IIT: आईआईटी दिल्ली ने की युवा संकाय सदस्यों को सशक्त बनाने की पहल, पांच वर्षीय एंडोवेड चेयर प्रोफेसरशिप लॉन्च
IIT Delhi: आईआईटी दिल्ली ने युवा संकाय सदस्यों को सशक्त बनाने के लिए पांच वर्षीय एंडोवेड चेयर प्रोफेसरशिप की योजना शुरू की है। इसका मकसद नए और प्रतिभाशाली प्रोफेसरों को शोध और शिक्षा में उत्कृष्टता हासिल करने का अवसर देना है।
विस्तार
Faculty Development: आईआईटी दिल्ली ने शोध को बढ़ावा देने और युवा संकाय सदस्यों को सशक्त बनाने के उद्देश्य से दीपक राघवन फैमिली फाउंडेशन एक्सेलरेटर कार्यक्रम की शुरुआत की है। इस पहल के तहत संकाय सदस्य एक मजबूत और स्वतंत्र शोध कार्यक्रम विकसित कर सकेंगे तथा संस्थान में शिक्षण और अकादमिक नेतृत्व में भी योगदान दे पाएंगे।
पांच वर्षीय एंडोवेड चेयर प्रोफेसरशिप के लिए तैयार करना है मकसद
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य 45 वर्ष या उससे कम आयु के संकाय सदस्यों के लिए पांच वर्षीय एंडोवेड चेयर प्रोफेसरशिप प्रदान करना है, जिसे किसी संकाय सदस्य को दिया जाने वाला सर्वोच्च अकादमिक सम्मान माना जाता है। इसके अंतर्गत शोध अनुदान उपलब्ध कराया जाएगा, जिसका उपयोग उपकरण और सॉफ्टवेयर की खरीद, प्रयोग, फील्डवर्क, प्रोटोटाइप विकास तथा पोस्ट-डॉक्टोरल शोधार्थियों और शोध कर्मचारियों की नियुक्ति में होगा।
यह कार्यक्रम उद्योग और बाहरी संस्थानों के साथ साझेदारी को भी प्रोत्साहित करत्ता है, जिससे शोध को वास्तविक जीवन में लागू करने, पेटेंट और नई तकनीकों के विकास का मार्ग प्रशस्त हो सके। कार्यक्रम का संचालन आईआईटी दिल्ली अक्षय प्रबंधन फाउंडेशन द्वारा किया जा रहा है और इसकी स्थापना आईआईटी दिल्ली के एल्युमनी डॉ. दीपक राघवन ने की है। इस अवसर पर आईआईटी दिल्ली के निदेशक प्रो. रंगन बनर्जी ने कहा कि संस्थान में देश के चुनिंदा श्रेष्ठ शोधार्थी और शैक्षणिक प्रतिभाएं मौजूद हैं।