सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   South Cinema ›   Case Registered Against Actor Krishnaprasad And His Brother Over Assault On Doctor In Kerala

मलयालम अभिनेता कृष्णप्रसाद के खिलाफ डॉक्टर से मारपीट का मामला दर्ज, एक्टर ने शिकायत को बताया झूठा

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: आराध्य त्रिपाठी Updated Thu, 22 Jan 2026 10:03 PM IST
विज्ञापन
सार

Case Against Actor Krishnaprasad: मलयालम अभिनेता कृष्णप्रसाद कानूनी पचड़े में फंस गए हैं। अभिनेता पर एक डॉक्टर ने मुकदमा दर्ज कराया है। जानिए क्या है पूरा मामला…

Case Registered Against Actor Krishnaprasad And His Brother Over Assault On Doctor In Kerala
कृष्णप्रसाद - फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

कोट्टायम के एक डॉक्टर की शिकायत के बाद मलयालम अभिनेता कृष्णप्रसाद और उनके भाई कृष्णकुमार के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। डॉक्टर ने आरोप लगाया है कि चांगनास्सेरी में हुए विवाद के दौरान उन पर हमला किया गया। 67 वर्षीय डॉ. बी. श्रीकुमार ने एक्टर और उनके भाई के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। 

Trending Videos

शिकायतकर्ता ने लगाए ये आरोप
शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि यह घटना 21 जनवरी को दोपहर लगभग 3 बजे हुई। वे पेरुन्ना में सुब्रह्मण्य स्वामी मंदिर के पास अपनी पत्नी के नाम पर रजिस्टर्ड एक भूखंड पर पहुंचे, जहां वो एक नया घर बना रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि कृष्णप्रसाद ने मजदूरों द्वारा पत्थर बिछाने का काम शुरू करने पर आपत्ति जताई और चेतावनी दी कि अगर काम जारी रहा तो पत्थर हटा दिए जाएंगे। एफआईआर के अनुसार, जब श्रीकुमार ने अपने मोबाइल फोन पर घटना को रिकॉर्ड करने का प्रयास किया, तो कृष्णप्रसाद ने उनके सिर पर छाते से वार किया। बाद में उनकी गर्दन, कंधे और चेहरे पर हमला किया, जबकि कृष्णकुमार ने उनकी पीठ और छाती पर वार किए। डॉक्टर ने बाद में चांगनास्सेरी जनरल अस्पताल में इलाज कराया।

विज्ञापन
विज्ञापन

अलग-अलग धाराओं में पुलिस ने दर्ज किया मामला
एफआईआर में कहा गया कि आरोपियों ने आगे धमकी दी कि अगर शिकायतकर्ता दोबारा वहां आए तो वे उसे पीटेंगे। उसकी गाड़ी तोड़ देंगे, उसके बच्चों को नुकसान पहुंचाएंगे और कोट्टायम स्थित उसके घर आकर उस पर हमला करेंगे। शिकायत के आधार पर चांगनास्सेरी पुलिस ने अलग-अलग धाराओं में अभिनेता और उनके भाई के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।


यह खबर भी पढ़ेंः ऑस्कर 2026 नॉमिनेशन में ‘सिनर्स’ का दबदबा, 16 कैटेगरी में नाम हासिल कर रचा इतिहास

अभिनेता ने जवाब में कही ये बात
आरोपों का जवाब देते हुए कृष्णप्रसाद ने शिकायत को झूठा बताया। उन्होंने दावा किया कि निर्माण धान की खेती के बाद पुनः प्राप्त भूमि पर किया जा रहा था और उन्होंने सड़क किनारे की जल नहर को भरने के प्रयासों का विरोध किया था। उन्होंने कहा कि उन्होंने पहले भी भूमि अतिक्रमण के खिलाफ शिकायतें दर्ज कराई थीं। अभिनेता ने आगे आरोप लगाया कि यह मामला उन अफवाहों से जुड़ा है कि वे एनडीए समर्थित स्वतंत्र उम्मीदवार के रूप में विधानसभा चुनाव लड़ सकते हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed