सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Chhattisgarh ›   Balodabazar-Bhatapara News ›   Chhattisgarh Steel Plant Blast Updates Many workers killed and five injured at steel plant in Balodabazar

छत्तीसगढ़ प्लांट हादसा: क्लिनिकल फर्नेस के दौरान ब्लास्ट में छह मजदूरों की मौत...पांच घायल; मौके पर अफरा-तफरी

अमर उजाला नेटवर्क,बलौदाबाजार-भाटापारा/रायपुर Published by: राहुल तिवारी Updated Thu, 22 Jan 2026 12:35 PM IST
विज्ञापन
सार

Chhattisgarh Steel Plant Blast News:  छत्तीसगढ़ के भाटापारा में इस्पात संयंत्र में क्लिनिकल फर्नेस ब्लास्ट में छह मजदूरों की मौत और पांच गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद बिलासपुर रेफर किया गया। हादसे से इलाके में अफरा-तफरी मच गई।

Chhattisgarh Steel Plant Blast Updates Many workers killed and five injured at steel plant in Balodabazar
हादसे में छह मजदूरों की मौत - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

Chhattisgarh Steel Plant Blast News: छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार भाटापारा जिले के बलौदाबाजार में इस्पात संयंत्र में गुरुवार को बड़ा हादसा हुआ। क्लिनिकल फर्नेस के दौरान ब्लास्ट होने में छह मजदूरों की मौत हो गई  है। वहीं पांच लोग गंभीर रूप से घायल हैं। 
Trending Videos



विज्ञापन
विज्ञापन


घायलों को पहले भाटापारा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मैं भेजा गया। फिर प्राथमिक उपचार के बाद बिलासपुर रेफर कर दिया गया। हादसे के बाद मौके पर हड़कंप मच गया। अफरा-तफरी मच गई। यह घटना भाटापारा ग्रामीण थाने क्षेत्र के ग्राम बकुलाही स्थित प्लांट की है।

पुलिस प्रशासन की टीम मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य में लगी है। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। हादसे की सूचना पर बलौदाबाजार कलेक्टर दीपक सोनी समेत पुलिस बल के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। कलेक्टर सोनी और एसपी भावना गुप्ता ने घटना की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि हादसे में छह लोगों की मौत हुई है और पांच घायल हुए हैं। 

 



ये लोग हुए घायल
  • मोटाज अंसारी, 26 वर्ष, बढ़ई सेंटर- एमएस
  • सराफत अंसारी, 32 वर्ष, बढ़ई – एमएस
  • साबिर अंसारी, 37 वर्ष, बढ़ई-एमएस
  • कल्पू भुइया, 51 वर्ष,  हेल्पर
  • रामू भुइया, 34 वर्ष, हेल्पर

छह मजदूरों की मौत और पांच अन्य घायल

जिला कलेक्टर दीपक सोनी ने बताया कि यह घटना भाटापारा ग्रामीण इलाके के बकुलाही गांव में रियल इस्पात एंड पावर लिमिटेड में हुई। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, धमाका यूनिट के डस्ट सेटलिंग चैंबर (DSC) में हुआ और गर्म धूल मज़दूरों पर गिर गई, जिससे वे बुरी तरह जल गए। उन्होंने बताया कि छह मज़दूरों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पांच अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। कलेक्टर ने बताया कि पांच घायल मजदूरों को बिलासपुर के छत्तीसगढ़ इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज में भर्ती कराया गया है।

स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने जताया दुख

राज्य के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि उन्होंने कलेक्टर से बात की है और उन्हें घायलों को बेहतरीन इलाज मुहैया कराने का निर्देश दिया है। जायसवाल ने घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया और दिवंगत आत्माओं की शांति और शोक संतप्त परिवारों को इस अपूरणीय क्षति को सहने की शक्ति के लिए प्रार्थना की।

जांच और कार्रवाई के निर्देश
स्वास्थ्य मंत्री ने घटना की गहन जांच कराने और जिम्मेदार लोगों के खिलाफ त्वरित एवं कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए हैं। उन्होंने इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्माओं की शांति और शोक संतप्त परिवारों को इस अपूरणीय क्षति को सहने की शक्ति प्रदान करने की कामना की है। मंत्री जायसवाल ने कहा कि राज्य सरकार इस मुश्किल घड़ी में प्रभावित परिवारों के साथ मजबूती से खड़ी है और हर आवश्यक सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed