{"_id":"6974f7561711d23f110d7690","slug":"dm-administered-oath-to-the-youth-for-fair-voting-champawat-news-c-229-1-cpt1009-134646-2026-01-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Champawat News: डीएम ने युवाओं को दिलाई निष्पक्ष मतदान की शपथ","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Champawat News: डीएम ने युवाओं को दिलाई निष्पक्ष मतदान की शपथ
संवाद न्यूज एजेंसी, चम्पावत
Updated Sat, 24 Jan 2026 10:16 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
चंपावत। जिला सभागार में 16वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में डीएम मनीष कुमार ने कहा कि लोकतांत्रिक व्यवस्था को सुदृढ़ करने की अपील की। उन्होंने युवाओं में मतदाता जागरूकता बढ़ाने पर जोर विशेष जोर दिया। इस दौरान उन्होंने युवाओं को निष्पक्ष मतदान की शपथ दिलाई।
डीएम ने उपस्थित छात्र-छात्राओं और नागरिकों को मतदाता पंजीकरण, मतदान प्रक्रिया इसके साथ ही निष्पक्ष और निर्भीक मतदान के महत्व की जानकारी दी। मतदाता जागरूकता अभियान के तहत जिले के विभिन्न विद्यालयों में आयोजित स्लोगन प्रतियोगिता में खुशी, चित्रकला में शिफा और अपूर्वा, निबंध प्रतियोगिता में अमित सिंह को स्थान मिलने पर पुरस्कार दिया गया। साथ ही उत्कृष्ट योगदान के लिए दिया महर और दिया रावत को सम्मानित किया गया। इस मौके पर आठ नए मतदाताओं को उनके वोटर आईडी कार्ड वितरित किए गए। यहां सीडीओ डॉ. जीएस खाती, एडीम कृष्णनाथ गोस्वामी, सीईओ मेहरबान सिंह, सहायक निर्वाचन अधिकारी देवेंद्र सिंह, जीवन कॉलोनी आदि मौजूद रहे।
चंपावत पुलिस लाइन में एसपी अजय गणपति ने अधिकारियों, कर्मियों को मतदान की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि प्रत्येक नागरिक का यह कर्तव्य है कि वह निष्पक्ष, निर्भीक और जिम्मेदारी के साथ अपने मताधिकार का प्रयोग करे।
Trending Videos
डीएम ने उपस्थित छात्र-छात्राओं और नागरिकों को मतदाता पंजीकरण, मतदान प्रक्रिया इसके साथ ही निष्पक्ष और निर्भीक मतदान के महत्व की जानकारी दी। मतदाता जागरूकता अभियान के तहत जिले के विभिन्न विद्यालयों में आयोजित स्लोगन प्रतियोगिता में खुशी, चित्रकला में शिफा और अपूर्वा, निबंध प्रतियोगिता में अमित सिंह को स्थान मिलने पर पुरस्कार दिया गया। साथ ही उत्कृष्ट योगदान के लिए दिया महर और दिया रावत को सम्मानित किया गया। इस मौके पर आठ नए मतदाताओं को उनके वोटर आईडी कार्ड वितरित किए गए। यहां सीडीओ डॉ. जीएस खाती, एडीम कृष्णनाथ गोस्वामी, सीईओ मेहरबान सिंह, सहायक निर्वाचन अधिकारी देवेंद्र सिंह, जीवन कॉलोनी आदि मौजूद रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन
चंपावत पुलिस लाइन में एसपी अजय गणपति ने अधिकारियों, कर्मियों को मतदान की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि प्रत्येक नागरिक का यह कर्तव्य है कि वह निष्पक्ष, निर्भीक और जिम्मेदारी के साथ अपने मताधिकार का प्रयोग करे।

कमेंट
कमेंट X