{"_id":"69748188e232432bc40dc8f7","slug":"russian-attacks-on-ukraine-kills-wound-many-ahead-of-second-day-of-peace-talks-in-uae-2026-01-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ukraine: संघर्ष विराम की बातचीत के बीच भी रूस-यूक्रेन के हमले जारी, ड्रोन अटैक में एक की मौत; 18 घायल","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
Ukraine: संघर्ष विराम की बातचीत के बीच भी रूस-यूक्रेन के हमले जारी, ड्रोन अटैक में एक की मौत; 18 घायल
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कीव
Published by: नितिन गौतम
Updated Sat, 24 Jan 2026 01:53 PM IST
विज्ञापन
सार
रूस और यूक्रेन के बीच संघर्ष विराम के लिए संयुक्त अरब अमीरात में अमेरिकी मध्यस्थता में बातचीत हो रही है। हालांकि दोनों पक्ष इस बातचीत को लेकर कितने गंभीर हैं, इसका अंदाजा इसी बात से लगा सकते हैं कि अभी भी हमले जारी हैं। ताजा हमले में यूक्रेन की राजधानी कीव में एक व्यक्ति की मौत हो गई और 18 अन्य घायल हुए हैं।
वोलोदिमीर जेलेंस्की, व्लादिमीर पुतिन
- फोटो : एएनआई (फाइल)
विज्ञापन
विस्तार
रूस और यूक्रेन के बीच अमेरिका की मध्यस्थता में संयुक्त अरब अमीरात में संघर्ष विराम के मुद्दे पर बातचीत हो रही हैं। हालांकि संघर्ष विराम की बातचीत के बीच भी हमले जारी हैं। रूस के ड्रोन हमले में यूक्रेन की राजधानी कीव में एक व्यक्ति की मौत हो गई है और कई अन्य घायल हुए हैं। कीव के शहरी सैन्य प्रशासन के प्रमुख ने एक बयान जारी कर कहा कि रूसी ड्रोन के हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई है और चार अन्य घायल हुए हैं। वहीं यूक्रेन के दूसरे सबसे बड़े शहर खारकीव में भी रूस ने हमला किया। इस हमले में 14 लोग घायल हुए हैं।
संयुक्त अरब अमीरात में संघर्ष विराम पर बातचीत का दूसरा दिन
Trending Videos
संयुक्त अरब अमीरात में संघर्ष विराम पर बातचीत का दूसरा दिन
- यह हमला ऐसे समय हुआ है, जब रूस और यूक्रेन के प्रतिनिधि संयुक्त अरब अमीरात में संघर्ष विराम पर चर्चा के लिए शनिवार को दूसरे दिन मिलने वाले हैं।
- इससे पहले शुक्रवार को दोनों पक्षों की मुलाकात हुई थी। संयुक्त अरब अमीरात के विदेश मंत्री ने बताया कि रूस और यूक्रेन संकट के राजनीतिक समाधान पर चर्चा कर रहे हैं।
- वहीं अमेरिका ने कहा कि शुक्रवार को दोनों पक्षों में हुई बातचीत काफी उत्पादक रही। रूस-यूक्रेन युद्ध को रुकवाने के लिए हाल के दिनों में कई कूटनीतिक पहल हुई हैं। हालांकि अभी भी दोनों पक्षों के बीच गंभीर मुद्दे हैं, जिन पर सहमति बनाना चुनौती है।
विज्ञापन
विज्ञापन
- यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने दावोस में कहा कि रूस और यूक्रेन के बीच शांति समझौता होने के करीब है। हालांकि कुछ संवेदनशील मुद्दे हैं, खासकर सीमा के रेखांकन का मुद्दा अभी भी अनसुलझा है।
- यूएई में अमेरिका की मध्यस्थता में रूस-यूक्रेन की बातचीत से पहले रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने राष्ट्रपति ट्रंप के विशेष प्रतिनिधि जेरेड कुशनर और स्टीव विटकॉफ से चर्चा भी की।
- इस बातचीत में रूस ने जोर दिया कि शांति समझौते के लिए कीव को पहले उन इलाकों से अपनी सेना हटानी होगी, जो लड़ाई में रूस ने कब्जा लिए हैं। हालांकि यूक्रेन इससे इनकार कर रहा है।