{"_id":"697143b685e3b8e524073748","slug":"industry-expects-cheap-loans-and-technical-assistance-lakhimpur-news-c-120-1-lkh1036-166454-2026-01-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lakhimpur Kheri News: उद्योग जगत को सस्ता कर्ज व तकनीकी सहायता की उम्मीद","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lakhimpur Kheri News: उद्योग जगत को सस्ता कर्ज व तकनीकी सहायता की उम्मीद
संवाद न्यूज एजेंसी, लखीमपुर खीरी
Updated Thu, 22 Jan 2026 02:53 AM IST
विज्ञापन
एजाज असलम
विज्ञापन
लखीमपुर खीरी। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण एक फरवरी केंद्रीय बजट पेश करेंगी। इस बजट से नौकरीपेशा, महिलाएं, व्यापारी, वरिष्ठ नागरिक, शिक्षक, डॉक्टर आदि लगभग सभी वर्ग के लोगों को कुछ न कुछ उम्मीदें हैं।
उद्योग जगत के लोगों को उम्मीद है कि उन्हें सस्ता व आसानी से ऋण उपलब्ध कराने की व्यवस्था की जाए, ताकि वे लोग अपने-अपने व्यवसाय को आगे बढ़ा सकें। उद्योगों को आगे बढ़ाने के लिए तकनीकी सहायता बहुत जरूरी है। जिले की परिवहन व्यवस्था ठीक नहीं है। अगर लंबी दूरी की ट्रेनें शुरू हो जाएं तो कारोबार को दूर-दूर तक पहुंचाने में मदद मिलेगी।
-- -- -- -- -- -
कच्चे माल पर टैक्स घटे और छोटे व्यापारियों को आसान ऋण मिले तो वे बेहतर तरीके से प्रतिस्पर्धा कर सकेंगे।
-एजाज असलम, फर्नीचर व्यवसायी
-- -- -- -- -- --
निर्माण और फर्नीचर सेक्टर को बढ़ावा देने के लिए जीएसटी में कमी और सस्ते लोन की व्यवस्था होनी चाहिए।
-अनुराग अग्रवाल, प्लाईवुड कारोबारी
-- -- -- -- -- -- -
ग्रामीण उद्योगों और परंपरागत व्यवसायों के लिए सब्सिडी व तकनीकी सहायता मिले तो गांवों में रोजगार बढ़ेगा, पलायन रुकेगा।
-चेतनवीर सिंह, कोल्हू संचालक
-- -- -- -- -- --
कृषि और खाद्य प्रसंस्करण उद्योग के लिए बजट में विशेष पैकेज आएं, जिससे किसानों के साथ-साथ मिल उद्योग को भी लाभ हो।
-अनुराग सहगल, राइस मिलर
Trending Videos
उद्योग जगत के लोगों को उम्मीद है कि उन्हें सस्ता व आसानी से ऋण उपलब्ध कराने की व्यवस्था की जाए, ताकि वे लोग अपने-अपने व्यवसाय को आगे बढ़ा सकें। उद्योगों को आगे बढ़ाने के लिए तकनीकी सहायता बहुत जरूरी है। जिले की परिवहन व्यवस्था ठीक नहीं है। अगर लंबी दूरी की ट्रेनें शुरू हो जाएं तो कारोबार को दूर-दूर तक पहुंचाने में मदद मिलेगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
कच्चे माल पर टैक्स घटे और छोटे व्यापारियों को आसान ऋण मिले तो वे बेहतर तरीके से प्रतिस्पर्धा कर सकेंगे।
-एजाज असलम, फर्नीचर व्यवसायी
निर्माण और फर्नीचर सेक्टर को बढ़ावा देने के लिए जीएसटी में कमी और सस्ते लोन की व्यवस्था होनी चाहिए।
-अनुराग अग्रवाल, प्लाईवुड कारोबारी
ग्रामीण उद्योगों और परंपरागत व्यवसायों के लिए सब्सिडी व तकनीकी सहायता मिले तो गांवों में रोजगार बढ़ेगा, पलायन रुकेगा।
-चेतनवीर सिंह, कोल्हू संचालक
कृषि और खाद्य प्रसंस्करण उद्योग के लिए बजट में विशेष पैकेज आएं, जिससे किसानों के साथ-साथ मिल उद्योग को भी लाभ हो।
-अनुराग सहगल, राइस मिलर

एजाज असलम

एजाज असलम

एजाज असलम
