रहमान नहीं, सुखविंदर का गाना है ‘जय हो’; पुराना वीडियो वायरल हुआ तो बदले रामू के सुर, बोले- वो क्रेडिट छीनने…
Ram Gopal Varma Viral Video: ए आर रहमान को लेकर राम गोपाल वर्मा का एक पुराना इंटरव्यू खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में रामू ने एक पुराना किस्सा साझा करते हुए रहमान पर गंभीर आरोप लगाए। जानें क्या है पूरा मामला?
विस्तार
ए आर रहमान बीते कुछ दिनों से चर्चा में हैं। एक इंटरव्यू में जब से संगीतकार ने बयान दिया है कि उन्होंने इंडस्ट्री में सांप्रदायिकता झेली है तब से इंडस्ट्री दो भागों में बंट गई है। जहां कई सेलेब्स ने रहमान के इस बयान की कड़ी निंदा की तो वहीं कुछ ने म्यूजिक कंपोजर का सपोर्ट किया था। अब फिल्ममेकर राम गोपाल वर्मा भी इस विवाद में कूद पड़े हैं।
वायरल हुआ पुराना इंटरव्यू
दरअसल, रहमान का नाम विवादों में आने के बाद से ही राम गोपाल वर्मा का एक पुराना इंटरव्यू वायरल हो रहा था। यह वीडियो रामू के किसी इंटरव्यू का है जिसमें उन्होंने कहा कि मशहूर हॉलीवुड फिल्म ‘स्लमडाॅग मिलेनियर’ का ऑस्कर विजेता गीत ‘जय हो’ रहमान ने नहीं, बल्कि सिंगर सुखविंदर सिंह ने कंपोज किया था।
सुभाष और रहमान के बीच क्यों हुई बहस
वीडियो में रामू ने रहमान, सुखविंदर और सुभाष घई से जुड़ा एक किस्सा साझा किया। उन्होंने बताया…
- ‘रहमान ने सुभाष घाई की फिल्म 'युवराज' का म्यूजिक कंपोज किया था। रहमान, देरी से आने के लिए मशहूर हैं और उनकी यह आदत मेकर्स को बहुत परेशान करती है।
- फिल्म के म्यूजिक पर काम चल रहा था। रहमान एयरपोर्ट से आए और उन्होंने सुखविंदर से सुभाष के सामने ही पूछा कि क्या तुमने गाना कंपोज किया? सुखविंदर ने कहा हां, तो रहमान ने कहा कि बजाकर दिखाओ।
- धुन सुनने के बाद रहमान बोले- मुझे तो यह पसंद आ रही है, आपका क्या कहना है सुभाष ?
- इतना सुनते ही सुभाष घई भड़क गए और बोले- मैंने इसके लिए आपको 3 करोड़ रुपये दिए हैं ? ये तो मैं सुखविंदर से भी करवा सकता था। फिर मैं आपको पैसे क्यों दे रहा हूं ?
- रहमान ने भी पलटकर कहा- ‘जुबान संभाल कर बात करिए मिस्टर घई, आप मुझे मेरे नाम के लिए पैसे दे रहे हैं न कि मेरे काम के लिए। मैंने आपसे सिर्फ इतना पूछा कि क्या आपको यह धुन पसंद आई? आपको इसे ही फाइनल करने को नहीं कहा। आपको पसंद नहीं आया तो कोई बात नहीं, मैं आपको दूसरा गाना बनाकर दूंगा।’
- सुभाष से इतना बोलकर रहमान वहां से निकल आए।
सुखविंदर ने रहमान को क्या बताया?
रामू ने वीडियो में आगे बताया कि आगे क्या हुआ सुखविंदर ने खुद उन्हें बताया। रहमान ने इस मामले के कुछ दिन बाद सुखविंदर को कॉल किया और वो गाना पूरा करके ई-मेल करने के लिए कहा।
इसके करीब एक साल बाद रहमान के मैनेजर ने सुखविंदर को पांच लाख रुपये का चेक भेजा। जब सुखविंदर ने पूछा कि ये किस लिए है? तो मैनेजर ने बताया कि उन्होंने रहमान के लिए एक गाना बनाया था। रहमान ने उसे बेचा है। ये 5 लाख उसमें से आपका शेयर हैं। सुखविंदर ने पूछा कि उन्होंने यह गीत किसे बेचा ? तो जबाब मिला- ‘स्लमडॉग मिलेनियर’ को और वो गाना था ‘जय हो’।
"You are paying for my name, not for my work"
— Keh Ke Peheno (@coolfunnytshirt) January 20, 2026
This is what marketing and over the top hype of a product can do.. pic.twitter.com/X9HeERcMiE
अब रामू ने ट्वीट कर दी सफाई
अब बुधवार को जब रामू का यह वीडियो वायरल हुआ तो फिल्ममेकर ने अपने इस पुराने इंटरव्यू पर ट्वीट कर सफाई दी। राम गोपाल वर्मा ने लिखा, ‘मुझे ‘जय हो’ गाने के मामले में गलत समझा गया। मेरी नजरों में ए आर रहमान एक बहतरीन कंपोजर और अच्छे इंसान हैं। वो किसी का क्रेडिट छीनने वाले इंसान नहीं हैं। मैं उम्मीद करता हूं के इस मामले पर फैली हुई सारी नकारात्मक बातें खत्म हो जाएगीं।’
To all concerned .. I am being misquoted and misread out of context in the matter of the Jai ho song . .. in my view @arrahman is the greatest composer and the nicest human being I ever met and he’s the last person to take away anybody’s credit ..I hope this puts an end to the…
— Ram Gopal Varma (@RGVzoomin) January 21, 2026
गाने ही नहीं, रहमान को भी मिला था ऑस्कर
बता दें, फिल्म ‘स्लमडॉग मिलेनियर’ के गाने 'जय हो' को साल 2009 में हुए 81वें ऑस्कर समारोह में बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग के लिए अवॉर्ड से नवाजा गया। वहीं रहमान को बेस्ट ओरिजिनल स्काेर कैटेगरी में भी ऑस्कर मिला था। फिल्म ने बेस्ट पिक्चर और बेस्ट डायरेक्टर समेत 8 ऑस्कर अवॉर्ड अपने नाम किए थे।