{"_id":"696dacb3e77e112f98088860","slug":"davos-wef-2026-indian-dignitaries-discussion-on-economic-policies-in-switzerland-maharashtra-gujarat-telangana-2026-01-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Indians At Davos WEF 2026: स्विटजरलैंड में आर्थिक नीतियों पर मंथन, महाराष्ट्र से गुजरात तक की हस्तियां पहुंचीं","category":{"title":"Business Diary","title_hn":"बिज़नेस डायरी","slug":"business-diary"}}
Indians At Davos WEF 2026: स्विटजरलैंड में आर्थिक नीतियों पर मंथन, महाराष्ट्र से गुजरात तक की हस्तियां पहुंचीं
बिजनेस डेस्क, अमर उजाला।
Published by: ज्योति भास्कर
Updated Mon, 19 Jan 2026 09:32 AM IST
विज्ञापन
सार
विश्व आर्थिक मंच की वार्षिक बैठक सोमवार से दावोस, स्विट्जरलैंड में शुरू हो रही है। भारत इस महत्वपूर्ण बैठक में मजबूत प्रतिनिधित्व के साथ शामिल है। बैठक में सरकार, उद्योग, शिक्षा, नागरिक समाज और श्रम संघों के 3,000 से अधिक नेता भाग ले रहे हैं।
दावोस में भारत के सियासी धुरंधर
- फोटो : Amar Ujala Graphics
विज्ञापन
विस्तार
विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) की वार्षिक बैठक सोमवार से दावोस में शुरू हो रही है। इस पांच दिवसीय आयोजन में दुनिया भर के नेता, उद्योगपति, शिक्षाविद, नागरिक समाज और श्रम संघों के 3,000 से अधिक प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के मंत्रिमंडल के पांच सदस्यों के साथ बैठक में शामिल होंगे।
Trending Videos
अजीत डोभाल, चार केंद्रीय मंत्री समेत छह मुख्यमंत्री होंगे शामिल
भारत का प्रतिनिधित्व इस बैठक में बेहद मजबूत है। राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के साथ केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव, शिवराज सिंह चौहान, प्रल्हाद जोशी और के राम मोहन नायडू शामिल होंगे। इसके अलावा छह मुख्यमंत्रियों में महाराष्ट्र के देवेंद्र फडणवीस, आंध्र प्रदेश के एन. चंद्रबाबू नायडू, असम के हिमंत बिस्वा सरमा, मध्य प्रदेश के मोहन यादव, तेलंगाना के ए. रेवंत रेड्डी और झारखंड के हेमंत सोरेन बैठक में भाग लेंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसके अलावा गुजरात के उपमुख्यमंत्री हर्ष रमेशभाई संघवी और उत्तर प्रदेश का उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल भी दावोस में शामिल होंगे। भारतीय प्रतिनिधि समूह कई चर्चाओं में हिस्सा लेंगे, जिसमें यह भी चर्चा होगी कि भारत क्या दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन सकता है। द्विपक्षीय बैठकें भी इस दौरान आयोजित होंगी।
प्रमुख कंपनियों के सीईओ भी होंगे शामिल
पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति जुबिन ईरानी भी अलायंस फॉर ग्लोबल गुड: जेंडर इक्विटी एंड इक्वालिटी की संस्थापक और चेयरपर्सन के रूप में बैठक में मौजूद रहेंगी। इस बैठक में भारत की प्रमुख कंपनियों के सीईओ भी शामिल हैं, जिनमें मुकेश अंबानी (रिलायंस इंडस्ट्रीज), एन. चंद्रशेखरन (टाटा समूह), संजीव बजाज (बजाज समूह), हरि एस भरतिया (जुबिलेंट भरतिया ग्रुप) और सुदर्शन वेणु (टीवीएस मोटर) शामिल हैं।
इंडिया पवेलियन का संदेश
भारत की भागीदारी को प्रमुखता देने के लिए पवेलियन और विभिन्न स्टॉल्स में मुख्य संदेश है- 'भारत के साथ पार्टनरशिप करें और भविष्य को सब्सक्राइब करें।' कई बड़ी आईटी कंपनियों ने अपने पवेलियन और एआई लाउंज तैयार किए हैं, जिसमें विप्रो, टीसीएस, इंफोसिस, एचसीएल टेक और टेक महिंद्रा शामिल हैं। इसके अलावा आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, झारखंड, उत्तर प्रदेश, केरल और तेलंगाना समेत कई राज्य सरकारों के पवेलियन भी बनाए गए हैं।
सुरक्षा व्यवस्था कड़ी
दावोस में पांच हजार से अधिक सशस्त्र जवान तैनात हैं। अहम जगहों पर स्नाइपर्स, एआई-सक्षम ड्रोन, स्पाइवेयर और जासूसी रोधी उपकरण लगाकर सुरक्षा की गई है। शहर के सभी एंट्री पॉइंट्स और रैंडम स्थानों पर सुरक्षा जांच की जा रही है।
अन्य वीडियो:-
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Union Budget से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
विज्ञापन
विज्ञापन