सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   Television ›   Hina Khan shared that most of her wealth comes from Yeh Rishta Kya Kehlata Hai in a podcast with Elvish Yadav

'नागिन और 'कसौटी' या 'ये रिश्ता क्या कहलाता है'! किसने बनाया हिना खान को ज्यादा अमीर? एक्ट्रेस ने किया खुलासा

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: ज्योति राघव Updated Thu, 22 Jan 2026 03:31 PM IST
विज्ञापन
सार

Hina Khan: हिना खान ने शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' से अपना एक्टिंग करियर शुरू किया। इस शो ने उन्हें न सिर्फ शोहरत दी, बल्कि दौलत भी खूब दी। खुद हिना ने ऐसा दावा किया है।

Hina Khan shared that most of her wealth comes from Yeh Rishta Kya Kehlata Hai in a podcast with Elvish Yadav
हिना खान - फोटो : इंस्टाग्राम@realhinakhan
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

एक्ट्रेस हिना खान चर्चित अदाकाराओं में शामिल हैं। उन्होंने कई शो और वेब सीरीज में काम किया है। हालांकि, एक्टिंग के इस सफर की शुरुआत 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' से हुई थी। इसमें हिना खान ने अक्षरा का किरदार निभाया था। इस शो से वे घर-घर में मशहूर हो गईं। यह हिना खान के करियर का हाईएस्ट पेइंग शो भी है। हाल ही में खुद हिना खान ने यह खुलासा किया है।

Trending Videos


हिना कितने साल रहीं 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' का हिस्सा?
हिना खान ने 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के बाद 'नागिन' और 'कसौटी जिंदगी की' जैसे शो में भी काम किया। मगर, आमदनी के मामले में हिना का कहना है कि उनकी ज्यादातर कमाई 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' से हुई। हिना ने हाल ही में एल्विश यादव के शो में यह खुलाासा किाय। उन्होंने कहा कि उनकी ज्यादातर आमदनी 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' से हुई। यह शो राजन शाही ने प्रोड्यूस किया। हिना करीब आठ साल इस शो का हिस्सा रहीं।

विज्ञापन
विज्ञापन

Hina Khan shared that most of her wealth comes from Yeh Rishta Kya Kehlata Hai in a podcast with Elvish Yadav
ये रिश्ता क्या कहलाता है - फोटो : सोशल मीडिया

एकता कपूर के इन शो में किया काम
हिना ने 'ये रिश्ता...' के बाद एकता कपूर के शो 'नागिन' और 'कसौटी जिंदगी की 2' में भी काम किया। एल्विश यादव ने जब हिना से पूछा कि राजन शाही और एकता कपूर, किस प्रोड्यूसर के साथ काम करके हिना ने सबसे ज्यादा पैसे कमाए? इस पर एक्ट्रेस ने कहा, 'मैंने एकता कपूर के साथ थोड़े समय के लिए 'नागिन' किया। मैंने 'कसौटी 2' में कोमोलिका का रोल 6-7 महीने किया था। अगर आप पैसों की बात करें, तो वह निश्चित रूप से ये रिश्ता क्या कहलाता है था। मैंने वह शो 8 साल तक किया, इसलिए मेरी जितनी भी संपत्ति है, वह अधिकतर 'ये रिश्ता...' से ही आई है। लेकिन उसके बाद, मैंने बहुत काम किया है, लेकिन 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' का बहुत बड़ा हाथ था'।

Hina Khan shared that most of her wealth comes from Yeh Rishta Kya Kehlata Hai in a podcast with Elvish Yadav
रॉकी जायसवाल, हिना खान - फोटो : इंस्टाग्राम

बिग बॉस में भी ले चुकी हैं हिस्सा
हिना खान ने साल 2008 में 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में अक्षरा के रूप में टीवी पर डेब्यू किया था। आठ साल बाद उन्होंने यह शो छोड़ने का फैसला किया। राजन शाही के शो के तुरंत बाद, एक्ट्रेस बिग बॉस 11 में नजर आईं, जहां वे फर्स्ट रनर-अप बनीं। हिना खान कुछ फिल्मों और वेब सीरीज में भी काम कर चुकी हैं। बीते दिनों ब्रेस्ट कैंसर का पता चलने के बाद उनकी प्रोफेशनल लाइफ में थोड़ा उतार-चढ़ाव आया। मगर, हिम्मत के साथ हिना ने न सिर्फ कैंसर को मात दी, बल्कि फिर से प्रोफेशनल फ्रंट पर एक्टिव हो गईं। बीते दिनों उन्हें 'पति, पत्नी और पंगा' शो में देखा गया था। निजी जिंदगी की बात करें तो हिना ने रॉकी जायसवाल से शादी रचाई है। 

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे Bollywood News, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed