Antarjaal: 23 जनवरी को टेडएक्स एनएम कॉलेज का सम्मेलन; फाइनेंस, लीडरशिप और सेल्फ ग्रोथ पर होगा विचारों का संगम
TEDxNMCollege: टेडएक्स एनएम कॉलेज 23 जनवरी को अंतरजाल नामक सम्मेलन का आयोजन करने जा रहा है। इसमें फाइनेंस, लीडरशिप, सेल्फ ग्रोथ और स्टोरी टेलिंग से जुड़े वक्ता अपने अनुभव साझा करेंगे। अमर उजाला इस कार्यक्रम में मीडिया सहयोगी है।
विस्तार
TEDxNMCollege: फाइनेंस, लीडरशिप, स्टोरीटेलिंग और पर्सनल ग्रोथ की आवाजों को एक साथ लाने के लिए टेडएक्स एनएम कॉलेज (TEDxNMCollege) की ओर से 23 जनवरी को एक सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। अंतरजाल नामक यह कार्यक्रम मुंबई के विले पार्ले (पश्चिम) स्थित एनएमआईएमएस ग्लास बिल्डिंग के मुकेश पटेल ऑडिटोरियम में आयोजित होगा। अमर उजाला इस कार्यक्रम में मीडिया सहयोगी की भूमिका निभा रहा है। कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 10 बजे होगी और इसमें करीब 600 दर्शक शामिल होंगे।
'अंतरजाल: द वेब विदिन' है कार्यक्रम की थीम
जिस तरह इंटरनेट पूरी दुनिया को एक-दूसरे से जोड़ता है, उसी तरह आध्यात्मिक 'अंतरजाल' हमारे विचारों, कर्मों और भावनाओं को भीतर ही भीतर जोड़ता है। यह थीम आधुनिक तकनीक और भारतीय दर्शन के बीच एक सुंदर संबंध को दर्शाती है और यह समझाने की कोशिश करती है कि हम सभी किसी न किसी रूप में एक-दूसरे से जुड़े हुए हैं।
स्पीकर लाइनअप
इस कार्यक्रम में वित्त, व्यक्तिगत विकास, ब्रांड निर्माण, नेतृत्व और कहानी कहने जैसे विषयों पर विविध दृष्टिकोण देखने को मिलेंगे।
- अनेरी शाह: शिक्षा को केवल पुस्तकों तक सीमित न रखते हुए, उसे जीवन कौशल से जोड़ने की सोच प्रस्तुत करेंगी।
- उज्ज्वल गढ़वी: सही मानसिकता और वित्तीय समझ के माध्यम से आत्मविकास पर अपने विचार साझा करेंगे।
- वैभव केसवानी: व्यक्तिगत पहचान, व्यक्तित्व और प्रभावशाली प्रस्तुति के महत्व पर प्रकाश डालेंगे।
- अभिषेक कर: निवेश के अनुभवों के साथ जीवन से जुड़ी महत्वपूर्ण सीख साझा करेंगे।
- मेहुल पुरोहित: जनसंपर्क, प्रभाव और डिजिटल दुनिया में विश्वास बनाने की प्रक्रिया पर बात करेंगे।
- आकांक्षा चतुर्वेदी: कहानियों के माध्यम से वित्तीय विषयों को सरल और समझने योग्य बनाने का दृष्टिकोण रखेंगी।
- मधुरिमा तुली: बदलाव, आत्मनिर्भरता और अपनी कहानी को अपनाने के अनुभव साझा करेंगी।
- कैप्टन रघु रामन: नेतृत्व, निर्णय लेने की क्षमता और जिम्मेदारी जैसे विषयों पर अपने अनुभव बताएंगे।
इसके साथ ही नृत्य और संगीत प्रस्तुतियों को शामिल कर कार्यक्रम को रोचक, जीवंत और एकरसता से मुक्त बनाया गया है।
कार्यक्रम में क्या-क्या होगा?
कार्यक्रम की शुरुआत अनेरी शाह से होगी, जो नरसी मोनजी कॉलेज की पूर्व छात्रा और स्ट्रैट जीनियस एकेडमी (Strat Genius Academy) की संस्थापक हैं। वे शिक्षा को केवल परीक्षा तक सीमित न मानकर, जीवन की तैयारी से जोड़कर देखने की सोच प्रस्तुत करेंगी।
इसके बाद उज्ज्वल गढ़वी अपने अनुभव साझा करेंगे, जो सरल भाषा में वित्त, मानसिकता और व्यक्तिगत विकास पर बात करते हैं। उनका सफर खास तौर पर छात्रों और युवा प्रोफेशनल्स से जुड़ाव बनाता है।
वैभव केसवानी स्टाइल, आत्म-अभिव्यक्ति और पर्सनल ब्रांडिंग के महत्व पर रोशनी डालेंगे। वे बताएंगे कि व्यक्ति की पहचान और उसकी छवि कैसे उसके अवसरों को प्रभावित करती है।
निवेश और वित्त की दुनिया से जुड़े अभिषेक कर अपने व्यावहारिक अनुभवों के माध्यम से पैसे के साथ-साथ जीवन में लंबे समय तक सही फैसले लेने की अहमियत समझाएंगे।
डीआईडी के कलाकार देंगे प्रस्तुतियां
कार्यक्रम को और रोचक बनाने के लिए नृत्य और संगीत प्रस्तुतियां भी होंगी। इनमें डांस इंडिया डांस (DID) और सुपर डांसर (Super Dancer) फेम पंकज थापा और उनकी टीम, साथ ही सोशल मीडिया पर लोकप्रिय संगीतकार शांतनु भट्टाचार्य और ब्राइट रॉय शामिल हैं।
डिजिटल दौर में ब्रांड और प्रभाव की बात करेंगे मेहुल पुरोहित, जो एशिया की नंबर 1 पीआर कंपनी मल्टीफेज डिजिटल (Multiphase Digital) के संस्थापक हैं। वे बताएंगे कि आज के समय में विश्वसनीयता और पहचान कैसे बनाई जाती है।
आकांक्षा चतुर्वेदी, जो फाइनेंस और स्टोरीटेलिंग को जोड़ने के लिए जानी जाती हैं, जटिल आर्थिक विषयों को सरल बनाने के अपने अनुभव साझा करेंगी।
टीवी और फिल्मों की दुनिया से मधुरिमा तुली अपने सफर के जरिए बदलाव, आत्मविश्वास और खुद की कहानी को अपनाने की प्रेरणा देंगी।
कार्यक्रम का समापन करेंगे कैप्टन रघु रामन, जिनका अनुभव सेना, कॉर्पोरेट और सरकारी सेवा तक फैला हुआ है। वे नेतृत्व, जिम्मेदारी और निर्णय लेने पर अपने वास्तविक जीवन के अनुभव साझा करेंगे।