{"_id":"69718c19e99886bc4504e573","slug":"punjab-chief-minister-health-insurance-scheme-cm-bhagwant-mann-launch-today-cashless-treatment-rs-10-lakh-2026-01-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"मुख्यमंत्री सेहत बीमा योजना आज से: सीएम भगवंत मान करेंगे शुरुआत, मिलेगी 10 लाख तक कैशलेस इलाज की सुविधा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
मुख्यमंत्री सेहत बीमा योजना आज से: सीएम भगवंत मान करेंगे शुरुआत, मिलेगी 10 लाख तक कैशलेस इलाज की सुविधा
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, चंडीगढ़
Published by: निवेदिता वर्मा
Updated Thu, 22 Jan 2026 12:44 PM IST
विज्ञापन
सार
मुख्यमंत्री सेहत बीमा योजना का लाभ सभी नागरिकों के साथ-साथ पेंशनर्स और सरकारी कर्मचारियों को भी मिलेगा, बशर्ते वे पंजाब के निवासी हों। इसके लिए सभी जिलों में विशेष कैंप लगाए जाएंगे जहां लोगों के स्वास्थ्य कार्ड बनाए जाएंगे।
भगवंत मान और अरविंद केजरीवाल
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
पंजाब सरकार आज मुख्यमंत्री सेहत बीमा योजना का औपचारिक रूप से शुभारंभ करेगी। मुख्यमंत्री भगवंत मान खुद इस योजना की शुरुआत करेंगे जबकि आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल भी कार्यक्रम में शामिल होंगे। योजना के तहत राज्य के लगभग 65 लाख परिवारों को 10 लाख रुपये तक कैशलेस इलाज की सुविधा मिलेगी।
राज्य में 800 से अधिक निजी अस्पताल सूचीबद्ध हैं। सरकारी अस्पतालों में इलाज पूरी तरह मुफ्त रहेगा। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार यूथ क्लब के स्वयंसेवक घर-घर जाकर लोगों को टोकन वितरित करेंगे। कार्ड बनवाने के लिए नागरिकों को आधार कार्ड और वोटर आईडी लेकर निर्धारित केंद्रों पर पहुंचना होगा। इस योजना से पंजाब में स्वास्थ्य सुरक्षा और इलाज की पहुंच में सुधार होने की उम्मीद है।
सीएम ने इस बारे में एक्स पर लिखा-आज स्वास्थ्य क्षेत्र में पंजाब के लिए एक ऐतिहासिक दिन है।
आजादी के बाद से अब तक की सबसे बड़ी स्वास्थ्य योजना ‘मुख्यमंत्री स्वास्थ्य योजना’ आज से शुरू होने जा रही है। जो काम पिछली सरकारें कभी सोच भी नहीं सकीं, वह आम आदमी पार्टी की सरकार पंजाब में करने जा रही है। यह भारत की सबसे बड़ी स्वास्थ्य योजना है। बाकी विवरण जल्द साझा करेंगे।
Trending Videos
राज्य में 800 से अधिक निजी अस्पताल सूचीबद्ध हैं। सरकारी अस्पतालों में इलाज पूरी तरह मुफ्त रहेगा। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार यूथ क्लब के स्वयंसेवक घर-घर जाकर लोगों को टोकन वितरित करेंगे। कार्ड बनवाने के लिए नागरिकों को आधार कार्ड और वोटर आईडी लेकर निर्धारित केंद्रों पर पहुंचना होगा। इस योजना से पंजाब में स्वास्थ्य सुरक्षा और इलाज की पहुंच में सुधार होने की उम्मीद है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सीएम ने इस बारे में एक्स पर लिखा-आज स्वास्थ्य क्षेत्र में पंजाब के लिए एक ऐतिहासिक दिन है।
आजादी के बाद से अब तक की सबसे बड़ी स्वास्थ्य योजना ‘मुख्यमंत्री स्वास्थ्य योजना’ आज से शुरू होने जा रही है। जो काम पिछली सरकारें कभी सोच भी नहीं सकीं, वह आम आदमी पार्टी की सरकार पंजाब में करने जा रही है। यह भारत की सबसे बड़ी स्वास्थ्य योजना है। बाकी विवरण जल्द साझा करेंगे।