HPBOSE EMRSST Registration: ईकलव्य मॉडल रेजिडेंशियल स्कूल में दाखिला के लिए आवेदन शुरू, इस तारीख तक भरें फॉर्म
HPBOSE EMRSST Registration 2026: हिमाचल प्रदेश के एकलव्य मॉडल आवासीय स्कूलों में कक्षा 6 में प्रवेश के लिए आयोजित होने वाली सिलेक्शन टेस्ट के लिए छात्र 15 फरवरी तक आवेदन कर सकते हैं।
विस्तार
HPBOSE EMRSST Registration 2026: हिमाचल प्रदेश के एकलव्य मॉडल रेजिडेंशियल स्कूलों में कक्षा 6 में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। कक्षा 6 में दाखिले के लिए आयोजित होने वाली एकलव्य मॉडल रेजिडेंशियल स्कूल सिलेक्शन टेस्ट (EMRSST) 2026 के लिए आवेदन मांगे गए हैं।
हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (HPBOSE) ने इस संबंध में आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। योग्य और इच्छुक छात्र HPBOSE की आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। हिमाचल प्रदेश में आयोजित होने वाली एकलव्य मॉडल रेजिडेंशियल स्कूल सिलेक्शन टेस्ट (EMRSST) 2026 अब 29 मार्च 2026 को आयोजित की जाएगी।
पात्रता, सिलेबस, परीक्षा स्कीम, आवेदन प्रक्रिया और अन्य आवश्यक नियम व शर्तों से जुड़ी पूरी जानकारी एचपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है। उम्मीदवार तय दिशा-निर्देशों के अनुसार और निर्धारित समय सीमा के भीतर परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। EMRSST 2026 का एडमिट कार्ड परीक्षा से चार दिन पहले HP बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा।
आवेदन के लिए जरूरी शर्ते
आवेदन के लिए वही छात्र पात्र हैं जो दिसंबर 2025 या मार्च 2026 में कक्षा 5 की परीक्षा दे रहे हैं, दे चुके हैं या पास कर चुके हैं, अथवा शैक्षणिक सत्र 2025–26 के दौरान कक्षा 5 उत्तीर्ण की है और ST श्रेणी से आते हैं। इसके अलावा अन्य सभी श्रेणियों के छात्र भी निर्धारित पात्रता मानदंड पूरे करने पर परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। बता दें कि परीक्षा की तारीख, जो पहले 26 अप्रैल 2026 तय थी, अब बदल दी गई है।