अमेरिकी प्रवासन नीति पर सवाल: मिनियापोलिस में ट्रंप के अफसरों ने एक और व्यक्ति को मारी गोली, राज्य में तनाव
मिनियापोलिस में संघिय अधिकारी की गोलीबारी में 51 वर्षीय व्यक्ति की मौत ने ट्रंप प्रशासन की आक्रामक अप्रवासन नीति को फिर से विवादों में डाल दिया। मामले में गवर्नर वाल्ज ने इसे भयानक बताया और अधिकारियों को हटाने की मांग की।
विस्तार
अमेरिका में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की आक्रामक अप्रवासन नीति फिर विवादों में घिर गई है। कारण है कि मिनेसोटा राज्य के मिनियापोलिस शहर में शनिवार सुबह एक और संघीय कानून प्रवर्तन एजेंट द्वारा व्यक्ति पर गोली चलाने की घटना हुई है, जिसमें 51 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। अब इस बात को लेकर अमेरिका में राजनीतिक विवाद बढ़ गया है।
राज्य के गवर्नर टिम वॉल्ज ने इस कार्रवाई को भयानक बताते हुए कहा कि यह ट्रंप प्रशासन के आप्रवासन अभियान का नतीजा है। वॉल्ज ने राष्ट्रपति ट्रंप से अभियान तुरंत बंद करने की मांग की है। बता दें कि यह घटना ट्रंप प्रशासन के बड़े प्रवासन अभियान के दौरान हुई।
ये भी पढ़ें:- US-Canada Rift: ट्रंप ने कनाडा को 100% टैरिफ की धमकी दी, चीन के साथ संभावित डील का भी जिक्र; बढ़ सकता है तनाव
अधिकारियों ने क्या कहा?
घटना के तुरंत बाद अधिकारियों ने कहा कि मृतक के पास हथियार और दो मैगजीन थीं। वहीं राज्य के गवर्नर टिम वाल्ज ने घटना की निंदा करते हुए कहा कि उन्होंने व्हाइट हाउस से बात की और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से राज्य से संघीय अधिकारियों को हटाने की मांग की। वाल्ज ने कहा कि ये अधिकारी हिंसक और अप्रशिक्षित हैं।
ये भी पढ़ें:- Ukraine: संघर्ष विराम की बातचीत के बीच भी रूस-यूक्रेन के हमले जारी, ड्रोन अटैक में एक की मौत; 18 घायल
गोलीबारी के बाद लोगों में आक्रोश
वहीं दूसरी ओर गोलीबारी के बाद गुस्साए लोगों का एक बड़ा समूह इकट्ठा हो गया और उन्होंने अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी की। कुछ प्रदर्शनकारियों ने उन्हें कायर कहा और अपने इलाके से जाने को कहा। गौरतलब है कि यह घटना ऐसे समय में हुई है जब मिनियापोलिस में लगातार विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। यह विरोध 7 जनवरी को 37 वर्षीय रिनी गुड की मौत के बाद शुरू हुआ था, जिन पर संघिय अधिकारी ने गोली चलाई थी।
अन्य वीडियो