के आधार पर राज्यों व विभागों के प्रस्तावों का चरणबद्ध मूल्यांकन करती है, ताकि झांकियों में भारत की विविधता और संस्कृति का संतुलित प्रदर्शन हो सके।
 

Republic Day Parade: How Tableaux Are Selected Through a Structured and Expert-Led Evaluation Process
गणतंत्र दिवस परेड में सीआरपीएफ की महिला जवानों की प्रस्तुति - फोटो : Snapshot (YT- Narendra Modi)
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

Republic Day 2026: हर वर्ष 26 जनवरी के अवसर पर दिल्ली स्थित कर्तव्य पथ पर आयोजित होने वाली गणतंत्र दिवस परेड में देश की सैन्य शक्ति, सांस्कृतिक विविधता और राष्ट्रीय एकता का भव्य प्रदर्शन देखने को मिलता है। परेड का एक महत्वपूर्ण आकर्षण विभिन्न राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों और केंद्रीय मंत्रालयों द्वारा प्रस्तुत की जाने वाली झांकियां होती हैं, जो भारत की समृद्ध परंपराओं, उपलब्धियों और सामाजिक विषयों को रेखांकित करती हैं।

Trending Videos


क्या आपने कभी सोचा है कि परेड में शामिल होने वाली इन झांकियों का चयन कैसे होता है, कौन तय करता है कि कौन सी झांकी गणतंत्र दिवस पर प्रस्तुत होगी और कौन सी नहीं? आइए जानते हैं कि इसकी प्रक्रिया क्या होती है...

विज्ञापन
विज्ञापन

कौन करता है झांकियों का चयन?

गणतंत्र दिवस परेड की झांकियों का चयन एक निर्धारित और सुव्यवस्थित प्रक्रिया के तहत किया जाता है। इस पूरी प्रक्रिया का समन्वय रक्षा मंत्रालय द्वारा किया जाता है। मंत्रालय हर वर्ष राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों और केंद्रीय मंत्रालयों से झांकियों के लिए प्रस्ताव आमंत्रित करता है। ये प्रस्ताव निर्धारित थीम और दिशा-निर्देशों के अनुरूप होते हैं। इस वर्ष की थीम थीम 'स्वावलम्बन का मंत्र- वंदे मातरम्’ और ‘समृद्धि का मंत्र – आत्मनिर्भर भारत’ है।

समिति करती है मूल्यांकन

प्रस्तावों की समीक्षा के लिए एक विशेषज्ञ समिति गठित की जाती है, जिसमें कला, संस्कृति, चित्रकला, मूर्तिकला, संगीत, वास्तुकला और डिजाइन जैसे क्षेत्रों के अनुभवी विशेषज्ञ शामिल होते हैं। यह समिति झांकियों का मूल्यांकन उनके विषय, प्रस्तुति, दृश्य प्रभाव, सांस्कृतिक अभिव्यक्ति और समग्र सौंदर्यबोध के आधार पर करती है।

कई चरणों की होती है चयन प्रक्रिया

चयन प्रक्रिया कई चरणों में पूरी होती है। प्रारंभिक चरण में प्रस्तुत किए गए स्केच और अवधारणा को परखा जाता है। इसके बाद शॉर्टलिस्ट की गई झांकियों से विस्तृत डिजाइन और त्रि-आयामी (3D) मॉडल प्रस्तुत करने को कहा जाता है। प्रत्येक चरण में समिति सुझाव देती है, जिनके आधार पर डिजाइन में आवश्यक सुधार किए जाते हैं। अंतिम चयन इन्हीं मानकों और समीक्षा के बाद किया जाता है।

परेड के लिए चयनित झांकियों को आवश्यक तकनीकी और लॉजिस्टिक सहायता भी उपलब्ध कराई जाती है। रक्षा मंत्रालय की ओर से झांकी के लिए ट्रैक्टर और ट्रेलर प्रदान किए जाते हैं। यदि कोई राज्य या विभाग किसी वैकल्पिक वाहन का उपयोग करना चाहता है, तो वह भी निर्धारित तकनीकी मानकों और अनुमति प्रक्रिया के तहत किया जाता है।

विज्ञापन
विज्ञापन

सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें शिक्षा समाचार आदि से संबंधित ब्रेकिंग अपडेट।

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed