Adrija Roy: 'अनुपमा' की राही को मिला हमसफर; बॉयफ्रेंड संग इस दिन करेंगी सगाई, जानिए क्या है शादी की तैयारी?
Adrija Roy Engagement: चर्चित टीवी शो 'अनुपमा' में राही का किरदार अदा करने वाली एक्ट्रेस अद्रिजा रॉय सगाई करने वाली हैं। जानिए कौन है उनका मंगेतर?
विस्तार
लोकप्रिय सीरियल 'अनुपमा' में अनुपमा की ऑनस्क्रीन बेटी एक्ट्रेस अद्रिजा रॉय अपनी निजी जिंदगी में नया अध्याय शुरू करने वाली हैं। एक्ट्रेस की सगाई होने वाली है। 'अनुपमा' में राही की भूमिका अदा कर दर्शकों के बीच लोकप्रिय अद्रिजा अपने बॉयफ्रेंड विग्नेश अय्यर के साथ सगाई करने जा रही हैं।
'अनुपमा' की पूरी टीम को किया इनवाइट
अद्रिजा रॉय और विग्नेश अय्यर की सगाई कल रविवार 25 जनवरी को होगी। अद्रिजा की सगाई का कार्यक्रम उनके फार्महाउस पर आयोजित होगा। सगाई में एक्ट्रेस ने 'अनुपमा' की पूरी टीम को आमंत्रित किया है। अद्रिजा ने सगाई के लिए तीन दिनों की छुट्टी ली है और इसके लिए पहले ही कुछ सीन फिल्मा लिए हैं। एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि उनकी 'अनुपमा' की टीम ने एडवांस में ही उनसे सीन्स शूट करा लिए हैं, ताकि उनके जाने पर भी काम ना रुके।
कैसे हुई थी पहली मुलाकात?
अद्रिजा ने ईटाइम्स से बातचीत में अपनी और विग्नेश की पहली मुलाकात को लेकर खुलासा किया। एक्ट्रेस ने कहा,'हम पहली बार पिछले साल मई में एक कॉमन दोस्त की पार्टी में मिले थे। हमें पहली नजर में ही एक-दूसरे का व्यक्तित्व काफी अच्छा लगा। फिर विग्नेश ने पहल की और मुझे अच्छे से जानने में दिलचस्पी ली। कुछ समय तक हमने इंस्टाग्राम पर ही बातचीत की और फिर मिलने का प्लान बनाया'।
साउथ इंडियन हैं अद्रिजा के होने वाले दूल्हे
अद्रिजा आगे कहा, 'हम दोनों बहुत संवेदनशील और जमीन से जुड़े हुए हैं। मैं हमेशा से किसी ऐसे इंसान के साथ रहना चाहती थी, जो हमारी इंडस्ट्री का न हो। विग्नेश वैसे ही हैं जैसा जीवन साथी मुझे चाहिए था। हमें लगता है कि हम सोलमेट्स हैं'। एक्ट्रेस कल सगाई करने जा रही हैं, मगर शादी को लेकर वे खुद को थोड़ा वक्त देंगी। बता दें कि अद्रिजा बंगाली मूल की हैं, वहीं उनके मंगेतर विग्नेश साउथ इंडियन हैं।
कब होगी शादी?
शादी के सवाल पर अद्रिजा का कहना है, 'हम इस साल शादी करने की प्लानिंग नहीं कर रहे हैं। वे साउथ इंडियन (तमिल) हैं और मैं बंगाली हूं, इसलिए हमारी संस्कृति पूरी तरह से अलग है। मेरा सपना है कि मैं साउथ इंडियन और बंगाली दोनों रीति-रिवाजों से शादी करूं। इसके लिए सही समय और तैयारी की जरूरत है। हम अगले दो वर्षों में शादी करने के बारे में सोच रहे हैं'।