‘बैटल ऑफ गलवां’ के पहले गाने का टीजर रिलीज, जानें कब आएगा गाना ‘मातृभूमि’? सलमान खान ने साझा की जानकारी
Battle of Galwan Song Matrubhoomi Release Date: सलमान खान की फिल्म 'बैटल ऑफ गलवान' का टीजर काफी पहले रिलीज हो चुका है। शुक्रवार को भाईजान ने अपनी फिल्म के पहले गाने ‘मातृभूमि’ से जुड़ा एक टीजर साझा किया। साथ ही यह जानकारी भी साझा की कि कब यह गाना रिलीज होगा?
विस्तार
फिल्म 'बैटल ऑफ गलवां' में सलमान खान एक आर्मी ऑफिसर के रोल में नजर आएंगे। आज इस फिल्म के पहले गाने ‘मातृभूमि’ का टीजर भी उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। यह गाना किस दिन रिलीज होगा? इसकी तारीख भी साथ में बताई है। जानिए, ‘मातृभूमि’ गाना कब फैंस को देखने और सुनने को मिलेगा।
‘मातृभूमि’ गाने के टीजर में दिखी गलवां घाटी की झलक
सलमान खान ने अपनी फिल्म 'बैटल ऑफ गलवां' के पहले गाने ‘मातृभूमि’ का जो टीजर शेयर किया है, उसकी शुरुआत में बैगुल की आवाज सुनाई देती है। आगे गलवां घाटी और भारत का झड़ा नजर आता है। यह टीजर 15 सेकेंड का है। 'मातृभूमि' गाने को हिमेश रेशमिया ने कंपोज किया है। समीर अंजान ने इस गाने को लिखा है। अरिजीत सिंह और श्रेया घोषाल ने इसे गाया है।
कब रिलीज होगा 'मातृभूमि' गाना?
'बैटल ऑफ गलवां' का गाना ‘मातृभूमि’ कल यानी 24 जनवरी को रिलीज होगा। इस गाने के टीजर को फैंस ने पसंद किया है। सलमान की पोस्ट पर रिएक्शन भी दिए हैं। 'बैटल ऑफ गलवां' इस साल रिलीज होने वाली तीसरी वॉर ड्रामा फिल्म होगी। जनवरी महीने में 'इक्कीस' और 'बॉर्डर 2' रिलीज हो चुकी हैं। यह भी वॉर ड्रामा फिल्में हैं, जिन्हें दर्शकों ने अलग-अलग तरह का रेस्पॉन्स दिया है। अब सलमान की फिल्म का दर्शकों को इंतजार है।
ये खबर भी पढ़ें: सोशल मीडिया ट्रेंड ‘2016’ में हुई शाहरुख-सलमान की एंट्री, फैंस ने पूछा- कब आएगी ‘’टाइगर वर्सेस पठान’?
असल घटनाओं से प्रेरित है फिल्म की कहानी
फिल्म 'बैटल ऑफ गलवां' की कहानी भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच गलवां घाटी पर हुए संघर्ष पर आधारित है। यह फिल्म 17 अप्रैल 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म में सलमान खान के अलावा चित्रांगदा सिंह भी नजर आएंगी। उन्हें सलमान खान के अपोजिट साइन किया गया है। फिल्म को अपूर्व लाखिया ने निर्देशित किया है।