सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   Bollywood ›   Vir Das Says Happy Patel Budget Equal To Border 2 Catering Budget Aamir Khan Did Many Changes In Script

‘बॉर्डर 2’ के कैटरिंग बजट जितनी कीमत में बनी ‘हैप्पी पटेल’, वीर दास ने बताया आमिर ने किए कहानी में कई बदलाव

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: आराध्य त्रिपाठी Updated Wed, 21 Jan 2026 06:21 PM IST
विज्ञापन
सार

Vir Das On Happy Patel: वीर दास ने ‘हैप्पी पटेल’ के बजट को लेकर बड़ा खुलासा किया। साथ ही उन्होंने बताया कि आमिर खान ने स्क्रिप्ट में क्या बदलाव कराए…

Vir Das Says Happy Patel Budget Equal To Border 2 Catering Budget Aamir Khan Did Many Changes In Script
वीर दास और हैप्पी पटेल - फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

स्टैंड-अप कॉमेडियन और एक्टर वीर दास ने फिल्म ‘हैप्पी पटेल’ से निर्देशन की दुनिया में भी कदम रखा है। वीर दास ने ‘हैप्पी पटेल’ का निर्देशन करने के साथ इसमें एक्टिंग भी की है और इसे लिखा भी है। हालांकि, फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं दिखा पाई है। लेकिन फिल्म के बजट को लेकर वीर दास का कहना है कि इसका बजट ‘बॉर्डर 2’ के कैटरिंग के बजट से भी कम है। इसके अलावा वीर ने फिल्म की कहानी और आमिर खान के रिएक्शन के बारे में भी बात की।

Trending Videos

आमिर खान ने कराए स्क्रिप्ट में बदलाव
सिनेमा एक्सप्रेस के साथ बातचीत के दौरान वीर दास ने बताया कि जब हमने पहली बार आमिर खान को स्क्रिप्ट सुनाई तो उन्होंने कुछ बदलाव करने को कहा। उन्होंने मुझे और कवि को स्क्रिप्ट सुनाने के लिए बुलाया। फिर वे हमारे साथ बैठकर पांच-छह बार स्क्रिप्ट में बदलाव किए। वे कहानी के मामले में एक इंसपिरेशन हैं और हमेशा किरदारों की प्रेरणाओं और स्क्रिप्ट के सही ढंग से जुड़ने को लेकर चिंतित रहते हैं। यही नहीं स्क्रिप्ट सुनने के बाद आमिर ने वीर और कवि शास्त्री का निर्देशन का ऑडिशन भी लिया। उन्होंने हमसे फिल्म के पांच सीन शूट करने को कहा प्रोडक्शन लेवल पर नहीं। वह बस यह देखना चाहते थे कि हम कैमरा कैसे चलाते हैं। उन्होंने हमारा 14 मिनट का क्लिप देखा और प्रोजेक्ट को हरी झंडी दे दी।

विज्ञापन
विज्ञापन

इंडस्ट्री से इतर दर्शकों के लिए रखी टेस्ट स्क्रीनिंग
आमिर ने दर्शकों की प्रतिक्रिया जानने के लिए फोकस ग्रुप स्क्रीनिंग, या टेस्ट स्क्रीनिंग भी कीं। इसे एक बेहद कठिन परीक्षा बताते हुए वीर ने कहा बताया कि हमने ऐसी 28 स्क्रीनिंग कीं। ये स्क्रीनिंग इंडस्ट्री से जुड़े लोगों के लिए नहीं थीं। ये आम दर्शकों के लिए थीं और हर बार अलग-अलग पृष्ठभूमि के लोग शामिल हुए। हर स्क्रीनिंग के अंत में आमिर आकर सभी से कहते थे कि अगर आपको फिल्म पसंद आई, तो हमें खुशी है। लेकिन अगले दो घंटे तक कोई तारीफ नहीं। हमें बताएं, क्या गलत है। हमें जो प्रतिक्रिया मिली, उसके आधार पर हमने फिल्म का तीसरा और अंतिम वर्जन तैयार किया।

काफी कम बजट में बनी फिल्म
फिल्म के बजट के बारे में पूछे जाने पर वीर दास ने कहा कि हमारी फिल्म की लागत शायद 'बॉर्डर 2' के कैटरिंग बजट के बराबर होगी। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही एआई-जनरेटेड तस्वीर पर वीर ने प्रतिक्रिया दी, जिसमें उनके जासूस किरदार को हिंदी फिल्मों के अन्य फेमस जासूसों जैसे धुरंधर के रणवीर सिंह, टाइगर, पठान और स्पाई यूनिवर्स के कबीर के साथ दिखाया गया है। उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा कि मुझे लगता है कि हर संयुक्त परिवार के खाने की मेज पर एक बेवकूफ होना चाहिए। कल्पना कीजिए टाइगर, पठान, कबीर और धुरंधर के रणवीर सिंह का हमजा, सब एक साथ बैठे हैं और मैं वो बेवकूफ हूं जिसे भी बैठने की जगह मिल जाती है।


यह खबर भी पढ़ेंः ‘ओ रोमियो’ के ट्रेलर लॉन्च से पहले ही इवेंट छोड़कर चले गए नाना पाटेकर, निर्देशक विशाल भारद्वाज ने बताई वजह

आमिर खान ने किया है फिल्म का निर्माण
‘हैप्पी पटेल’ को वीर दास ने कवि शास्त्री के साथ मिलकर डायरेक्ट किया है। फिल्म में वीर दास के अलावा मिथिला पालकर, मोना सिंह, इमरान खान भी अहम भूमिकाओं में हैं। इसके अलावा आमिर खान ने भी फिल्म में कैमियो किया है। फिल्म का निर्माण भी आमिर खान प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले ही हुआ है।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे बॉलीवुड न्यूज़, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed