NEET SS 2025 Result: नीट एसएस के नतीजे घोषित, ग्रुप-वाइज कट-ऑफ भी जारी; इस दिन से डाउनलोड कर सकेंगे स्कोरकार्ड
NEET SS 2025: एनबीईएमएस ने नीट एसएस परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। यह परीक्षा 27 और 28 दिसंबर को आयोजित की गई थी। संबंधित उम्मीदवार नीचे बताए तरीके से परिणाम देख सकते हैं। स्कोरकार्ड 2 फरवरी से डाउनलोड किया जा सकेगा।
विस्तार
NEET SS 2025 Result: मेडिकल सुपर स्पेशलिटी कोर्स में दाखिले का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए अहम अपडेट सामने आया है। नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशंस इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) ने नीट एसएस 2025 का रिजल्ट आधिकारिक रूप से जारी कर दिया है। उम्मीदवार अपना परिणाम एनबीईएमएस की आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in पर जाकर देख सकते हैं।
नीट सुपर स्पेशलिटी परीक्षा का आयोजन 26 और 27 दिसंबर 2025 को किया गया था। यह परीक्षा डीएम, एमसीएच और डीआरएनबी (DrNB) सुपर स्पेशलिटी कोर्सेज में दाखिले के लिए आयोजित की जाती है। यह प्रवेश प्रक्रिया शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए है।
क्वालिफाइंग मानदंड
एनबीईएमएस द्वारा जारी नोटिस के अनुसार, जिन उम्मीदवारों ने अपने संबंधित प्रश्नपत्र समूह में 50वें परसेंटाइल या उससे अधिक अंक प्राप्त किए हैं, उन्हें योग्य (Qualified) घोषित किया गया है।
इसके साथ ही बोर्ड ने ग्रुप-वाइज क्वालिफाइंग कट-ऑफ स्कोर भी जारी किए हैं, जो 600 अंकों में से 50वें परसेंटाइल के आधार पर तय किए गए हैं।
NEET SS 2025 Cut Off: ग्रुप-वाइज कट-ऑफ स्कोर
- एनेस्थीसियोलॉजी ग्रुप - 284
- क्रिटिकल केयर मेडिसिन - 288
- ईएनटी ग्रुप - 294
- मेडिकल ग्रुप - 225
- मेडिकल ऑन्कोलॉजी ग्रुप - 230
- माइक्रोबायोलॉजी ग्रुप - 389
- ऑब्स्टेट्रिक्स एंड गायनेकोलॉजी ग्रुप - 355
- ऑर्थोपेडिक्स ग्रुप - 294
- पीडियाट्रिक ग्रुप - 271
- पैथोलॉजी ग्रुप - 290
- फार्माकोलॉजी ग्रुप - 236
- साइकियाट्री ग्रुप - 324
- रेडियोडायग्नोसिस ग्रुप - 356
- रेस्पिरेटरी मेडिसिन ग्रुप - 325
- सर्जिकल ग्रुप - 288
स्कोरकार्ड कब और कैसे मिलेगा?
एनबीईएमएस ने बताया है कि उम्मीदवार 2 फरवरी 2026 या उसके बाद अपना व्यक्तिगत स्कोरकार्ड आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकेंगे। स्कोरकार्ड छह महीने की अवधि तक डाउनलोड के लिए उपलब्ध रहेगा।
एडमिशन के समय होगी अंकों की जांच
बोर्ड ने यह भी स्पष्ट किया है कि नीट एसएस आवेदन फॉर्म में उम्मीदवारों द्वारा दर्ज किए गए एमबीबीएस के सभी प्रोफेशनल परीक्षाओं के कुल अंक (प्रतिशत में) की एडमिशन के समय सत्यापन किया जाएगा। यह सत्यापन संबंधित काउंसलिंग अथॉरिटी या एडमिटिंग अथॉरिटी द्वारा किया जाएगा।