सब्सक्राइब करें

Live

WEF 2026 Davos LIVE: आज से स्विट्जरलैंड में आर्थिक नीतियों पर मंथन, दावोस में पांच दिन चर्चा करेंगे दिग्गज

बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, दावोस Published by: रिया दुबे Updated Mon, 19 Jan 2026 01:20 PM IST
विज्ञापन
खास बातें

दावोस में शुरू हो रही WEF की बैठक से पहले क्लाउस श्वाब ने कहा कि सच और भरोसे की कमी वैश्विक संकटों के समाधान में सबसे बड़ी बाधा है। 19-23 जनवरी तक दावोस में दुनियाभर के नेता आर्थिक नीतियों और वैश्विक चुनौतियों पर मंथन करेंगे। 

Davos WEF 2026 Live Updates Business World Leaders  in Switzerland Economic Policies Discussion Hindi News
वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम - फोटो : Amar Ujala
विज्ञापन
Trending Videos

लाइव अपडेट

01:16 PM, 19-Jan-2026

अमेरिका, भारत और यूक्रेन की सक्रिय मौजूदगी

प्रोमेनाड पर इंग्लिश चर्च इस बार आधिकारिक तौर पर अमेरिकी आयोजनों का केंद्र बना है। अमेरिका अपनी स्थापना की 250वीं वर्षगांठ 'फ्रीडम' थीम के तहत मनाने की तैयारी में है, जहां आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, अंतरिक्ष जैसे विषयों पर कार्यक्रम होंगे। अमेरिकी राष्ट्रपति की मौजूदगी को लेकर अभी स्थिति स्पष्ट नहीं है।

भारत की मौजूदगी भी एक बार फिर प्रोमेनाड पर सबसे बड़ी में शामिल है। वहीं यूक्रेन अपने पवेलियन के जरिए रूस के युद्ध की जमीनी हकीकतों से वैश्विक प्रतिनिधियों को अवगत करा रहा है। WEF बार-बार स्पष्ट करता है कि इनमें से कई पवेलियन औपचारिक रूप से फोरम का हिस्सा नहीं हैं।
12:57 PM, 19-Jan-2026

प्रोमेनाड बना ग्लोबल शोकेस

दावोस की मुख्य सड़क प्रोमेनाड पर होटल, दुकानें और यहां तक कि चर्च भी अस्थायी रूप से नए रूप में ढल गए हैं। कंपनियों और देशों ने पूरे के पूरे भवन किराए पर लेकर सड़क को एक निरंतर प्रदर्शनी स्थल में बदल दिया है। इस साल सऊदी अरब की मौजूदगी खास तौर पर चर्चा में है कांग्रेस सेंटर के पास मिग्रोस बिल्डिंग को ब्रांड कर उसे 'सऊदी WEF पैलेस' जैसा रूप दिया गया है।
12:53 PM, 19-Jan-2026

WEF 2026 से पहले दावोस हाई-सिक्योरिटी मोड में

वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम 2026 की शुरुआत से पहले स्विट्जरलैंड का दावोस शहर पूरी तरह उच्च-सुरक्षा मोड में नजर आने लगा है। दुनिया के सबसे चर्चित वैश्विक सम्मेलनों में शुमार इस आयोजन को लेकर तैयारियां तेज हैं। स्विस मीडिया आउटलेट 20 मिनुटेन के मुताबिक, आधिकारिक उद्घाटन से पहले ही ट्रेन से आने वाले मेहमानों का स्वागत स्विस आर्मी की फ्लाइट-डिफेंस तोपें कर रही हैं, जो सुरक्षा के अभूतपूर्व इंतजामों का संकेत है।
12:06 PM, 19-Jan-2026

दावोस में आज कौन-कौन से दिग्गज रखेंगे अपनी बात?

दावोस बैठक के दौरान प्रमुख वैश्विक नेताओं के विशेष संबोधन भी होंगे। 20 जनवरी (मंगलवार) को माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला शाम 7:30 बजे (IST) विशेष संबोधन और संवाद करेंगे। 21 जनवरी (बुधवार) को संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस 3:30 बजे (IST) भी विशेष सत्र को संबोधित कर सकते हैं। इनके अलावा एनवीडिया के सीईओ जेनसन हुआंग 2:00 बजे (IST) अपने विचार रखेंगे।
11:54 AM, 19-Jan-2026

कितने बजे शुरू होगा कार्यक्रम?

भारतीय समयानुसार रात करीब 9 बजे कार्यक्रम शुरू होने का अनुमान है।
 
11:20 AM, 19-Jan-2026

WEF 2026 Davos LIVE: आज से स्विट्जरलैंड में आर्थिक नीतियों पर मंथन, दावोस में पांच दिन चर्चा करेंगे दिग्गज

वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम (WEF) के संस्थापक और पूर्व चेयरमैन क्लाउस श्वाब ने दावोस में होने वाली 56वीं वार्षिक बैठक से पहले समाज की बुनियादी नींव कमजोर पड़ने को लेकर कड़ी चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि मौजूदा वैश्विक संकटों के बीच दुनिया में सच और भरोसे की कमी है, जिसके बिना सामूहिक समाधान संभव नहीं है।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर साझा संदेश में श्वाब ने कहा कि सच के बिना साझा वास्तविकता खत्म हो जाती है और भरोसे के बिना मिलकर कार्रवाई की क्षमता कमजोर पड़ जाती है। उन्होंने संवाद और एक-दूसरे को सुनने को समाधान की कुंजी बताया।
 



गौरतलब है कि डब्लूईएफ की 56वीं वार्षिक बैठक 19 से 23 जनवरी 2026 के बीच दावोस में होगी, जिसमें 130 से ज्यादा देशों के करीब 3,000 वैश्विक नेता हिस्सा लेंगे। यह बैठक ऐसे समय में हो रही है, जब दुनिया भू-राजनीतिक तनाव, आर्थिक अनिश्चितता और तेज तकनीकी बदलाव के दौर से गुजर रही है।


 

विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Union Budget से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed