सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Entertainment ›   South Cinema ›   Tamannaah Bhatia Vishal yogi babu team up again for Sundar C next title Purushan teaser out

सुंदर सी की अगली फिल्म का टाइटल है 'पुरुषन'; योगी बाबू और विशाल के साथ नजर आएंगी तमन्ना भाटिया

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: अंजू बाजपेई Updated Thu, 22 Jan 2026 09:32 AM IST
विज्ञापन
सार

Tamannaah Bhatia Purushan Teaser Out: एक्टर विशाल और निर्देशक सुंदर सी ने चौथी बार हाथ मिलाया है। उनकी आगामी फिल्म का नाम है 'पुरुषन'। टाइटल टीजर में तमन्ना को मुख्य अभिनेत्री के रूप में दिखाया गया है, जबकि योगी बाबू सहायक भूमिका में नजर आएंगे।

Tamannaah Bhatia Vishal yogi babu team up again for Sundar C next title Purushan teaser out
फिल्म पुरुषन - फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

अभिनेता विशाल, तमन्ना भाटिया और निर्देशक सुंदर सी फिर से एक साथ काम करने जा रहे हैं। उनकी नई फिल्म का नाम 'पुरुषन' है। बुधवार को इस फिल्म की आधिकारिक घोषणा हुई और साथ ही धमाकेदार एक्शन के साथ टीजर भी जारी किया गया।
Trending Videos

 

किसके बारे में है फिल्म 'पुरुषन'
'पुरुषन' फिल्म की कहानी एक्शन से भरपूर है, जैसा की टीजर में दिखाया गया है। एक्टर विशाल का रोल एक शांत और आज्ञाकारी पति का है, जो घर में सारा काम करता है। लेकिन उसके अंदर एक छिपा हुआ हिंसक और एक्शन वाला इंसान है, जिसके बारे में उसकी दबंग पत्नी (तमन्ना) को शायद पता नहीं है। टीजर में दिखाया गया है कि वह घर की रसोई में ही गुंडों से लड़ता है।

विज्ञापन
विज्ञापन

'पुरुषन' के बारे में
फिल्म 'पुरुषन' का निर्माण एसीएस अरुण कुमार ने बेन्ज मीडिया के तहत किया है। इसमें खुशबू सुंदर भी शामिल हैं। संगीत हिपहॉप तमिझा ने दिया है, कैमरा गोपी अमरनाथ ने संभाला है और एडिटिंग रोजर कर रहे हैं। इस फिल्म में योगी बाबू भी हैं, जिससे और मजा आने की उम्मीद है। अभी फिल्म की रिलीज डेट नहीं बताई गई है।

पहले भी साथ काम कर चुके हैं सुंदर सी और विशाल
यह विशाल और सुंदर सी की एक साथ चौथी फिल्म है। पहले वे 'आंबला', 'एक्शन' और 'मधा गज राजा' जैसी फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं। फैंस को हमेशा विशाल-सुंदर सी की हिट जोड़ी की फिल्म का इंतजार रहता है। तमन्ना के फैंस बेसब्री से उनकी फिल्म 'पुरुषन' की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: विशाल भारद्वाज ने शाहिद कपूर के साथ अनबन की अफवाहों पर तोड़ी चुप्पी, निर्देशक बोले- 'वो मेरे गुस्से को...'...
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed