UP: लखीमपुर खीरी में ओवरब्रिज पर रखे बोल्डर से टकराई कार, एक युवक की मौत... दो अन्य की हालत नाजुक
लखीमपुर खीरी के फरधान कस्बे में लखीमपुर-गोला हाईवे पर निर्माणाधीन ओवरब्रिज पर बुधवार देर रात भीषण हादसा हो गया। निर्माणाधीन ओवरब्रिज पर शुरुआत में रखे बोल्डर से तेज रफ्तार कार टकरा गई। इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
विस्तार
लखीमपुर खीरी के फरधान थाना क्षेत्र में लखीमपुर-गोला मार्ग पर बुधवार देर रात करीब तीन बजे ओवरब्रिज पर बैरिकेडिंग के लिए रखे बोल्डर से कार की टक्कर हो गई। हादसे में लखनऊ के इंद्रानगर निवासी 30 वर्षीय राहुल अग्रवाल की मौत हो गई। कार में सवार अन्य दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घायलों को जिला अस्पताल से लखनऊ रेफर किया गया है।
लखनऊ के गोमतीनगर निवासी आसिफ पुत्र फारुक, सोनू पुत्र राजेंद्र निवासी बाराबंकी और लखनऊ के इंद्रानगर निवासी राहुल अग्रवाल पुत्र अंशराज कार से गोला की ओर जा रहे थे। बुधवार रात करीब तीन बजे बौंठा टोल के आगे बने ओवरब्रिज से पहले लगाई गई बैरिकेडिंग लिए लगाए गए बोल्डर से कार टकरा गई। रात होने की वजह से दुर्घटना के बाद तीनों युवक काफी देर तक कार में फंसे रहे।
108 एंबुलेंस के ईएमटी प्रेमपाल ने बताया कि रात करीब सवा तीन बजे किसी राहगीर ने दुर्घटना की सूचना दी थी। इस पर वह एंबुलेंस लेकर मौके पर पहुंचे और कार में फंसे युवकों को निकालने में जुट गए। उसी समय गश्त करती हुई पुलिस टीम वहां पहुंच गई। कार के गेट को तोड़कर सभी घायलों को बाहर निकाला गया।
कार के नंबर से परिजनों का लगाया पता
एसएसआई कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि तीनों घायल कुछ बता पाने की स्थिति में नहीं थे। कार के नंबर से परिजनों का पता निकालकर हादसे की सूचना दी गई। सभी घायलों को सीएचसी फरधान लाया गया जहां डॉक्टर ने लखनऊ के इंद्रानगर निवासी राहुल अग्रवाल को मृत घोषित कर दिया। अन्य दोनों घायलों को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।
जिला अस्पताल के चिकित्सकों ने दोनों घायलों की हालत गंभीर देख लखनऊ रेफर कर दिया है। थाना प्रभारी निरीक्षक दिलीप चौबे ने बताया कि मृतक का पंचनामा भरकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। अन्य दोनों घायलों का इलाज चल रहा है, जिसमें सोनू की हालत नाजुक बताई जा रही है।
