गणतंत्र दिवस पर भी साफ नहीं विजय की 'जन नायकन' का रास्ता; क्या फरवरी से आगे जाएगी रिलीज? मेकर्स की बढ़ी चिंता
Jana Nayagan Release: अभिनय से राजनीति का रुख कर चुके अभिनेता विजय थलापति की बतौर एक्टर आखिरी फिल्म 'जन नायकन' की रिलीज अटकी हुई है। रिलीज का रास्ता साफ नहीं होने के चलते फिल्म रिपब्लिक डे वीक के लाभ से वंचित रहेगी। मेकर्स चिंता में हैं।
विस्तार
विजय अभिनीत फिल्म 'जन नायकन' की रिलीज पर संकट छाया है। सेंसर बोर्ड से हरी झंडी नहीं मिलने के चलते यह तय रिलीज डेट पर दर्शकों तक नहीं पहुंच सकी और अब भी रिलीज डेट को लेकर कुछ अता-पता नहीं है। मामला कोर्ट तक पहुंच चुका है। बीते 20 जनवरी को मद्रास हाईकोर्ट में इस मामले पर सुनवाई हुई थी और कोर्ट ने फैसला सुरक्षित कर लिया है। कहा जा रहा है कि आगामी रिपब्लिक डे वीक में भी फिल्म के रिलीज होने का रास्ता साफ नहीं है। मेकर्स अब फरवरी में फिल्म की रिलीज की आस लगाए बैठे हैं।
क्यों नहीं मिला गणतंत्र दिवस की छु्ट्टी का फायदा?
फिल्म 'जन नायकन' 9 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होनी थी। फिलहाल यह सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (सीबीएफसी) के साथ कानूनी विवाद में फंसी हुई है। मद्रास हाईकोर्ट ने चल रहे मामले में अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है। दरअसल, 20 जनवरी को मद्रास हाईकोर्ट ने CBFC और 'जन नायकन' के मेकर्स दोनों की दलीलें सुनीं और फैसले की तारीख बताए बिना अपना आदेश सुरक्षित रख लिया। प्रोड्यूसर्स समेत कई लोगों को उम्मीद थी कि इस हफ्ते जल्दी फैसला आ जाएगा, ताकि वे गणतंत्र दिवस की छुट्टी का फायदा उठा सकें। मगर, ऐसा होता नहीं दिख रहा।
अगली सुनवाई की तारीख पर टिकी निगाह
रिपोर्ट्स के मुताबिक 'जन नायकन' का मामला कल मद्रास हाई कोर्ट में लिस्ट नहीं हुआ है, इसलिए अब सबकी नजरें अगली संभावित सुनवाई की तारीख पर हैं, जो 27 जनवरी है। इससे साफ है कि रिपब्लिक वीक में 'जन नायकन' रिलीज नहीं हो सकेगी और इसके चलते इसके लाभ से भी यह वंचित रह गई है। इस देरी से मेकर्स असमंजस में हैं। सुनवाई के दौरान, KVN प्रोडक्शंस ने 500 करोड़ रुपये के निवेश का हवाला देते हुए बड़े आर्थिक जोखिम की बात कही थी। मेकर्स ने यह भी बताया कि फिल्म की रिलीज डेट को लेकर लगातार अनिश्चितता के कारण प्राइम वीडियो ने कानूनी कार्रवाई की 'धमकी' दी थी।
मेकर्स की फरवरी में रिलीज की तैयारी
फिल्म 'जन नायकन' की अब जब गणतंत्र दिवस पर रिलीज की बात खत्म हो गई है, तो मेकर्स, थिएटर मालिक और एग्जिबिटर्स 6 फरवरी या 13 फरवरी को अगली संभावित तारीखों के तौर पर देख रहे हैं। फरवरी में कोई बड़ी रिलीज शेड्यूल नहीं है। साथ ही पोंगल व संक्रांति पर रिलीज होने वाली तेलुगु फिल्में भी बॉक्स ऑफिस से लगभग विदा ले चुकी होंगी, ऐसे में विजय की फिल्म को घरेलू और विदेशी दोनों बाजारों में फायदा मिल सकता है। हालांकि, तमिलनाडु विधानसभा चुनावों के आने की वजह से 'जन नायकन' के पास समय कम है।
चुनाव के चलते लेट-लतीफी की आशंका!
रिपोर्ट्स के मुताबिक, इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया (ECI) फरवरी के तीसरे हफ्ते में तमिलनाडु विधानसभा चुनाव का शेड्यूल जारी कर सकता है। विजय और उनकी पार्टी टीवीके के चुनाव लड़ने की तैयारी के साथ अगर अधिकारियों को लगता है कि यह फिल्म मतदाताओं को प्रभावित कर सकती है, तो वे स्क्रीनिंग रोक सकते हैं। इसलिए, आगे और अनिश्चितकालीन देरी से बचने के लिए फरवरी की शुरुआत में 'जन नायकन' रिलीज जरूरी है। देखना दिलचस्प होगा कोर्ट का फैसला आने पर मेकर्स क्या करते हैं। बता दें कि एच विनोद निर्देशित इस फिल्म में विजय के अलावा पूजा हेगड़े, बॉबी देओल, प्रियामणि, प्रकाश राज और कई अन्य कलाकार भी अहम भूमिकाओं में हैं।