JEE Main 2026: 24 जनवरी की जेईई मेन परीक्षा को लेकर एनटीए की एडवाइजरी, समय से पहले पहुंचने की सलाह
JEE Main 2026: एनटीए ने नांदेड़ में परीक्षा देने वाले जेईई मेन के अभ्यर्थियों के लिए एडवाइजरी जारी की है। 24 जनवरी को 'हिंद दी चादर समागम' के कारण ट्रैफिक प्रभावित रह सकता है। उम्मीदवारों को समय से पहले केंद्र पहुंचने और एडमिट कार्ड व वैध आईडी साथ रखने की सलाह दी गई है।
विस्तार
JEE Main 2026: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने जेईई मेन 2026 सेशन-1 में शामिल होने वाले उन अभ्यर्थियों के लिए एक अहम एडवाइजरी जारी की है, जिनका परीक्षा केंद्र महाराष्ट्र के नांदेड़ शहर में निर्धारित है।
एजेंसी ने बताया है कि 24 जनवरी को नांदेड़ में आयोजित होने वाले एक बड़े कार्यक्रम के कारण ट्रैफिक व्यवस्था प्रभावित हो सकती है। एनटीए के अनुसार, महाराष्ट्र सरकार द्वारा गुरु तेग बहादुर जी की स्मृति में “हिंद दी चादर समागम” का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के चलते नांदेड़ शहर में यातायात की आवाजाही बाधित रहने की संभावना है।
समय से पहले परीक्षा केंद्र पहुंचने की सलाह
एजेंसी ने स्पष्ट रूप से कहा है कि जिन उम्मीदवारों का परीक्षा केंद्र नांदेड़ में है, वे अपनी यात्रा की योजना पहले से बनाएं और परीक्षा केंद्र पर रिपोर्टिंग टाइम से काफी पहले पहुंचें, ताकि किसी भी तरह की देरी से बचा जा सके।
एनटीए ने यह भी कहा है कि कार्यक्रम के कारण शहर के कई इलाकों में ट्रैफिक डायवर्जन या जाम की स्थिति बन सकती है, जिसका असर परीक्षार्थियों की आवाजाही पर पड़ सकता है।
एडमिट कार्ड और वैध पहचान पत्र साथ रखना जरूरी
एजेंसी ने उम्मीदवारों को निर्देश दिया है कि वे एडमिट कार्ड और सरकार द्वारा जारी वैध फोटो पहचान पत्र (जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस आदि) अनिवार्य रूप से साथ रखें।
एनटीए ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि सुरक्षा जांच या ट्रैफिक चेकिंग के दौरान एडमिट कार्ड और पहचान पत्र की जांच की जा सकती है, इसलिए इन्हें साथ रखना बेहद जरूरी है।
28 और 29 जनवरी के एडमिट कार्ड अभी जारी नहीं
एनटीए ने अब तक 28 जनवरी और 29 जनवरी को होने वाली जेईई मेन परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी नहीं किए हैं। एजेंसी के अनुसार, जैसे ही एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे, उम्मीदवार उन्हें आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in से डाउनलोड कर सकेंगे।
पश्चिम बंगाल में 23 जनवरी की परीक्षा री-शेड्यूल
इससे पहले एनटीए ने जानकारी दी थी कि पश्चिम बंगाल में 23 जनवरी को होने वाली परीक्षा को सरस्वती पूजा के कारण स्थगित कर दिया गया है। एजेंसी ने बताया कि जिन उम्मीदवारों को पहले 23 जनवरी की तारीख आवंटित की गई थी, उन्हें सेशन-1 के मौजूदा शेड्यूल के भीतर किसी अन्य तारीख पर परीक्षा देने का अवसर दिया जाएगा।