{"_id":"697473ebbf4453560c01ca74","slug":"us-treasury-secretary-scott-bessent-said-path-open-to-roll-back-25-percent-tarrif-on-india-2026-01-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Tarrif: क्या भारत पर लगा 25% टैरिफ हटाएंगे ट्रंप? अमेरिकी वित्त मंत्री स्कॉट बेसेंट ने किया बड़ा इशारा","category":{"title":"World","title_hn":"दुनिया","slug":"world"}}
Tarrif: क्या भारत पर लगा 25% टैरिफ हटाएंगे ट्रंप? अमेरिकी वित्त मंत्री स्कॉट बेसेंट ने किया बड़ा इशारा
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, दावोस
Published by: नितिन गौतम
Updated Sat, 24 Jan 2026 12:55 PM IST
विज्ञापन
सार
अमेरिकी वित्त मंत्री ने संकेत दिए हैं कि यूएस भारत पर लगे अतिरिक्त 25 फीसदी टैरिफ को वापस ले सकता है। उन्होंने कहा कि भारत द्वारा रूस से कच्चे तेल की खरीद में भारी कटौती की गई है। हालांकि भारत ने इसे लेकर अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है।
अमेरिकी वित्त मंत्री स्कॉट बेसेंट
- फोटो : ANI
विज्ञापन
विस्तार
अमेरिका ने भारत के साथ जारी व्यापार तनाव में नरमी के संकेत दिए हैं। अमेरिका के वित्त मंत्री स्कॉट बेसेंट ने अपने एक ताजा बयान में कहा है कि भारत पर लगा अतिरिक्त 25 प्रतिशत टैरिफ हटाया जा सकता है। यह टैरिफ भारत पर रूस के तेल खरीदने के लिए लगाया गया था। स्कॉट बेसेंट ने कहा कि भारत द्वारा रूस से कच्चे तेल की खरीद में खासी गिरावट आई है। ऐसे में 25 प्रतिशत टैरिफ को वापस लेने की राह खुल रही है।
अमेरिकी वित्त मंत्री का दावा- भारत द्वारा रूसी तेल की खरीद में आई भारी कमी
भारत ने कभी भी अमेरिकी दावे की पुष्टि नहीं की
दावोस में एक बयान में अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने भी पीएम मोदी की तारीफ की। उन्होंने कहा, मेरे मन में प्रधानमंत्री मोदी के लिए बहुत इज्जत है। वे एक शानदार व्यक्ति हैं और मेरे दोस्त हैं। ट्रंप ने कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि दोनों देश व्यापार समझौते पर सहमत हो जाएंगे।
ट्रंप ने बीते साल नवंबर में भी दावा किया था कि भारत ने रूस से कच्चे तेल की खरीद बंद कर दी है। हालांकि भारत ने कभी भी आधिकारिक रूप से इसकी पुष्टि नहीं की है। ट्रंप ने जब अक्तूबर 2025 में दावा किया था कि पीएम मोदी ने उन्हें वादा किया है कि भारत, रूस से कच्चा तेल खरीदना बंद कर देगा, लेकिन भारत ने स्पष्ट किया कि ऐसा कोई वादा नहीं किया गया है।
Trending Videos
अमेरिकी वित्त मंत्री का दावा- भारत द्वारा रूसी तेल की खरीद में आई भारी कमी
- अमेरिकी वित्त मंत्री स्कॉट बेसेंट ने दावोस में विश्व आर्थिक मंच कार्यक्रम से इतर मीडिया से बात करते हुए कहा, 'भारतीय रिफाइनरीज ने मॉस्को से तेल खरीद में भारी कटौती की है, जिसके बाद टैरिफ (अतिरिक्त 25 प्रतिशत टैरिफ) कम होने की राह खुल गई है।'
- स्कॉट बेसेंट ने कहा कि टैरिफ लगाने का फायदा मिला। बेसेंट ने कहा, 'यह सफल रहा, 25 प्रतिशत टैरिफ अभी भी लागू है, लेकिन मुझे लग रहा है कि अब इसे वापस लेने की राह बन रही है।'
- भारत पर अभी अमेरिका ने 50 फीसदी टैरिफ लगाया हुआ है। इनमें से 25 प्रतिशत टैरिफ, भारत द्वारा अमेरिकी सामान पर लगाए गए टैरिफ के जवाब में लगाया गया है। वहीं अतिरिक्त 25 प्रतिशत टैरिफ रूस से कच्चा तेल खरीदने के लिए लगाया गया। अमेरिका ने आरोप लगाया था कि भारत रूस से कच्चा तेल खरीदकर रूस-यूक्रेन युद्ध को वित्तपोषित कर रहा है।
- कई विशेषज्ञों का मानना है कि अमेरिका ने भारत पर व्यापार समझौते के लिए दबाव बनाने के लिए ये अतिरिक्त टैरिफ लगाया था।
- हाल ही में भारत में अमेरिकी राजदूत सर्जियो गोर ने कहा था कि भारत और अमेरिका के बीच व्यापार समझौते पर चर्चा चल रही है। अब स्कॉट बेसेंट के बयान से भी अंदाजा लगाया जा रहा है कि दोनों देशों के बीच व्यापार समझौते पर बातचीत आगे बढ़ रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
भारत ने कभी भी अमेरिकी दावे की पुष्टि नहीं की
दावोस में एक बयान में अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने भी पीएम मोदी की तारीफ की। उन्होंने कहा, मेरे मन में प्रधानमंत्री मोदी के लिए बहुत इज्जत है। वे एक शानदार व्यक्ति हैं और मेरे दोस्त हैं। ट्रंप ने कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि दोनों देश व्यापार समझौते पर सहमत हो जाएंगे।
ट्रंप ने बीते साल नवंबर में भी दावा किया था कि भारत ने रूस से कच्चे तेल की खरीद बंद कर दी है। हालांकि भारत ने कभी भी आधिकारिक रूप से इसकी पुष्टि नहीं की है। ट्रंप ने जब अक्तूबर 2025 में दावा किया था कि पीएम मोदी ने उन्हें वादा किया है कि भारत, रूस से कच्चा तेल खरीदना बंद कर देगा, लेकिन भारत ने स्पष्ट किया कि ऐसा कोई वादा नहीं किया गया है।
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get latest World News headlines in Hindi related political news, sports news, Business news all breaking news and live updates. Stay updated with us for all latest Hindi news.
विज्ञापन
विज्ञापन