ममूटी की नई फिल्म का टाइटल आया सामने, 32 साल बाद निर्देशक अदूर गोपालकृष्णन के साथ करेंगे काम; शुरू हुई शूटिंग
Mammootty New Movie: साउथ सुपरस्टार ममूटी की नई फिल्म के टाइटल की आज घोषणा हुई है। जानिए 32 साल बाद किस फिल्म के लिए निर्देशक अदूर गोपालकृष्णन के साथ लौटे ममूटी…
विस्तार
मलयालम सुपरस्टार ममूटी की अगली फिल्म की घोषणा हो गई है। इस फिल्म के जरिए ममूटी 32 साल में पहली बार निर्देशक अदूर गोपालकृष्णन के साथ काम करेंगे। आज फिल्म के टाइटल की घोषणा कर दी गई है। इस फिल्म का नाम ‘पदयात्रा’ है। आज बसंत पंचमी के मौके पर एक पूजा समारोह में फिल्म का टाइटल पोस्टर जारी किया गया।
बतौर निर्माता भी फिल्म से जुड़े ममूटी
फिल्म का निर्माण ममूटी के होम प्रोडक्शन बैनर द्वारा किया जा रहा है। इससे जाहिर है कि ममूटी न सिर्फ फिल्म में प्रमुख भूमिका निभा रहे हैं, बल्कि बतौर निर्माता भी वो फिल्म से जुड़े हैं। इस प्रोजेक्ट की घोषणा सार्वजनिक रूप से की गई, जिसमें ममूटी ने सोशल मीडिया के माध्यम से कलाकारों और क्रिएटिव टीम का परिचय कराया। ममूटी ने इसे अपने एक्स अकाउंट पर शेयर करते हुए सिर्फ ‘मेरी अगली फिल्म’ लिखा है। फिल्म की शूटिंग भी आज से शुरू हो गई है।
My Next #Padayaatra pic.twitter.com/pMJgJNE2ZY
— Mammootty (@mammukka) January 23, 2026
ये कलाकार भी निभाएंगे अहम भूमिका
प्रोडक्शन टीम द्वारा जारी जानकारी के अनुसार, टाइटल लॉन्च इवेंट में फिल्म के सभी कलाकार और क्रू सदस्य शामिल हुए, जिन्होंने फिल्म के एक साथ सफर की शुरुआत का जश्न मनाया। ममूटी और गोपालकृष्णन के 32 साल में पहली बार एक साथ आने से फिल्म पहले से ही चर्चा में बनी हुई है। इस फिल्म में मुख्य भूमिका में ममूटी होंगे। इसके अलावा इंद्रन्स, ग्रेस एंटनी, श्रीश्मा चंद्रन और जीनत एपी भी फिल्म में अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। हालांकि, अभी फिल्म की कहानी के बारे में ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है।
मेकर्स ने भी दी जानकारी
मेकर्स ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट में कहा, ‘हमारी आठवीं फिल्म 'पदयात्रा' का टाइटल पोस्टर गर्व से पेश है। इसका निर्देशन अदूर गोपालकृष्णन ने किया है।’
यह घोषणा ममूटी और गोपालकृष्णन दोनों के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है, जिनकी फिल्में आज भी दर्शकों को याद हैं। निर्देशक-अभिनेता की इस जोड़ी की वापसी से सिनेमा का एक नया अनुभव मिलने की उम्मीद है।