सुंदर सी की अगली फिल्म का टाइटल है 'पुरुषन'; योगी बाबू और विशाल के साथ नजर आएंगी तमन्ना भाटिया
Tamannaah Bhatia Purushan Teaser Out: एक्टर विशाल और निर्देशक सुंदर सी ने चौथी बार हाथ मिलाया है। उनकी आगामी फिल्म का नाम है 'पुरुषन'। टाइटल टीजर में तमन्ना को मुख्य अभिनेत्री के रूप में दिखाया गया है, जबकि योगी बाबू सहायक भूमिका में नजर आएंगे।
विस्तार
किसके बारे में है फिल्म 'पुरुषन'
'पुरुषन' फिल्म की कहानी एक्शन से भरपूर है, जैसा की टीजर में दिखाया गया है। एक्टर विशाल का रोल एक शांत और आज्ञाकारी पति का है, जो घर में सारा काम करता है। लेकिन उसके अंदर एक छिपा हुआ हिंसक और एक्शन वाला इंसान है, जिसके बारे में उसकी दबंग पत्नी (तमन्ना) को शायद पता नहीं है। टीजर में दिखाया गया है कि वह घर की रसोई में ही गुंडों से लड़ता है।
'पुरुषन' के बारे में
फिल्म 'पुरुषन' का निर्माण एसीएस अरुण कुमार ने बेन्ज मीडिया के तहत किया है। इसमें खुशबू सुंदर भी शामिल हैं। संगीत हिपहॉप तमिझा ने दिया है, कैमरा गोपी अमरनाथ ने संभाला है और एडिटिंग रोजर कर रहे हैं। इस फिल्म में योगी बाबू भी हैं, जिससे और मजा आने की उम्मीद है। अभी फिल्म की रिलीज डेट नहीं बताई गई है।
यह विशाल और सुंदर सी की एक साथ चौथी फिल्म है। पहले वे 'आंबला', 'एक्शन' और 'मधा गज राजा' जैसी फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं। फैंस को हमेशा विशाल-सुंदर सी की हिट जोड़ी की फिल्म का इंतजार रहता है। तमन्ना के फैंस बेसब्री से उनकी फिल्म 'पुरुषन' की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: विशाल भारद्वाज ने शाहिद कपूर के साथ अनबन की अफवाहों पर तोड़ी चुप्पी, निर्देशक बोले- 'वो मेरे गुस्से को...'...