{"_id":"69746b0348da97ddf6096e8d","slug":"shah-rukh-khan-gave-nice-advice-to-son-aryan-khan-director-recalls-dubbing-for-salman-khan-2026-01-24","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"शाहरुख खान ने बेटे आर्यन को दी खास सलाह, स्टार किड ने सलमान खान की आवाज को लेकर किया बड़ा खुलासा","category":{"title":"Entertainment","title_hn":"मनोरंजन","slug":"entertainment"}}
शाहरुख खान ने बेटे आर्यन को दी खास सलाह, स्टार किड ने सलमान खान की आवाज को लेकर किया बड़ा खुलासा
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: सिराजुद्दीन
Updated Sat, 24 Jan 2026 12:17 PM IST
विज्ञापन
सार
Aryan Khan: 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' के निर्देशक आर्यन खान ने इसकी शूटिंग को लेकर कई खास बातें बताई हैं। उन्होंने शाहरुख खान और सलमान खान के बारे में भी राय रखी है।
शाहरुख खान, सलमान खान
- फोटो : एक्स
विज्ञापन
विस्तार
शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान 2025 में वेब सीरीज 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' का निर्देशन करके मशहूर हो गए हैं। इसी सीरीज से उन्होंने निर्देशन में डेब्यू किया है। यह सीरीज इसलिए खास है क्योंकि इसमें आमिर खान, सलमान खान, एसएस राजामौली, रणवीर सिंह जैसे कई सेलेब्स ने कैमियो किया है। शो के बारे में बात करते हुए आर्यन खान ने सलमान खान और शाहरुख खान के बारे में दिलचस्प बातें बताई हैं।
आर्यन ने डब की सलमान की आवाज
आर्यन खान ने फिल्मफेयर से बातचीत में बताया, 'मैंने उस सीन की डबिंग की है जिसमें सलमान खान कहते हैं 'बुल** पार्टी।' मैंने सीरीज की शुरुआत में बोली गई कुछ गालियों की भी डबिंग की है। मैं सलमान खान की आवाज बहुत अच्छे से निकाल सकता हूं।'
Trending Videos
आर्यन ने डब की सलमान की आवाज
आर्यन खान ने फिल्मफेयर से बातचीत में बताया, 'मैंने उस सीन की डबिंग की है जिसमें सलमान खान कहते हैं 'बुल** पार्टी।' मैंने सीरीज की शुरुआत में बोली गई कुछ गालियों की भी डबिंग की है। मैं सलमान खान की आवाज बहुत अच्छे से निकाल सकता हूं।'
विज्ञापन
विज्ञापन
आर्यन खान
- फोटो : एक्स
पिता ने आर्यन को क्या सलाह दी?
अपने पिता के साथ काम करने के बारे में आर्यन खान ने कहा 'वह कुछ भी नहीं भूलते। उन्हें डायरेक्ट करना बहुत आसान है। उन्हें पहले से ही पता होता है कि क्या करना है, इसलिए मुझे डायरेक्टर के तौर पर उन्हें उन चीजों के बारे में याद दिलाने की जरूरत नहीं पड़ती। मेरा काम आसानी से हो जाता है।'
जब आर्यन खान से पूछा गया कि क्या उनके सुपरस्टार पिता सेट पर उन्हें सलाह देते हैं? इस पर आर्यन ने जवाब दिया, 'मुझे उनसे सीखने में बहुत खुशी होती है। वह मुझसे बस यही कहते हैं कि कम टेक लिया करो।'
अपने पिता के साथ काम करने के बारे में आर्यन खान ने कहा 'वह कुछ भी नहीं भूलते। उन्हें डायरेक्ट करना बहुत आसान है। उन्हें पहले से ही पता होता है कि क्या करना है, इसलिए मुझे डायरेक्टर के तौर पर उन्हें उन चीजों के बारे में याद दिलाने की जरूरत नहीं पड़ती। मेरा काम आसानी से हो जाता है।'
जब आर्यन खान से पूछा गया कि क्या उनके सुपरस्टार पिता सेट पर उन्हें सलाह देते हैं? इस पर आर्यन ने जवाब दिया, 'मुझे उनसे सीखने में बहुत खुशी होती है। वह मुझसे बस यही कहते हैं कि कम टेक लिया करो।'
'अस्सी' के लेखक को दी गई सबसे ज्यादा सैलरी, गौरव सोलंकी ने राइटर और स्क्रिप्ट को लेकर कही ये बड़ी बात
आर्यन खान का वर्कफ्रंट
आर्यन खान की सीरीज 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' 18 सितंबर 2025 को रिलीज हुई थी। इसे दर्शकों ने काफी पसंद किया था। आर्यन खान चाइल्ड एक्टर के तौर पर फिल्म 'कभी खुशी कभी गम' (2001) में नजर आ चुके हैं। उन्होंने हॉलीवुड फिल्मों 'द लायन किंग' और 'मुफासा: द लायन किंग' में हिंदी में अपनी आवाज दी है।
आर्यन खान की सीरीज 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' 18 सितंबर 2025 को रिलीज हुई थी। इसे दर्शकों ने काफी पसंद किया था। आर्यन खान चाइल्ड एक्टर के तौर पर फिल्म 'कभी खुशी कभी गम' (2001) में नजर आ चुके हैं। उन्होंने हॉलीवुड फिल्मों 'द लायन किंग' और 'मुफासा: द लायन किंग' में हिंदी में अपनी आवाज दी है।