{"_id":"69714381a501b92dce0fd2da","slug":"the-newly-elected-executive-committee-of-the-bar-association-took-oath-lakhimpur-news-c-120-1-lkh1008-166431-2026-01-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lakhimpur Kheri News: अधिवक्ता संघ की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी ने ली शपथ","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lakhimpur Kheri News: अधिवक्ता संघ की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी ने ली शपथ
संवाद न्यूज एजेंसी, लखीमपुर खीरी
Updated Thu, 22 Jan 2026 02:52 AM IST
विज्ञापन
नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ दिलाते अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश। स्रोत : वकील
विज्ञापन
धौरहरा। तहसील अधिवक्ता संघ का शपथ ग्रहण समारोह बुधवार को अधिवक्ता संघ सभागार में हुआ। यहां मुख्य अतिथि अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश वीरेंद्र नाथ पांडे ने नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।
एडीजे वीरेंद्र नाथ पांडे ने कहा कि बार और बेंच के बीच बेहतर समन्वय से ही वादकारियों को समयबद्ध और निष्पक्ष न्याय मिल सकता है। उन्होंने नई टेक्नोलॉजी को अपनाने पर जोर देते हुए कहा कि अधिवक्ताओं की भूमिका न्यायिक प्रक्रिया में अत्यंत महत्वपूर्ण है। सभी को अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी निष्ठा के साथ करना चाहिए। नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में अध्यक्ष कृष्णमोहन तिवारी, मंत्री विवेक कुमार श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष कौशल किशोर श्रीवास्तव, संयुक्त मंत्री दीपक कुमार तिवारी एवं गवर्निंग काउंसिल अध्यक्ष सुरेश कुमार भार्गव शामिल रहे।
नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने पूर्व कार्यकारिणी के सदस्यों का माल्यार्पण कर सम्मान किया। कार्यक्रम के दौरान एडवोकेट कमल पांडे ने अपनी ओजस्वी कविताओं से उपस्थित अधिवक्ताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। एसडीएम शशिकांत मणि ने कहा कि धौरहरा में अधिवक्ताओं की तरफ से बनाया गया बार और बेंच के बीच सामंजस्य न्याय हित में सराहनीय है।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथियों तहसीलदार आदित्य विशाल एवं क्षेत्राधिकारी शमशेर बहादुर सिंह, एसडीएम न्यायिक सुभ्रेंद्र शेखर सिंह सहित जिला महामंत्री राजीव पांडे, पूर्व अध्यक्ष राजू शुक्ला, बृजेंद्र कुमार मिश्र, सुशील कश्यप, उमेश श्रीवास्तव, राजेश वाजपेई सहित बड़ी संख्या में अधिवक्ता उपस्थित रहे।
Trending Videos
एडीजे वीरेंद्र नाथ पांडे ने कहा कि बार और बेंच के बीच बेहतर समन्वय से ही वादकारियों को समयबद्ध और निष्पक्ष न्याय मिल सकता है। उन्होंने नई टेक्नोलॉजी को अपनाने पर जोर देते हुए कहा कि अधिवक्ताओं की भूमिका न्यायिक प्रक्रिया में अत्यंत महत्वपूर्ण है। सभी को अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी निष्ठा के साथ करना चाहिए। नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में अध्यक्ष कृष्णमोहन तिवारी, मंत्री विवेक कुमार श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष कौशल किशोर श्रीवास्तव, संयुक्त मंत्री दीपक कुमार तिवारी एवं गवर्निंग काउंसिल अध्यक्ष सुरेश कुमार भार्गव शामिल रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन
नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने पूर्व कार्यकारिणी के सदस्यों का माल्यार्पण कर सम्मान किया। कार्यक्रम के दौरान एडवोकेट कमल पांडे ने अपनी ओजस्वी कविताओं से उपस्थित अधिवक्ताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। एसडीएम शशिकांत मणि ने कहा कि धौरहरा में अधिवक्ताओं की तरफ से बनाया गया बार और बेंच के बीच सामंजस्य न्याय हित में सराहनीय है।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथियों तहसीलदार आदित्य विशाल एवं क्षेत्राधिकारी शमशेर बहादुर सिंह, एसडीएम न्यायिक सुभ्रेंद्र शेखर सिंह सहित जिला महामंत्री राजीव पांडे, पूर्व अध्यक्ष राजू शुक्ला, बृजेंद्र कुमार मिश्र, सुशील कश्यप, उमेश श्रीवास्तव, राजेश वाजपेई सहित बड़ी संख्या में अधिवक्ता उपस्थित रहे।
