सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   Ram Gopal Varma reacted on his old video on ar rahman and sukhwinder singh jai ho song controversy

रहमान नहीं, सुखविंदर का गाना है ‘जय हो’; पुराना वीडियो वायरल हुआ तो बदले रामू के सुर, बोले- वो क्रेडिट छीनने…

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: आकाश खरे Updated Wed, 21 Jan 2026 05:36 PM IST
विज्ञापन
सार

Ram Gopal Varma Viral Video: ए आर रहमान को लेकर राम गोपाल वर्मा का एक पुराना इंटरव्यू खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में रामू ने एक पुराना किस्सा साझा करते हुए रहमान पर गंभीर आरोप लगाए। जानें क्या है पूरा मामला?

Ram Gopal Varma reacted on his old video on ar rahman and sukhwinder singh jai ho song controversy
राम गोपाल वर्मा और एआर रहमान - फोटो : X
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

ए आर रहमान बीते कुछ दिनों से चर्चा में हैं। एक इंटरव्यू में जब से संगीतकार ने बयान दिया है कि उन्होंने इंडस्ट्री में सांप्रदायिकता झेली है तब से इंडस्ट्री दो भागों में बंट गई है। जहां कई सेलेब्स ने रहमान के इस बयान की कड़ी निंदा की तो वहीं कुछ ने म्यूजिक कंपोजर का सपोर्ट किया था। अब फिल्ममेकर राम गोपाल वर्मा भी इस विवाद में कूद पड़े हैं।

Trending Videos


वायरल हुआ पुराना इंटरव्यू 
दरअसल, रहमान का नाम विवादों में आने के बाद से ही राम गोपाल वर्मा का एक पुराना इंटरव्यू वायरल हो रहा था। यह वीडियो रामू के किसी इंटरव्यू का है जिसमें उन्होंने कहा कि मशहूर हॉलीवुड फिल्म ‘स्लमडाॅग मिलेनियर’ का ऑस्कर विजेता गीत ‘जय हो’ रहमान ने नहीं, बल्कि सिंगर सुखविंदर सिंह ने कंपोज किया था। 
विज्ञापन
विज्ञापन


सुभाष और रहमान के बीच क्यों हुई बहस 
वीडियो में रामू ने रहमान, सुखविंदर और सुभाष घई से जुड़ा एक किस्सा साझा किया। उन्होंने बताया…

  • ‘रहमान ने सुभाष घाई की फिल्म 'युवराज' का म्यूजिक कंपोज किया था। रहमान, देरी से आने के लिए मशहूर हैं और उनकी यह आदत मेकर्स को बहुत परेशान करती है। 
  • फिल्म के म्यूजिक पर काम चल रहा था। रहमान एयरपोर्ट से आए और उन्होंने सुखविंदर से सुभाष के सामने ही पूछा कि क्या तुमने गाना कंपोज किया? सुखविंदर ने कहा हां, तो रहमान ने कहा कि बजाकर दिखाओ। 
  • धुन सुनने के बाद रहमान बोले- मुझे तो यह पसंद आ रही है, आपका क्या कहना है सुभाष ? 
  • इतना सुनते ही सुभाष घई भड़क गए और बोले- मैंने इसके लिए आपको 3 करोड़ रुपये दिए हैं ? ये तो मैं सुखविंदर से भी करवा सकता था। फिर मैं आपको पैसे क्यों दे रहा हूं ? 
  • रहमान ने भी पलटकर कहा- ‘जुबान संभाल कर बात करिए मिस्टर घई, आप मुझे मेरे नाम के लिए पैसे दे रहे हैं न कि मेरे काम के लिए। मैंने आपसे सिर्फ इतना पूछा कि क्या आपको यह धुन पसंद आई? आपको इसे ही फाइनल करने को नहीं कहा। आपको पसंद नहीं आया तो कोई बात नहीं, मैं आपको दूसरा गाना बनाकर दूंगा।’ 
  • सुभाष से इतना बोलकर रहमान वहां से निकल आए। 


सुखविंदर ने रहमान को क्या बताया?
 
रामू ने वीडियो में आगे बताया कि आगे क्या हुआ सुखविंदर ने खुद उन्हें बताया। रहमान ने इस मामले के कुछ दिन बाद सुखविंदर को कॉल किया और वो गाना पूरा करके ई-मेल करने के लिए कहा। 
इसके करीब एक साल बाद रहमान के मैनेजर ने सुखविंदर को पांच लाख रुपये का चेक भेजा। जब सुखविंदर ने पूछा कि ये किस लिए है? तो मैनेजर ने बताया कि उन्होंने रहमान के लिए एक गाना बनाया था। रहमान ने उसे बेचा है। ये 5 लाख उसमें से आपका शेयर हैं। सुखविंदर ने पूछा कि उन्होंने यह गीत किसे बेचा ? तो जबाब मिला- ‘स्लमडॉग मिलेनियर’ को और वो गाना था ‘जय हो’।

अब रामू ने ट्वीट कर दी सफाई 
अब बुधवार को जब रामू का यह वीडियो वायरल हुआ तो फिल्ममेकर ने अपने इस पुराने इंटरव्यू पर ट्वीट कर सफाई दी। राम गोपाल वर्मा ने लिखा, ‘मुझे ‘जय हो’ गाने के मामले में गलत समझा गया। मेरी नजरों में ए आर रहमान एक बहतरीन कंपोजर और अच्छे इंसान हैं। वो किसी का क्रेडिट छीनने वाले इंसान नहीं हैं। मैं उम्मीद करता हूं के इस मामले पर फैली हुई सारी नकारात्मक बातें खत्म हो जाएगीं।’

गाने ही नहीं, रहमान को भी मिला था ऑस्कर  
बता दें, फिल्म ‘स्लमडॉग मिलेनियर’ के गाने 'जय हो' को साल 2009 में हुए 81वें ऑस्कर समारोह में बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग के लिए अवॉर्ड से नवाजा गया। वहीं रहमान को बेस्ट ओरिजिनल स्काेर कैटेगरी में भी ऑस्कर मिला था। फिल्म ने बेस्ट पिक्चर और बेस्ट डायरेक्टर समेत 8 ऑस्कर अवॉर्ड अपने नाम किए थे।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all Entertainment news in Hindi related to bollywood, television, hollywood, movie reviews, etc. Stay updated with us for all breaking news from Entertainment and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed