‘अनुपमा’ और ‘तुलसी’ में से किसे मिले अव्वल नंबर, ‘नागिन’ रह गई पीछे; जानें साल के दूसरे हफ्ते की टीआरपी रेटिंग
Week 2 TRP : साल 2026 के दूसरे हफ्ते की टीवी सीरियल की रेटिंग, टीआरपी लिस्ट सामने आ चुकी है। इस बार सीरियल ‘अनुपमा’ ने अपना दमखम दिखाया है। जानिए, कौन टीआरपी लिस्ट में अव्वल रहा है?
विस्तार
नए साल की शुरुआत हुए 22 दिन हो चुके हैं। इस साल के दूसरे हफ्ते की टीआरपी रेटिंग अब सामने है। जानिए, इस बार किसने टीआरपी लिस्ट में बाजी मारी है। कौन का सीरियल इस लिस्ट में टॉप पर है? कौन किससे पीछे रह गया है।
तुलसी के सिर पर सजा ताज
दूसरे हफ्ते की टीआरपी लिस्ट में टॉप पर सीरियल ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ रहा। इसकी टीआरपी 2.3 की रही है। पहले हफ्ते की टीआरपी लिस्ट में भी इसकी टीआरपी इतनी ही थी। इस सीरियल में तुलसी के लीड रोल में स्मृति ईरानी नजर आती हैं।
अनुपमा की रेटिंग में उछाल
दूसरे हफ्ते की टीआरपी रेटिंग में सीरियल ‘अनुपमा’ को दूसरा स्थान मिला है। इसकी रेटिंग 2.2 रही है। जबकि पहले हफ्ते में इसकी टीआरपी रेटिंग 2.1 की थी। इस बार ‘अनुपमा’ सीरियल ने ‘नागिन 7’ को पीछे छोड़ दिया है। टीआरपी लिस्ट में अपनी स्थिति को बेहतर किया है।
दूसरे हफ्ते की टीआरपी रेटिंग में सीरियल ‘नागिन 7’ को तीसरा स्थान मिला है। इसकी टीआरपी रेटिंग 1.9 रही है। जबकि पहले हफ्ते की टीआरपी लिस्ट में यह दूसरे स्थान पर था और इसकी रेटिंग 2.1 थी। इस बार इस सीरियल की पॉपुलैरिटी में गिरावट नजर आई है।
टॉप 5 में शामिल हुए ये सीरियल भी
जहां तक चौथे और पांचवें नंबर के सीरियल की बात है तो दूसरे हफ्ते की टीआरपी लिस्ट में यह जगह ‘उड़ने की आशा’ और ‘तुम से तुम तक’ को मिली है। सीरियल ‘तुम से तुम तक’ 1.9 की टीआरपी के साथ चौथे स्थान पर है। वहीं ‘उड़ने की आशा’ 1.8 की टीआरपी के साथ पांचवें नंबर पर है। यह दोनों ही सीरियल एक रोमांटिक ड्रामा हैं।