‘ऐसे ही नहीं छोडूंगा..’, धोखाधड़ी मामले पर पलाश मुछाल ने तोड़ी चुप्पी, बोले- ‘प्रतिष्ठा के नुकसान पहुंचा रहे’
Palash Muchhal: एक बार फिर विवादों में घिरे पलाश मुछाल ने अब 40 लाख रुपए के फ्रॉड मामले में प्रतिक्रिया दी है। जानिए पलाश ने क्या कुछ कहा…
विस्तार
संगीतकार और फिल्म निर्माता पलाश मुछाल स्मृति मंधाना से शादी तोड़ने के बाद अब एक बार फिर सुर्खियों में हैं। पलाश पर 40 लाख रुपए की धोखाधड़ी के आरोप लगे हैं। इन खबरों के चर्चाओं में आने के बाद अब पलाश ने इस मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ी है और पहली बार प्रतिक्रिया दी है। पलाश ने आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए कानूनी कार्रवाई की बात कही है।
मेरी छवि को खराब करने का प्रयास
पलाश मुछाल ने इस मामले को लेकर अपने इंस्टाग्राम पर स्टोरी साझा की है। इस स्टोरी में उन्होंने इन दावों को बेबुनियाद और तथ्यात्मक रूप से गलत बताया। उन्होंने यह भी कहा कि वह कानूनी कार्रवाई करेंगे। पलाश ने आगे कहा कि ये आरोप मेरी प्रतिष्ठा को धूमिल करने के दुर्भावनापूर्ण इरादे से लगाए गए हैं। उन्होंने लिखा, ‘सांगली निवासी विज्ञान माने द्वारा सोशल मीडिया पर लगाए गए आरोपों के मद्देनजर, मैं यह स्पष्ट करना चाहता हूं कि मेरे खिलाफ ये दावे पूरी तरह से बेबुनियाद और तथ्यात्मक रूप से गलत हैं। ये आरोप मेरी छवि को खराब करने के इरादे से लगाए हैं। इन्हें नजरअंदाज नहीं किया जाएगा। मेरे वकील श्रेयांश मिथारे, सभी कानूनी रास्ते तलाश रहे हैं और इस मामले को उचित कानूनी माध्यमों से ही निपटाया जाएगा।’
हाल ही में महाराष्ट्र के सांगली जिले में विज्ञान माने ने पुलिस से संपर्क कर आरोप लगाया कि पलाश ने उनसे 40 लाख रुपये की धोखाधड़ी की है। इस मामले में अभी तक कोई एफआईआर दर्ज नहीं की गई है। विज्ञान भारतीय महिला क्रिकेटर स्मृति मंधाना के बचपन के दोस्त हैं। पेशे से फिल्म फाइनेंसर विज्ञान की मुलाकात पलाश से स्मृति मंधाना के पिता श्रीनिवास मंधाना ने कराई थी। विज्ञान के मुताबिक पलाश से उनकी मुलाकात 5 दिसंबर 2024 में हुई थी। इसी दौरान दोनों की फिल्म को लेकर चर्चा हुई। विज्ञान ने पलाश को फिल्म बनाने के लिए पैसे दिए। बदले में पलाश ने कमिटमेंट दिया कि अगले छह महीने में वो फिल्म बनाकर और बेचकर उनका पैसा मुनाफे के साथ लौटा देंगे। फिल्म को पैकअप हुए आठ महीने बीत जाने के बाद विज्ञान पैसे मांगने पलाश के घर पहुंचे। पहले जिस फिल्म का बजट 55 लाख रुपये बताया गया था, अब पलाश की मां ने उसका बजट डेढ़ करोड़ रुपये बताया। इसके बाद छह महीने से लेकर एक साल तक विज्ञान पलाश के पीछे भागते रहे पर पलाश ने ना पैसा लौटाया और न ही मुनाफा।
यह खबर भी पढ़ेंः 'स्मृति मंधाना के नाम पर पैसे लेता था पलाश मुछाल..', एक्टर-प्रोड्यूसर विज्ञान माने ने लगाए गंभीर आरोप
स्मृति से शादी टूटने के बाद पलाश ने विज्ञान को किया इग्नोर
कुछ वक्त बाद पलाश ने विज्ञान से फिर एक वादा किया कि स्मृति से शादी होने के बाद वो पैसे लौटा देंगे। विज्ञान के मुताबिक स्मृति की शादी कैंसिल होने के बाद पलाश ने उन्हें इग्नोर करना शुरू कर दिया। पैसे लौटाने की बात पर उन्होंने विज्ञान को ही फंसाने की बात कही। कुछ वक्त बाद पलाश ने विज्ञान का फोन उठाना और मैसेज का जवाब देना भी बंद कर दिया। वहीं पलाश की मां ने विज्ञान को ब्लॉक भी कर दिया।