{"_id":"6971430f4e596b6a4c048d2a","slug":"choti-kashi-kite-festival-begins-against-chinese-thread-lakhimpur-news-c-120-1-lkh1008-166462-2026-01-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Lakhimpur Kheri News: चीनी मांझे के खिलाफ छोटी काशी पतंग महोत्सव शुरू","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Lakhimpur Kheri News: चीनी मांझे के खिलाफ छोटी काशी पतंग महोत्सव शुरू
संवाद न्यूज एजेंसी, लखीमपुर खीरी
Updated Thu, 22 Jan 2026 02:50 AM IST
विज्ञापन
छोटी काशी पतंग महोत्सव की शुरुआत के अवसर पर मौजूद अतिथि और पतंगबाज। स्रोत : आयोजक
विज्ञापन
गोला गोकर्णनाथ। स्व. राजेंद्र गिरि स्टेडियम में नगर पालिका परिषद एवं गोला टूरिज्म संगठन के संयुक्त तत्वावधान में दो दिवसीय छोटी काशी पतंग महोत्सव बुधवार को शुरू हो गया। पतंगबाजों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
मुख्य अतिथि एसडीएम प्रतीक्षा त्रिपाठी, कबीर धाम मुस्तफाबाद के प्रवीण साहेब और नगर पालिका अध्यक्ष विजय शुक्ला रिंकू ने दीप जलाकर महोत्सव की शुरुआत कराई। अध्यक्षता एबीवीपी के संगठन मंत्री सत्यम दुबे ने की।
जूनियर वर्ग में पहले राउंड में शौर्य गुप्ता, दूसरे में अभिमान गुप्ता, तीसरे में युवराज तिवारी, चौथे में रुद्रांश गुप्ता, पांचवें में मोहम्मद तंजीव सलमानी, छठे में कृष्णा शर्मा, सातवें में महेंद्र सिंह तथा आठवें राउंड में उज्ज्वल जैन, सीनियर वर्ग में पहले राउंड में अभिनंदन शुक्ल, दूसरे में दिव्यांश यादव, तीसरे में वंश कश्यप, चौथे में विकास, पांचवें में अभिषेक कश्यप तथा छठे राउंड में अरुण अवस्थी ने पतंग बाजी में अपनी प्रतिभा दिखाई।
निर्णायक राजेंद्र सोनी, कुलदीप तिवारी, डॉ. आदर्श दीक्षित, डॉ. सौरभ दीक्षित, डॉ. योगेश कनौजिया एवं एडवोकेट सुमित शाह रहे।
इस मौके पर प्रेम गुप्ता, इं. मिलिंद शुक्ल, अनुज त्रिवेदी, वीरेंद्र कुमार गुप्ता ‘वीनू’, कमल नयन शुक्ल, अनिकेत अवस्थी, अंशुमान शुक्ल, मोहित अवस्थी, युवराज सिंह और लवकुश शास्त्री आदि मौजूद रहे।
Trending Videos
मुख्य अतिथि एसडीएम प्रतीक्षा त्रिपाठी, कबीर धाम मुस्तफाबाद के प्रवीण साहेब और नगर पालिका अध्यक्ष विजय शुक्ला रिंकू ने दीप जलाकर महोत्सव की शुरुआत कराई। अध्यक्षता एबीवीपी के संगठन मंत्री सत्यम दुबे ने की।
विज्ञापन
विज्ञापन
जूनियर वर्ग में पहले राउंड में शौर्य गुप्ता, दूसरे में अभिमान गुप्ता, तीसरे में युवराज तिवारी, चौथे में रुद्रांश गुप्ता, पांचवें में मोहम्मद तंजीव सलमानी, छठे में कृष्णा शर्मा, सातवें में महेंद्र सिंह तथा आठवें राउंड में उज्ज्वल जैन, सीनियर वर्ग में पहले राउंड में अभिनंदन शुक्ल, दूसरे में दिव्यांश यादव, तीसरे में वंश कश्यप, चौथे में विकास, पांचवें में अभिषेक कश्यप तथा छठे राउंड में अरुण अवस्थी ने पतंग बाजी में अपनी प्रतिभा दिखाई।
निर्णायक राजेंद्र सोनी, कुलदीप तिवारी, डॉ. आदर्श दीक्षित, डॉ. सौरभ दीक्षित, डॉ. योगेश कनौजिया एवं एडवोकेट सुमित शाह रहे।
इस मौके पर प्रेम गुप्ता, इं. मिलिंद शुक्ल, अनुज त्रिवेदी, वीरेंद्र कुमार गुप्ता ‘वीनू’, कमल नयन शुक्ल, अनिकेत अवस्थी, अंशुमान शुक्ल, मोहित अवस्थी, युवराज सिंह और लवकुश शास्त्री आदि मौजूद रहे।
