{"_id":"697194edbcb859833800872b","slug":"asking-for-help-is-strength-not-weakness-2026-01-22","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Success: मदद मांगना हार नहीं, सही समय पर लिया गया सहयोग बनता है सफलता की नींव","category":{"title":"Career Plus","title_hn":"करियर प्लस","slug":"career-plus"}}
Success: मदद मांगना हार नहीं, सही समय पर लिया गया सहयोग बनता है सफलता की नींव
मेलोडी वाइल्डिंग, हार्वर्ड बिजनेस रिव्यू
Published by: शाहीन परवीन
Updated Thu, 22 Jan 2026 08:41 AM IST
विज्ञापन
सार
Guidance: अक्सर लोग मदद मांगने को कमजोरी समझते हैं, जबकि सच यह है कि सही समय पर सही व्यक्ति से ली गई मदद इंसान को पीछे नहीं, बल्कि आगे बढ़ाती है। झिझक छोड़कर मार्गदर्शन लेना ही समझदारी और सफलता की पहली सीढ़ी है।
सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : freepik
विज्ञापन
विस्तार
Motivation: कई बार जिंदगी में ऐसी मुश्किल या बिल्कुल नई परिस्थितियां आ जाती हैं, जहां हमें लगता है कि ‘मैं यह सब अकेले ही संभाल लूंगा।’ खासकर तब, जब कार्यस्थल पर कोई काम या प्रोजेक्ट हमारे लिए नया हो। लेकिन सच यह है कि हर काम अकेले करने की कोशिश करने से न सिर्फ तनाव बढ़ता है, बल्कि गलतियां होने की संभावना भी ज्यादा रहती है। ऐसे समय में चुपचाप अकेले जूझने के बजाय सही व्यक्ति से मदद मांग लेना ज्यादा समझदारी भरा कदम होता है।
Trending Videos
मदद मांगना कमजोरी नहीं, बल्कि समझदारी और आत्मविश्वास की निशानी है। जब आप स्पष्ट और सोच-समझकर अपनी जरूरत बताते हुए किसी से सहायता मांगते हैं, तो सामने वाले को भी अच्छा लगता है और काम आसान हो जाता है। याद रखें, सही समय पर सही व्यक्ति से मदद लेना आपको आगे बढ़ने में मदद करता है, न कि आपको छोटा बनाता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सीधे मुद्दे की बात करें
किसी से मदद मांगते समय आपके बोलने का तरीका बहुत अहम होता है। सीधे और साफ बात करें, ऐसे नहीं कि आप एहसान मांग रहे हों। मदद मांगने के बजाय सलाह या जानकारी मांगें, जैसे-इस चुनौती पर आपके विचार जानना चाहता हूं। इससे सामने वाले को सम्मान महसूस होता है और बातचीत आसान हो जाती है
कम काबिल दिखने से बचें
इस दौरान खुद को कमजोर या कम काबिल दिखाने की जरूरत नहीं होती। अपनी कमियों पर जोर देने के बजाय इस पर ध्यान दें कि सामने वाले का अनुभव आपके काम में कैसे मदद कर सकता है। आप ऐसा कह सकते हैं कि आप इस काम में काफी माहिर हैं, आपके सुझाव से यह और बेहतर हो जाएगा। इस तरह आप खुद को भी आत्मविश्वासी दिखाते हैं और सामने वाले को सम्मान भी देते हैं।
आत्मविश्वास के साथ बोलें
मदद मांगते समय आपका बोलने का तरीका आपके आत्मविश्वास को दिखाता है। इसलिए बातचीत की शुरुआत ऐसे करें कि सामने वाला समझे कि आप सोच-समझकर आए हैं। इसके लिए जरूरी है कि आप अपनी समस्या को अच्छी तरह समझते हों और कुछ संभावित समाधान भी आपके पास हों। इससे पता चलता है कि आप पूरी तरह किसी पर निर्भर नहीं हैं, बल्कि बस सलाह या मार्गदर्शन चाहते हैं।
सलाह मांगें
किसी से सीधे मदद मांगने के बजाय उनसे सलाह लेने की कोशिश करना ज्यादा प्रभावी होता है। जब आप अपनी समस्या के बारे में बात करते हुए उनसे यह पूछते हैं कि वे ऐसी स्थिति में क्या तरीका अपनाते या कैसे समाधान निकालते, तो सामने वाले को यह महसूस होता है कि आप केवल सहारे की तलाश में नहीं हैं, बल्कि सच में सीखना चाहते हैं। इससे बातचीत का स्तर भी बेहतर होता है और आप उनके अनुभव व समझ से कुछ नया सीख पाते हैं।