सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Education ›   Career Plus ›   Rozgar Mela 18th Edition: 61,000 Youths Get Jobs Across India, 447 Appointment Letters Given in Bihar

रोजगार मेला: बिहार के 447 युवाओं को मिले नियुक्ति पत्र, मंत्री ललन सिंह बोले- 'विकास को मिलेगी नई गति'

एजुकेशन डेस्क, अमर उजाला Published by: आकाश कुमार Updated Sat, 24 Jan 2026 07:47 PM IST
विज्ञापन
सार

Rozgar Mela 18th Edition: 18वें रोजगार मेला के तहत देशभर में 61,000 युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए गए, जिनमें 447 बिहार से हैं। केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह ने कहा कि यह पहल आत्मनिर्भर भारत और रोजगार सृजन को मजबूत करेगी।
 

Rozgar Mela 18th Edition: 61,000 Youths Get Jobs Across India, 447 Appointment Letters Given in Bihar
राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह, केंद्रीय मंत्री - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

18th Rozgar Mela: केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह ने शनिवार को कहा कि रोजगार मेले के तहत युवाओं को दी जा रही सरकारी नौकरियां देश को आत्मनिर्भर बनाने और विकास को आगे बढ़ाने में अहम भूमिका निभाएंगी। राजीव रंजन सिंह ऊर्जा ऑडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए रोजगार मेला के 18वें संस्करण का उद्घाटन किया।

Trending Videos


यह कार्यक्रम देशभर के 45 स्थानों पर एक साथ आयोजित किया गया, जिनमें पटना भी शामिल था। इस दौरान कुल 61,000 युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए गए। इनमें से 447 युवाओं को बिहार से नियुक्ति पत्र मिले।

विज्ञापन
विज्ञापन

मंत्री ललन सिंह ने कही ये बात

केंद्रीय मंत्री, जिन्हें ललन सिंह के नाम से भी जाना जाता है, ने कहा, 'यहां मौजूद युवाओं के चेहरों पर खुशी देखकर मुझे बहुत संतोष हो रहा है। इससे साफ दिखता है कि प्रधानमंत्री मोदी का आत्मनिर्भर और विकसित भारत बनाने का संकल्प जमीन पर उतर रहा है।'

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार स्टार्टअप इंडिया जैसी कई रोजगार से जुड़ी योजनाएं चला रही है, जिससे रोजगार सृजन की एक पूरी श्रृंखला तैयार होगी। मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार स्टार्टअप और एमएसएमई को ऋण और वित्तीय सहायता सहित कई सुविधाएं दे रही है। प्रधानमंत्री का मानना है कि सशक्त युवा ही एक मजबूत राष्ट्र की नींव होते हैं।

क्या बोले रंगरूट

एआईआईएमएस पटना में नर्सिंग ऑफिसर के पद पर नियुक्ति पत्र पाने वाली रूबी कुमारी चौधरी ने कहा, 'कैबिनेट मंत्री से नियुक्ति पत्र मिलना मेरे लिए किसी सपने से कम नहीं है। अपने व्यस्त कार्यक्रम के बावजूद प्रधानमंत्री मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हम सभी को प्रेरित किया।'

वहीं, ग्रुप-डी सीआईएसएफ कांस्टेबल के रूप में नियुक्त हुए मास्टर हर्ष राज ने कहा, 'सरकार की यह पहल रोजगार देने और नई भर्तियां निकालने में मदद करेगी। इससे हमें देश की सेवा करने का मौका मिलेगा। यह हमारे लिए बहुत खुशी का पल है।'

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Education News in Hindi related to careers and job vacancy news, exam results, exams notifications in Hindi etc. Stay updated with us for all breaking news from Education and more Hindi News.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed