{"_id":"697475b0c974ecd5230ff79f","slug":"the-raja-saab-producer-complaint-over-derogatory-remarks-against-film-actors-2026-01-24","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"'द राजा साब' की आलोचना करने वालों की अब खैर नहीं! पुलिस के पास पहुंचे फिल्म के प्रोड्यूसर","category":{"title":"South Cinema","title_hn":"साउथ सिनेमा","slug":"south-cinema"}}
'द राजा साब' की आलोचना करने वालों की अब खैर नहीं! पुलिस के पास पहुंचे फिल्म के प्रोड्यूसर
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: सिराजुद्दीन
Updated Sat, 24 Jan 2026 01:03 PM IST
विज्ञापन
सार
The Raja Saab: फिल्म 'द राजा साब' बॉक्स ऑफिस पर उस तरह से प्रदर्शन नहीं कर सकी जिस तरह से उससे उम्मीद की जा रही थी। फिल्म को लेकर कुछ लोगों ने नेगेटिव कमेंट किए, उनके खिलाफ सख्त कदम उठाया गया है।
द राजा साब
- फोटो : यूट्यूब
विज्ञापन
विस्तार
साउथ के स्टार प्रभास की अदाकारी वाली फिल्म 'द राजा साब' 9 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। मारुति के निर्देशन में बनी इस फिल्म में संजय दत्त, निधि अग्रवाल, मालविका मोहनन और रिद्धि कुमार ने भी अभिनय किया है। फिल्म को मिले-जुले रिव्यू मिले। इसने दुनिया भर में लगभग 200 करोड़ रुपये कमाए। कुछ लोगों ने फिल्म को लेकर नेगेटिव कमेंट किए। इसे लेकर एसकेएन ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।
Trending Videos
किसके खिलाफ हुई शिकायत?
प्रेस को दिए एक बयान में, प्रोड्यूसर एसकेएन ने कहा कि उन्होंने शुक्रवार को साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत उन सोशल मीडिया हैंडल्स के खिलाफ की गई है जो 'फिल्म और उसके एक्टर्स को टारगेट करते हुए अपमानजनक और गुमराह करने वाली बातें कह रहे थे'। ऐसे काम भ्रम पैदा करने और नकारात्मकता फैलाने के इरादे से किए जाते हैं। इसमें शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। मामले की जांच हो रही है।'
प्रेस को दिए एक बयान में, प्रोड्यूसर एसकेएन ने कहा कि उन्होंने शुक्रवार को साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत उन सोशल मीडिया हैंडल्स के खिलाफ की गई है जो 'फिल्म और उसके एक्टर्स को टारगेट करते हुए अपमानजनक और गुमराह करने वाली बातें कह रहे थे'। ऐसे काम भ्रम पैदा करने और नकारात्मकता फैलाने के इरादे से किए जाते हैं। इसमें शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। मामले की जांच हो रही है।'
विज्ञापन
विज्ञापन
द राजा साब
- फोटो : सोशल मीडिया
एसकेएन हुए थे ट्रोल
एसकेएन ने 'द राजा साब' में क्रिएटिव प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया। फिल्म रिलीज होने से पहले, प्रोड्यूसर ने कई बार अपने दोस्त मारुति और फिल्म की तारीफ की थी। फिल्म रिलीज होने के बाद, एसकेएन उन टीम मेंबर्स में से एक थे जिन्हें ट्रोलर्स ने निशाना बनाया और फिल्म का मजाक उड़ाया।
एसकेएन ने 'द राजा साब' में क्रिएटिव प्रोड्यूसर के तौर पर काम किया। फिल्म रिलीज होने से पहले, प्रोड्यूसर ने कई बार अपने दोस्त मारुति और फिल्म की तारीफ की थी। फिल्म रिलीज होने के बाद, एसकेएन उन टीम मेंबर्स में से एक थे जिन्हें ट्रोलर्स ने निशाना बनाया और फिल्म का मजाक उड़ाया।
शाहरुख खान ने बेटे आर्यन को दी खास सलाह, स्टार किड ने सलमान खान की आवाज को लेकर किया बड़ा खुलासा
कितना है 'द राजा साब' का बजट?
'द राजा साब' एक ऐसे आदमी की कहानी बताती है जो अपने लापता दादा को ढूंढता है। इसके बाद वह खुद को एक ऐसी हवेली में पाता है जहां एक शक्ति का साया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म 400 करोड़ रुपये में बनी थी।
'द राजा साब' एक ऐसे आदमी की कहानी बताती है जो अपने लापता दादा को ढूंढता है। इसके बाद वह खुद को एक ऐसी हवेली में पाता है जहां एक शक्ति का साया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म 400 करोड़ रुपये में बनी थी।