सनी देओल, दिलजीत दोसांझ, वरुण धवन और अहान शेट्टी के अभिनय से सजी फिल्म ‘बॉर्डर 2’ ने सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। क्या इस फिल्म का जादू दर्शकों पर चल सका है? ओपनिंग डे पर यह कितना कलेक्शन करने में कामयाब रही है। जानिए, ‘बॉर्डर 2’ पहले दिन कितनी कमाई करने में सफल रही है।
Border 2 Box Office Collection: पहले दिन कैसा रहा 'बॉर्डर 2' का कलेक्शन? सनी देओल का जादू चला या बोर हुए फैंस?
Border 2 Opening Day Box Office Collection: ‘बॉर्डर’ फिल्म के फैंस रहे दर्शकों को लंबे वक्त से फिल्म ‘बॉर्डर 2’ का इंतजार था। आज यह फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी हैं। जानिए, पहले दिन यह फिल्म दर्शकों की उम्मीद पर कितनी खरी उतरी? फिल्म ने पहले दिन कितना कलेक्शन किया?
पहले दिन ‘बॉर्डर 2’ ने की कितनी कमाई
सैकनिल्क के अनुसार फिल्म ‘बॉर्डर 2’ ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 11 करोड़ 7 लाख रुपये से अपना खाता खोला है। यह फिल्म का शुरुआती कलेक्शन है। रात तक इसके कलेक्शन में इजाफा होगा। बताते चलें साल 1997 में रिलीज हुई ‘बॉर्डर’ ने ओपनिंग डे पर 1 करोड़ 10 लाख रुपये का कलेक्शन किया था। जो उस वक्त के हिसाब काफी बड़ा कलेक्शन था।
फिल्म को मिलेगा तीन दिन की छुट्टी का फायदा
फिल्म ‘बॉर्डर 2’ के लिए आने वाले तीन दिन कमाई के लिहाज से काफी जरूरी साबित हाेंगे। वीकएंड का फायदा फिल्म को मिल सकता है। साथ ही सोमवार को 26 जनवरी की छुट्टी का फायदा भी यह फिल्म उठा सकती है। ‘बॉर्डर 2’ के इमोशंस देशभक्ति से भरे हैं, जो 26 जनवरी की छुट्टी को खास बनाएंगे।
ये खबर भी पढ़ें: Border 2 Movie Review: सनी-वरुण की मजबूत स्क्रीन प्रेजेंस, इमोशन और देशभक्ति भरपूर पर निराश करते हैं वीएफएक्स
भावनाओं से भरी है फिल्म की कहानी
फिल्म की कहानी का बैकड्रॉप 1971 के भारत-पाक युद्ध के वक्त का है। फिल्म में दिखाया गया है कि यह लड़ाई तीन मोर्चों जमीन, आसमान और समंदर पर एक साथ चल रही है। होशियार सिंह (वरुण धवन) आर्मी में है, निर्मलजीत सिंह (दिलजीत दोसांझ) एयरफोर्स का पायलट है और महेंद्र रावत (अहान शेट्टी) ने नौसेना की कमान संभालते हैं। ये तीनों दोस्त हैं और एक ही अकादमी से ट्रेनिंग ले चुके हैं। इनके मेंटर फतेह सिंह (सनी देओल) इस समय बॉर्डर पर अपनी बटालियन का नेतृत्व कर रहे हैं। फिल्म के पहले हिस्से में इन ऑफिसर्स के परिवार की कहानियां चलती हैं। बाद में सभी अपने देश की रक्षा करते हुए नजर आते हैं। ‘बॉर्डर 2’ में इमोशंस की भरमार है। यह दर्शकों को रुलाती है, हंसाती हैं। साथ ही देशभक्ति का जज्बा जगाने में भी कामयाब रहती है।
फिल्म ‘बॉर्डर 2’ को लेकर फैंस काफी उत्साहित दिख रहे हैं। लेकिन सवाल है कि क्या यह फिल्म ‘धुरंधर’ और ‘छावा’ जैसी फिल्मों की तरह छप्परफाड़ कमाई कर पाएगी। दरअसल, यह फिल्म भी दर्शकों में उसी तरह का उत्साह भरने की कोशिश करती है, जैसा ‘धुरंधर’ और ‘छावा’ ने किया था। ‘छावा’ ने पिछले साल भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 716.91 करोड़ रुपये की कमाई की थी। वहीं ‘धुरंधर’ तो अब तक बॉक्स ऑफिस पर टिकी है, इसने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 830.77 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। ‘धुरंधर’ को थिएटर में 50 दिन पूरे हो चुके हैं। देखना होगा कि ‘बॉर्डर 2’ इन फिल्मों जैसा जलवा दिखा पाती है या नहीं।