परिवार की मौत का बदला ही नहीं देश की रक्षा भी बना मकसद; सीरियल ‘नागिन 7’ में आएंगे बड़े ट्विस्ट
Naagin 7 Story Update: सीरियल ‘नागिन 7’ ने कुछ ही हफ्तों में टीआरपी लिस्ट में अपने लिए जगह बना ली है। यह सीरियल दर्शकों को पसंद आ रहा है। आने वाले एपिसोड में सीरियल में क्या-क्या होगा, जानिए?
विस्तार
हाल ही में सीरियल ‘नागिन 7’ शुरू हुआ है। सीरियल में प्रियंका चाहर चौधरी लीड रोल में हैं। जल्द ही आम लड़की पूर्वी नागिन बनकर अपने परिवार की मौत का बदला लेगी। साथ ही सीरियल में वह देश की रक्षा भी करेगी। जानिए, सीरियल के आने वाले एपिसोड में आगे और क्या होगा?
पूर्वी नागिन बनकर लेगी अपनों की मौत का बदला
नाग मणि पान के लिए कुछ लोगों ने मिलकर पूर्वी के परिवार को मार डाला। अब वह अपना नागिन का रूप पहचान चुकी है। उसका एक ही मकसद रह गया है, अपने परिवार की मौत का बदला। उसे हत्यारों के घर में एंट्री ली है। वह एक-एक करके उन लोगों को मारेगी, जो उसके परिवार की मौत के जिम्मेदार हैं। साथ ही यही लोग देश को नुकसान भी पहुंचाने वाले हैं। ऐसे में पूर्वी नागिन बनकर, सभी बुरे लोगों का खात्मा करेगी।
Kal Dekhiye Naagin mein!!!#PriyankaChaharChoudhary #NamikPaul #EishaSingh #AryaVi #PriMik #AliceKaushik #Naagin #Naagin7 🐍 pic.twitter.com/oujul3GClu
— Naagin 7 - Colors TV (@Naagin_7_Colors) January 24, 2026
टीआरपी लिस्ट में टॉप 5 में शामिल हुआ 'नागिन 7'
दूसरे हफ्ते की टीआरपी रेटिंग में सीरियल ‘नागिन 7’ को तीसरा स्थान मिला है। इसकी टीआरपी रेटिंग 1.9 रही है। जबकि पहले हफ्ते की टीआरपी लिस्ट में यह दूसरे स्थान पर था और इसकी रेटिंग 2.1 थी। इस बार इस सीरियल की पॉपुलैरिटी में गिरावट नजर आई है।