{"_id":"696c8a5b84b695ce5507ac2b","slug":"scorpio-and-trailer-collide-in-balodabazar-six-people-injured-were-going-from-kasdol-to-raipur-for-satsang-2026-01-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"बलौदाबाजार में तेज रफ्तार का कहर: स्कॉर्पियो और ट्रेलर के बीच जोरदर भिडंत, 6 लोग घायल,सत्संग में जा रहे थे सभी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
बलौदाबाजार में तेज रफ्तार का कहर: स्कॉर्पियो और ट्रेलर के बीच जोरदर भिडंत, 6 लोग घायल,सत्संग में जा रहे थे सभी
अमर उजाला नेटवर्क, बलौदाबाजार–भाटापारा
Published by: अमन कोशले
Updated Sun, 18 Jan 2026 12:53 PM IST
विज्ञापन
सार
छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार–भाटापारा जिले में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है। कसडोल क्षेत्र में आज रविवार की सुबह स्कॉर्पियो वाहन और ट्रेलर के बीच भीषण टक्कर हो गई, जिसमें स्कॉर्पियो सवार छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
स्कॉर्पियो और ट्रेलर के बीच जोरदर टक्कर
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार–भाटापारा जिले में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है। कसडोल क्षेत्र में आज रविवार की सुबह स्कॉर्पियो वाहन और ट्रेलर के बीच भीषण टक्कर हो गई, जिसमें स्कॉर्पियो सवार छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायल कसडोल से रायपुर सत्संग कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे।
पूरे प्रदेश में इन दिनों पुलिस विभाग की ओर से यातायात जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है, लेकिन वाहन चालकों के साथ उनके मालिकों की लापरवाही रूकने का नाम नहीं ले रही है। इसका परिणाम लगातार सड़क हादसे हो रही है। बलौदाबाजार में आज सुबह हुई दुर्घटना का प्रमुख कारण टायर फटना बताया जा रहा है।
फिलहाल घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर घटना स्थल पहुंचे और घायलों को जिला चिकित्सालय पहुंचाया, जहां उनका इलाज चल रहा है। वहीं घटना को लेकर पुलिस और आरटीओ विभाग जांच में जुट गई है।
Trending Videos
पूरे प्रदेश में इन दिनों पुलिस विभाग की ओर से यातायात जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है, लेकिन वाहन चालकों के साथ उनके मालिकों की लापरवाही रूकने का नाम नहीं ले रही है। इसका परिणाम लगातार सड़क हादसे हो रही है। बलौदाबाजार में आज सुबह हुई दुर्घटना का प्रमुख कारण टायर फटना बताया जा रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
फिलहाल घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर घटना स्थल पहुंचे और घायलों को जिला चिकित्सालय पहुंचाया, जहां उनका इलाज चल रहा है। वहीं घटना को लेकर पुलिस और आरटीओ विभाग जांच में जुट गई है।