{"_id":"69718338eef7800eef01eeff","slug":"leopard-snatched-a-four-year-old-son-in-front-of-his-father-in-lakhimpur-kheri-2026-01-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"UP: लखीमपुर खीरी में पिता के सामने चार साल के बेटे को दबोच ले गया तेंदुआ, खेत में मिला लहूलुहान शव","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: लखीमपुर खीरी में पिता के सामने चार साल के बेटे को दबोच ले गया तेंदुआ, खेत में मिला लहूलुहान शव
संवाद न्यूज एजेंसी, लखीमपुर खीरी
Published by: मुकेश कुमार
Updated Thu, 22 Jan 2026 07:36 AM IST
विज्ञापन
सार
लखीमपुर खीरी से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। पलियाकलां क्षेत्र के गांव देवीपुर में पिता के सामने चार साल के बेटे को तेंदुआ दबोच ले गया, जिससे मासूम की मौत हो गई। बच्चे का लहूलुहान शव खेत में मिला तो परिवार में कोहराम मच गया।
मासूम का फाइल फोटो , तेंदुए की तलाश में जुटी टीम
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
लखीमपुर खीरी के पलियाकलां क्षेत्र के गांव देवीपुर में तेंदुए ने गन्ने के खेत में काम कर रहे मजदूर के बेटे अराध्यम पर बुधवार शाम हमला कर दिया। तेंदुआ मासूम को दबोच कर खींच ले गया और उसे मार डाला। खेत में बच्चे का शव देख परिवार में कोहराम मच गया। इस घटना से इलाके में दहशत फैल गई।
Trending Videos
चंदन चौकी के ग्राम परसिया निवासी राधे करीब 40 किमी दूर देवीपुर में एक सिख परिवार के फार्म पर मजदूरी करता है। बुधवार को वह अपने परिवार के साथ खेत में गन्ना छीलने गया था। शाम चार बजे गन्ने के झुरमुट में घात लगाकर बैठे तेंदुए ने राधे के चार वर्षीय बेटे अराध्यम पर हमला कर दिया और उसे खींचकर खेत में अंदर ले गया। राधे व अन्य परिजनों ने शोर मचाया, लेकिन जब तक ग्रामीण इकट्ठा होते तब तक तेंदुआ बच्चे को काफी अंदर ले जा चुका था। काफी मशक्कत के बाद बच्चे का लहूलुहान शव खेत से बरामद हुआ।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह भी पढ़ें- Bareilly News: उधार के रुपये मांगे तो अनुसूचित जाति के युवक को पीटा, मौत के बाद फूटा गुस्सा, परिजनों ने सड़क पर लगाया जाम
वन विभाग के खिलाफ रोष
घटना की जानकारी मिलने पर पलिया रेंजर विनय कुमार सिंह ने डिप्टी रेंजर शिव बाबू सरोज के नेतृत्व में टीम को मौके पर भेजा। रेंजर ने बताया कि तेंदुए की लोकेशन ट्रेस करने का प्रयास किया जा रहा है। घटना से ग्रामीणों में वन विभाग के खिलाफ भारी रोष है। ग्रामीणों का कहना है कि आए दिन हो रहे इन हमलों से खेतों पर जाना दूभर हो गया है।
